India Me Online Paise Kaise Kamaye: Best 15+ तरीके 2022 में

1

पैसा कमाना किसे अच्छा नहीं लगता है ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना और अच्छा लगता है पर समय तेजी से बदल रहा है ऐसे में पैसा कमाना या फिर कहें कि ज्यादा पैसा कमाना बहुत मुश्किल होता जा रहा है

पैसे कमाने के लिए आज हर कोई इंटरनेट पर यह सर्च करता है कि इंडिया में Online Paise Kaise Kamaye या फिर ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए इन हिंदी या फिर online paise kaise kamaye in Hindi हैं और पैसे कैसे कमाए घर बैठे इत्यादि?

पैसा इंसान की ज़रूरतों को पूरा करने के लिए जरूरी है और ऐसे में अगर आपको पैसा कमाने का कई सारे स्रोत हो तो आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं ।

India Mein Online Paise Kaise Kamaye: Top 15+ Tarike

वैसे पैसा कमाने का बहुत सरल तरीका है जैसे कि नौकरी से पैसा कमाना बिजनेस से पैसा कमाना इसके अलावा सर्विसेज देकर पैसा कमाना और ऑनलाइन पैसा कमाना । इससे साफ जाहिर होता है कि पैसा कमाने के बहुत सारे तरीके हैं पर यहां पर जो लोग इंटरनेट से ज्यादा नहीं जुड़े हैं उन्हें ऑनलाइन पैसा कमाना कुछ हद तक मजाक और ज्यादा धोखा जैसा लगता है।

पर यह लेख मैं आपको धोखे में रखने के लिए या फिर मजाक करने के लिए नहीं लिख रहा हूं बल्कि सही जानकारी देने के लिए लिख रहा हूं तो इस लेख में मैं आपको यह बताना चाहूंगा की ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है दुनिया में लाखों से इंटरनेट यूजर हैं जो घर बैठे बहुत सारे पैसे कमा रहे हैं ।

इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसा कमाने की जानकारी मिल जाएगी पर इसमें से कुछ सच भी होता है और कुछ झूठ भी पर मैं आपको बताना चाहूंगा की ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है यह बिल्कुल सच है इसके लिए आपको सही और गलत मैं फर्क समझना होगा।

दुनिया में हर इंसान के पास कुछ न कुछ टैलेंट होता है किसी न किसी क्षेत्र में वह एक्सपोर्ट होता है कोई गाने में एक्सपोर्ट होता है कोई पेंटिंग में एक्सपोर्ट होता है कोई टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में एक्सपोर्ट होता है तो कोई फोटोग्राफी में एक्सपोर्ट होता है तो लगभग हर इंसान के अंदर कुछ न कुछ टैलेंट छुपा होता है

तो यह आपको समझ आ गया होगा कि हर इंसान के अंदर कुछ ना कुछ टैलेंट होता है तो बस जरूरी है तो अपने टैलेंट को पहचानने की और अपनी जानकारी को लोगों के साथ शेयर करने की शेयर करने से आप की जानकारी और बढ़ती है क्योंकि आप शेयर करने के लिए उस चीज पर और फोकस करते हैं और दूसरा आप उससे कमा भी सकते हैं अपने बिल्कुल सही पड़ा है अपनी जानकारी को शेयर कर आप उससे पैसे भी कमा सकते हैं

तो इस लेख में मैं आपको बताने जा रहा हूं 15+ तरीके जिनसे आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं यानी कि घर बैठकर आप इंटरनेट से पैसा कमा सकते हैं

Online Paise Kaise Kamaye in Hindi (How to make money online in Hindi)

तो जैसा कि मैंने ऊपर बताया कि हर इंसान को किसी न किसी क्षेत्र में ज्यादा जानकारी होती है तो आपको उसी जानकारी का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसा कमाना है आपको जिस क्षेत्र में ज्यादा जानकारी है जिसमें आपका इंटरेस्ट है उसी चीज को आप उन लोगों के साथ शेयर करना है लोगों को सिखाना है क्योंकि जरूरी नहीं है कि हर इंसान को उस क्षेत्र में उतनी ही जानकारी हो जितनी कि आपको है

