YouTube Channel Kaise Banaye

0

आज ऑनलाइन इनकम करने का सबसे अच्छा जरिया में से एक यूट्यूब है

कई सारे लोग यूट्यूब पर फुल टाइम काम करके पैसे कमा रहे हैं तो वहीं पर कई सारे लोग ऐसे भी हैं जिन्हें यह नहीं मालूम यूट्यूब से पैसे कमाया जा सकता है

अगर आपको भी नहीं मालूम है की YouTube Channel Kaise Banaye और यूट्यूब से पैसे कैसे कमाया जाता है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही ज्यादा हेल्पफुल होने वाला है

पोस्ट में आप स्टेप बाय स्टेप जानेंगे की मोबाइल से युटुब चैनल कैसे बनाया जाता है

अब आप को बताते है की यूट्यूब चैनल आप अपने मोबाइल फ़ोन यानि की स्मार्टफोन से कैसे बना सकते है वो भी कुछ ही मिनटों में.

Mobile से YouTube Channel Kaise Banaye

जब आप एंड्राइड फ़ोन खरीदते है और उससे चालु करते है तो उसमे कुछ भी फीचर उपयोग करने से पहले आपको अपना जीमेल अकाउंट यानि की गूगल अकाउंट सेटअप करना होता है.

बिना सेटअप किये हुए आप एंड्राइड फ़ोन के सभी फीचर्स का उपयोग सही से नहीं कर सकते है. उम्मीद करता हु की आपने अपने फ़ोन में गूगल अकाउंट पहले से सेटअप कर रखा है 

Step 1: 

सबसे पहले आपको अपने एंड्राइड फ़ोन में यूट्यूब एप्लीकेशन को ओपन करना है. अगर एप्लीकेशन नहीं तो प्लेस्टोरे से डाउनलोड कर इनस्टॉल कर ले.

Step 2:

अब आप दाहिने तरफ ऊपर कोने पर बने आइकॉन पर क्लिक/टच करे.

Step 3:

अब एक नया स्क्रीन दिखेगा जिसपर तीसरा विकल्प Your channel(योर चैनल) का ऑप्शन दिखेगा उस पर टच करे.

Step 4:

अब फिर से एक नई स्क्रीन ओपन होगा. यहाँ पर आपको पिक्चर और नाम का विकल्प देखने को मिलेगा.

  1. यहाँ से फोटो आइकॉन पर टच कर आप अपने चैनल के लिए फोटो अपडेट कर सकते है.
  2. नाम के सामने जो पेंसिल आइकॉन है उस पर क्लिक कर आप अपने चैनल को जो नाम रखना चाहते है वो लिखे और ऊपर दिए गए सेव बटन पर क्लिक कर सेव कर दे.

Step 5:

चैनल के लिए डिटेल्स अपडेट कर लेने के बाद आपको अब क्रिएट चैनल बटन पर क्लिक करना है. 

जैसे ही आप बटन पर टच करेंगे थोड़ी देर में नए स्क्रीन यानी की चैनल का स्क्रीन ओपन हो जायेगा और वह पर आपको Channel created मैसेज दिख जायेगा.

मुबारक हो, अपने सफलतापूर्वक अपना यूट्यूब चैनल बना लिया है और आप आपने चैनल पर वीडियो बना कर अपलोड कर सकते है.

YouTube चैनल से जुड़े सामान्य सवाल और उनके जवाब 

YouTube चैनल शुरू करने के लिए क्या आवश्यक है?

कंप्यूटर या लैपटॉप
Content रिकॉर्ड करने के लिए स्मार्टफोन या अन्य कैमरा
ट्राइपॉड्
माइक्रोफोन
वीडियो एडिट करने के लिए Editing सॉफ्टवेयर
लाइट

क्या यूट्यूब चैनल बनाना फ्री है?

यूट्यूब चैनल बनाना पूरी तरह से फ्री है। जब आप अपने चैनल के लिए Content बनाना शुरू करते हैं तो वह पर आपको पैसे खर्च करने की जरुरत पर सकती है जैसे की कैमरा या स्मार्टफोन, माइक्रोफोन, लाइट, कंप्यूटर या लैपटॉप, एडिटिंग सॉफ्टवेयर इत्यादि में 

क्या यूट्यूब चैनल बनाना फ्री है?

यूट्यूब चैनल बनाना पूरी तरह से फ्री है। जब आप अपने चैनल के लिए Content बनाना शुरू करते हैं तो वह पर आपको पैसे खर्च करने की जरुरत पर सकती है जैसे की कैमरा या स्मार्टफोन, माइक्रोफोन, लाइट, कंप्यूटर या लैपटॉप, एडिटिंग सॉफ्टवेयर इत्यादि में 

क्या यूट्यूब पर वीडियो पोस्ट करने में पैसे लगता है?

YouTube पर वीडियो अपलोड करना मुफ़्त और आसान है, और आप बिना किसी सीमा के जितने चाहें उतने वीडियो अपलोड कर सकते हैं

YouTube से भुगतान पाने के लिए आपको कितने Subscribers की आवश्यकता है?

YouTube से सीधे पैसा कमाना शुरू करने के लिए, क्रिएटर्स के पास पिछले एक साल में कम से कम 1,000 सब्सक्राइबर और 4,000 देखने का समय होना चाहिए

YouTube शॉर्ट्स कैसे पैसे कमाते हैं?

शॉर्ट्स फंड से भुगतान के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, चैनलों ने पिछले 180 दिनों में कम से कम एक योग्य शॉर्ट अपलोड किया होगा।

अब YouTube का मालिक कौन है?

गूगल

YouTube आपको भुगतान कैसे करता है?

आपकी YouTube आय के भुगतान का प्राथमिक तरीका AdSense के जरिये होता है। ऐडसेंस गूगल का विज्ञापन प्रस्तुत करने वाला एक कार्यक्रम का नाम है

YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika

निष्कर्ष: YouTube Channel Kaise Banaye

इस वीडियो में अपने स्टेप बी स्टेप जाना की स्मार्टफोन से YouTube channel kaise banaye. इस लेख को पढ़ने के बाद आप आसानी से अपना खुद का चैनल बना कर उसका नाम और लोगो बदल पाएंगे. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे. 

अगर इस पोस्ट से ज़ुरा आपका सवाल या सुझाव हो तो आप कमेंट में लिख हमे जरूर बताया हम आपकी मदद करने में ख़ुशी होगी.

पिछला लेखNCC Ka Full Form Kya Hai – Full Form of NCC in Hindi
अगला लेखHostGator India Christmas Sale 2021
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here