तो यह आप साफ-साफ समझ गए होंगे की ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपको अपने टैलेंट का अपने जानकारी का इस्तेमाल करना है और ऑनलाइन पैसा कमाना बिल्कुल सही तरीका है क्योंकि मैं खुद ऑनलाइन पैसा कमा रहा हूं और तभी मैं यह जानकारी आप लोगों के साथ शेयर कर रहा हूं।

चलिए अब आपको बताते हैं वह 15 तरीके जिनसे आप घर बैठे इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं। और आपके सवाल का जवाब भी मिल जायेगा की online paise kaise kamaye, घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए का

ऑनलाइन पैसे कमाने के 15 बेस्ट तरीके (Paise Kaise Kamaye Online)

ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीको को विस्तार से जानेंगे लेकिन इस पहले आपको के जरूर जान लेना चाहिए की ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए आपके पास कोई एक बढ़िया स्किल्स होना चाहिए जिससे आप लोगो का काम कर सके या फिर उन्हें ऐसा चीजे सीखा सके जो उनको नहीं आती है और आपको वो अच्छे से आती है.

तो चलिए जानते है online me paise kaise kamaye के तरीके के बारे में 

अपना खुद का वेबसाइट/ब्लॉग  बनाकर

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने की सोच रहे है तो वेबसाइट एक बहुत ही बहिया विकल्प है . इससे पैसे कमाने के लिए आपको अपने साइट पर अच्छा कंटेंट लिख का पब्लिश करना होता है फिर आपको SEO की मदद से अपने साइट पर ट्रैफिक लाना होता है जब आपके साइट पर ट्रैफिक आने लगता है तो उसपे आप advertisement लगा सकते है. जब भी कोई यूजर जो आपके साइट पर आता है उस advertise पर क्लिक करता है तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है. 

पर वेबसाइट से पैसे कमाने में समय लगता है तो अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग से पैसा कामना चाहते है तो आपको धैर्य रख कर लगातार काम करना होगा अगर आप ऐसा करते है तो आप ब्लॉग वेबसाइट से ऑनलाइन पैसा कमा पाएंगे.

ब्लॉग या वेबसाइट पर एड्स लगाने के लिए के लिए आप अद्सेंसे या मीडिया.नेट का उपयोग कर सकते है.

ब्लॉग कैसे बनाया जाता है जानने के लिए इससे पढ़े  

वर्डप्रेस ब्लॉग (WordPress Blog) कैसे बनाये

एफिलिएट मार्केटिंग

एफिलिएट मार्केटिंग बड़ी बड़ी कोम्पनिओ का मार्केटिंग करने का एक तरीका है . बरी कम्पनिया अपना एक पार्टनर प्रोग्राम चलती है जिससे एफिलिएट प्रोग्राम कहा जाता है 

अगर आपके पास वेबसाइट ब्लॉग या फिर यूट्यूब चैनल है तो आप इनके प्रोग्राम को आसानी से ज्वाइन कर सकते है ज्वाइन करने के बाद आपको अपने ब्लॉग या यूट्यूब चैनल पर इनके प्रोडक्ट्स का लिंक शेयर करना होता है और जब आपके फोल्लोवेर या सब्सक्राइबर उस लिंक पर क्लिक कर किसी प्रोडक्ट को खरीदता है तो प्रोडक्ट के कीमत का कुछ प्रतिशत कंपनी आपको कमीशन के रूप में देती है जो आपकी ऑनलाइन कमाई होती है.

एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में विस्तार में जानने के लिए इससे पढ़े 

Affiliate Marketing क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए

फ्रीलांसिंग

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप इंटेरेट की मदद से घर बैठ कर भी पैसा कमा सकते है. इसके लिए आपके पास कोई एक स्किल्स की जरुरत होती है जैसे डाटा एंट्री, सो , प्रोग्रामिंग, टीचिंग, ग्राफ़िक देसिगिंग, किसी विषय की जानकारी इत्यादि. 

अगर आपके पास कोई स्किल्स तो इंटरनेट पर ऐसे बहुत सरे फ्रीलांसिंग वेबसाइट है जहा से काम ले सकते है और जब आप उससे पूरा कर के देंगे तो उसके बदले आपको पैसे मिलते है .

फ्रीलांसिंग वेबसाइट के नाम कुछ इस प्रकार से है 

  • Freelancing.com
  • UpWork
  • Truelancer
  • Craigslist
  • Topal
  • Guru
  • 99designs
  • Peopleperhour
  • Freelance Writing Gigs
  • Fiverr
  • College Recruiter
  • GetaCoder.com

इत्यादि 

इन साइट्स पर जाकर आपको अपना अकाउंट बनाना होता है और आप काम करने का क्या चार्ज लेते है वो रेट लिखना होता है फिर आप यहाँ से प्रोजेक्ट बिड कर के काम ले सकते है जब उससे पूरा कर के देंगे तो बदले में आपको पैसे मिलते है और आपके कमाई का कुछ प्रतिशत ये वेबसाइट अपना सर्विस चार्ज के रूप में लेती है. 

इस तरीके से आप घर बैठ कर फ्रीलांसिंग कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते है.

यूट्यूब चैनल शुरू करके

अगर आप ऑनलाइन पैसा कामना चाहते है तो आज यूट्यूब भी एक बेहतरीन विकल्प है अगर आप कोई किसी चीज जानकारी है तो उससे से जुड़ी वीडियो बना कर अपलोड कर आप इससे पैसे कमा सकते है. यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए वीडियो आपकी खुद की होनी चाहिए. 

अगर आप लगातार वीडियो बना कर लोगो के साथ अपनी जानकारी शेयर करेंगे तो देख्नेगे कुछ ही समय में आपके पास ढेर सरे सब्सक्राइबर्स होंगे और आप अद्सेंसे के लिए अप्लाई कर अपने चैनल पर मॉनेटीसतिओं लगा सकते है जिससे आपके हर वीडियो पर प्रचार दिखाया जाने लगेगा और उसी के हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे..

YouTube Channel Kaise Banaye

आज के समय लाखो लोग यूट्यूब से अच्छा खाशा कमाई कर रहे है तो अगर आप में भी धैर्य है और लगातार काम करने की क्षमता है तो आप खुद का चैनल शुरू कर उससे पैसा कमा सकते है.

ऑनलाइन ट्यूशन पढ़ा कर

दोस्तों अगर आपके पास किसी विषय की जानकारी है और आप पढ़ने के इक्छुक है तो ऐसे में बहुत सरे ऑनलाइन वेबसाइट है जहा पर आप घंटे के हिसाब से अपना चार्ज कर बच्चो को पढ़ा सकते है और ऑनलाइन कमाई कर सकते है. इन सभी साइट्स पर घंटो के हिसाब से टुटर मिलते है तो आप भी अपने विषय के अनुसार प्रति घंटे का चार्ज सेट कर अच्छा कमाई कर सकते है.

ऑनलाइन पढ़ने के लिए कुछ साइट्स का नाम इस प्रकार से है.

  • Tutor.com
  • Learnpick.com
  • Urbanpro.com 
  • TutorMe
  • Vedantu

इत्यादि 

सर्वे और रिव्यू करके

ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सर्वे और रिव्यु भी एक विकल्प है. ऑनलाइन कई सरे वेबसाइट है जहा पर आप सुरवेरय और रिव्यु कर ऑनलाइन पैसा बना सकते है.

ये साइट सर्वे करने का पैसे देती है 

ऑनलाइन सर्वे करने की वेबसाइट लिस्ट कुछ इस प्रकार से है.

  • IndiaSpeaks 
  • ZippyOpionion
  • Viewfruit India
  • Online Panel NET
  • FeaturePoints
  • ThinkOpinion
  • Swagbucks
  • Panel Station India

इत्यादि 

सोशल मीडिया की मदद से

अगर आपके पास सोशल मीडिया अकाउंट है और उस बहुत सरे फोल्लोवेर्स है तो इसके जरिये भी आप ऑनलाइन इनकम कर सकते है. अगर आपके पास बहुत सरे फोल्लोवेर नहीं तो आप किसी भी सोशल जैसे फेसबुक , इंस्टाग्राम या फिर ट्विटर, यूट्यूब इत्यादि पर अकाउंट बना कर आप के अंदर जो स्किल्स है उससे जुड़ी कंटेंट बना कर रेगुलर अपलोड करेंगे तो अच्छा खासा फोल्लोवेर बढ़ा सकते है. 

अगर आपके पास फोल्लोवेर या सब्सक्राइबर्स है तो आप एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर के या स्पॉंशरशिप यानि की किस कंपनी के प्रोडक्ट को पैसे लेकर प्रमोट कर सकते है इसके साथ ही आप खुद कोई ebook या प्रोडक्ट बेच कर भी ऑनलाइन पैसा कमा सकते है. 

इसके अलावा अगर आप किसी तरह का क्लाइंट सर्विस प्रोवाइड करते है जैसे की कंटेंट राइटिंग या फिर सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन इत्यादि उसके लिए आप यहाँ पर अपने ऑडियंस को ऑफर कर सकते है और उनके क्लाइंट में बदल कर उनके जरिये पैसा कमा सकते है. इससे उनका काम भी हो जायेगा और आपको उस काम के बदले पैसे मिल जायेंगे 

स्पॉन्सरशिप

अगर आपके पास  यूट्यूब चैनल है और उसपे अच्छे खासे ऑडियंस है तो ऐसे में बहुत साडी कंपनी अपने प्रोडक्ट को आपके चैनल पर प्रमोट करने के लिए पैसे देती है. इससे कंपनी के प्रोडक्ट का बैंडिंग हो जाता है और इसलिए वो आपको पैसे देती है.

बहुत सरे यूटूबेर आज स्पॉंशरशिप की मदद से अच्छा खासा कमाई कर रहे है तो अगर आपके पास भी यूट्यूब चैनल है तो ऐसे में आप ही इससे ऑनलाइन इनकम कर सकते है.

क्लाइंट सर्विस

अगर आपके पास ब्लॉग है और आपको प्रोग्रामिंग, SEO, ग्राफिक डिज़ाइन, डिजिटल मार्केटिंग, सोशल मीडिया मार्केटिंग, कंटेंट राइटिंग इत्यादि की नॉलेज है तो आप अपने ब्लॉग पर एक सर्विस का पेज बना कर वह पर आप दिखा सकते है की आप क्या क्या सर्विस प्रोवाइड करते है और उसका क्या कीमत है 

ऐसे में आप अपने ब्लॉग के जरिये आप क्लाइंट ले सकते है और उनका काम कर के आप पैसे बना सकते है. मैं एक वेब डेवलपर हूँ और मैंने कई बार अपने ब्लॉग के जरिये क्लाइंट सर्विस कर के पैसा कमाया हूँ  

अगर आप भी किसी स्किल के मास्टर है तो ऐसे में आप क्लाइंट सर्विस दे कर अच्छा ऑनलाइन इनकम कर सकते है 

इबुक बेचकर

मैंने अपने पहले के ऑनलाइन इनकम से जुड़ी लेख में हमेशा जिक्र किया है की अगर आप को ऑनलाइन पैसा कामना है तो आपके पास कोई अच्छा स्किल्स का होना बहुत जरुरी है.

अगर आप के पास किसी विषय की अच्छी जानकारी है तो आप ebook बना कर उससे अपने ब्लॉग के जरिये या फिर यूट्यूब चैनल या फेसबुक पेज का जरिये अपने ऑडियंस को सेल्ल कर सकते है इससे आप ऑनलाइन इनकम कर सकते है.

डाटा एंट्री

अगर आपके पास कोई एडवांस स्किल्स नहीं है पर आप कंप्यूटर पे थोड़ा तेज टाइप कर लेते है तो ऐसे में डाटा एंट्री का काम ले सकते है और उससे पूरा कर के ऑनलाइन पैसे कमा सकते है.

इंटरनेट पर ऐसे बहुत साडी वेबसाइट मौजूद है जहा से आप डाटा एंट्री का काम ले सकते है. इन सभी साइट पर आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री करने का काम मिल जाता है.

ऑनलाइन डाटा एंट्री करने के लिए विश्वसनीय वेबसाइट के नाम कुछ इस प्रकार से है 

  • Fiverr
  • elance.com
  • freelancerCircle.com 
  • Upwork.com 
  • PeoplePerHour.com 
  • Guru.com
  • WorkNHire.com
  • 2Captcha
  • Toptal

इत्यादि 

अपना खुद का प्रोडक्ट ऑनलाइन बेच कर

ऑनलाइन पैसे कामना चाहते है तो सेलरशिप भी एक बढ़िया विकल्प है अगर आपके पास जायदा टेक्निकल स्किल्स नहीं है पर आप खुद बिज़नेस करना चाहते है तो आप एकमेरे वेबसाइट जैसे की फ्लिपकार्ट या अमेज़न का सेलरशिप ले सकते है.

यहाँ पे आप अपना प्रोडक्ट को अमेज़न या फ्लिपकार्ट पर अपलोड करना होगा उसके बाद जैसे ही आपकी प्रोडक्ट उनके साइट्स बिकती है तो वो मुनाफे का कुछ प्रतिशत चार्ज लेकर बाकि पैसे आपके अकाउंट में देते है 

इस तरीके से बिना कही दुकान का जगह लिए हुए भी आप खुद का ऑनलाइन दुकान चला सकते है इसके लिए बस आपको बाजार से सामन खरीद कर उसकी लिस्टिंग इन सभी साइट्स पर करनी होती है और जब बिक्री होती है तो उससे आप की कमाई होती है और तो और यहाँ पर आप जिस रेट में सामान खरीदते है उससे कीमत बढाकर प्रोडक्ट को ऐड करते है तो आपको अच्छा खाशा मुनाफा भी मिलता है 

तो सेलरशिप के जरिये ऑनलाइन सामान बेचकर भी अच्छा पैसा कमा सकते है

ऑनलाइन फोटो बेचकर

आज के समय में काफी सरे लोगो को फोटो खींचने का शौक रहता है और फोटो खींचना और सोशल मीडिया पे अपलोड करना एक फैशन सा हो गया है. आज के समय में स्मार्टफोन में भी अच्छी क्वालिटी के कैमरा आने लगा है और उससे काफी बढ़िया फोटो आ पाती है 

अगर आप वाकई में फोटो खींचने का शौक रखते है तो ऐसे में आप अपने शौक को पेशे में बदल कर इससे ऑनलाइन कमाई कर सकते है.

इंटरनेट पर कई ऐसी साइट है जहा पर आप अपनी खींचे हुए फोटो को बेच सकते है और ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. 

फोटो बेच कर पैसे कमाने के लिए वेबसाइट का नाम कुछ इस प्रकार से है.

  • Shutter stock.
  • iStock Photo.
  • Smug Mug.
  • Alamy.
  • Photo shelter.
  • Flickr.
  • Fotolia.
  • Dreamstime.

इत्यादि 

फोटो बेच कर पैसे कमा सकते है विस्तृत रूप से जानने के लिए इससे पढ़े 

Online Photo Sell करके पैसे कैसे कमाए

डोमेन रेसेल्लिंग बिज़नेस 

डोमेन रीसेलिंग बहुत ही लाभदायक व्यवसाय है जहाँ हम अधिक लाभ कमा सकते हैं। डोमेन रीसेलर एक तीसरी पार्टी कंपनी है जो डोमेन पंजीकरण सेवाएं प्रदान करती है।

आप न्यूनतम लागत के साथ थोक में डोमेन खरीदते हैं और उन्हें लाभ मार्जिन के साथ बेचते हैं। इस तरीके से आप ऑनलाइन कमाई कर पाते है.

डोमेन रेसेल्लिंग बिज़नेस के लिए वेबसाइट के नाम कुछ इस प्रकार से है.

  • Resellerclub
  • Hosttriples.in
  • DomainRacer

खुद के पाठ्यक्रम बेचे

अगर आप किसी विषय में अधिक रूचि रखते है और आप उससे किसी को आसानी से सीखा सकते है तो आप इससे भी पैसे कमा सकते है. 

आप अपना खुद का अध्य्यन विषयवस्तु(course content) बनाये और उसके बाद कोर्स बेचने वाले साइट पर अपना अकाउंट बनाये और कोर्स को अपलोड कर बेचे

ऑनलाइन कोर्स बेचने के लिए आप इन वेबसाइट पर जा सकते है.

  • Udemy
  • Thinkific 
  • LearnDash
  • Teachable.

तो दोस्तों उम्मीद है की online paise kaise kamaye इस लेख को पढ़ कर आप समझ पाए होंगे. जैसे जैसे Online paise kamane ke naye tarike मैं लागु करूँगा वैसे वैसे आप लोगो के साथ शेयर करता रहूँगा 

आप को जानकारी कैसे लगी कमेंट कर जरूर बताये.अगर कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट करे.

पिछला लेखTwo Factor Authentication Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करे
अगला लेखSarkari Results in Hindi | Sarkari Result Hindi 2022
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

1 COMMENT

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here