YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika

0

वैसे तो ऑनलाइन पैसे कमाने का बहुत सारे विकल्प मौजूद है पर उनमे से कुछ ही विकल्प सबसे अच्छे है इन अच्छे विकल्प में यूट्यूब का नाम सबसे ऊपर आता है जो की बिलकुल सही और अच्छा ऑनलाइन इनकम करने कर जरिया है. पर सवाल ये आता है की YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika क्या है? यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है ?

क्या आप के मन में भी यही सवाल है ? तो परेशां होने की बात नहीं है. 

आज के इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने का तरीका वो भी स्टेप बी स्टेप जिससे आप आसानी समझ पाएंगे.

तो चलिए जानते है यूट्यूब से कमाने कर तरीका क्या है कैसे YouTube से ऑनलाइन इनकम कर सकते है. कैसे YouTube से घर बैठे कमाई कर सकते हैं?

YouTube Se Paise Kamane Ka Tarika in Hindi(Step by Step Guide.)

सबसे पहले रिसर्च करे.

अगर आप यूट्यूब चैनल बनाने की सोचा है तो सबसे पहले ये सोचे की आपका चैनल किस टॉपिक पर होगा. किस तरह का कंटेंट आप अपने चैनल पर अपलोड करेंगे. 

अगर आप बिना सोचे और रिसर्च किये हुए है चैनल बनायेगे तो आप कुछ समय में क्विट कर देंगे और इससे आपको कोई फायदा नहीं होगा. 

इसलिए सबसे पहले रिसर्च करे और अपने इंटरेस्ट के हिसाब से टॉपिक चुने और प्लान बना कर अपना चैनल शुरू करे.

अपने Skill को पहचानें

यूट्यूब पर कंटेंट डालने से पहले आप अपने टैलेंट को पहचानने की कोशिश करे. 

ये तय कर ले की मुझ किस तरह की वीडियो अपलोड करनी है. तय करने के बाद आप आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाये.

 यूट्यूब पर चैनल आप एक ईमेल अकाउंट का उपयोग कर शुरू कर सकते है.

अपना यूट्यूब चैनल बनाये.

आप आपको पता है की आप किस तरह के टॉपिक पर वीडियो बनाने वाले है . आपको किस तरह का कंटेंट शेयर करना है तो उसी के हिसाब आप अपने चैनल का एक नाम सोच ले की क्या रखना है. 

सबसे पहले अपने जीमेल आईडी से यूट्यूब पर लॉगिन करे. 

दायी तरफ सबसे ऊपर अकाउंट का ऑप्शन रहता है उस पर क्लिक करे. 

अब वह पर माय चैनल ऑप्शन पर क्लिक कर अपने चैनल का नाम जो आपने तय किया है वो दे. 

नाम हमेशा यूनिक रखने की कोशिश करे जो पहले से यूट्यूब पर पॉपुलर न हो . इसके साथ ही ऐसे नाम रखे जो बोलने में आसानी हो और सुन कर आसानी से याद हो जाये.

चैनल की सेटिंग्स करे.

अपने चैनल का सही नाम रखे जो आपके टॉपिक से ज़ुरा हो. साथ ही अपने चैनल का डिस्क्रिप्शन लिखे जिससे ऑडियंस को ये पता चल सके आपका चैनल किस बारे में है. 

इसके अलावा अपने चैनल की लिए लोगो और चैनल आर्ट बनाये और उससे अपने चैनल पर अपलोड कर सेट करे जिससे अपने चैनल का डिज़ाइन अच्छा लगेगा.

इसके साथ ही अपने चैनल से जुड़े सभी सोशल मीडिया प्रोफाइल या चैनल का लिंक यूट्यूब पर अपडेट करे जिससे आपके अपने सोशल हैंडल से आपके ऑडियंस आसानी से जुड़ सके.

यूनिक आइडिया पर करें काम

यूट्यूब पर हर दिन लाखो और करोड़ो में वीडियो अपलोड होते है तो अगर आप चाहते है की लोग आपके कंटेंट को देखे आपके वीडियो को पसंद करे तो उसके लिए आपको यूनिक कंटेंट आइडियाज लाना होगा. 

आप यूनिक और क्वालिटी कंटेंट बना कर अपने वीडियोस पर व्यूज ला सकते है और लोग आपके चैनल को पसंद करेंगे. 

साथ ही अपने वीडियो और वीडियो के ऑडियो क्वालिटी को भी अच्छा रखे जिससे ऑडियंस आपके कंटेंट को आसानी से समझ सके क्यूंकि जब आपकी बाते समझ आएगी सभी को तभी आपके कंटेंट को ऑडियंस पसंद करेगी और आपका चैनल ग्रो होगा.

ज्यादा से ज्यादा वीडियो अपलोड करें 

जब आप चैनल शुरू कर लिए और आपको पता चल चूका है की आपको किस तरह का कंटेंट बनाना है तो अब आप जायदा से जायदा बना कर अपलोड करना शुरू करे. 

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल से कमाने की सोचते है तो काम से काम हफ्ते में एक से दो वीडियो अपलोड करते रहे.  

जायदा वीडियो अपलोड और रेगुलर टाइम से अपलोड करने से आपके वीडियो पर व्यूज आने के चांस बढ़ जाते है.  वीडियो बनाते समय कॉपीराइट कंटेंट का उसे करने से आपको बचना है. साथ ही यूट्यूब के टर्म एंड कंडीशन को भी ध्यान में रखते हुए कंटेंट बनाये ताकि आगे कोई समस्या न हो.

व्यूज कैसे लाये ?

अपने चैनल पर वीडियो अपलोड करते समय टाइटल को अच्छा से अच्छा लिखे जो काटच्य हो साथ ही मेटा डिस्क्रिप्शन में अपने कीवर्ड को लिखे जिसके लिए आप चाहते है की आपका वीडियो सर्च करने पर आये और साथ ही टैगिंग सेक्शन में अपने कीवर्ड्स जिन पर आप अपने वीडियो को रैंक करना चाहते है उन्हें लिखे. 

टैग सेक्शन में जायदा से जायदा कीवर्ड्स जो उस टॉपिक से ज़ुरा है उसका इस्तेमाल करे. ऐसा करने से आपके वीडियो का रैंक होने का चांस बढ़ता है और इससे आपके वीडियो पर व्यूज भी अधिक आएंगे.

यूट्यूब से कमाई कैसे होगी ? यूट्यूब से कमाई के लिए क्या है जरूरी?

कुछ समय पहले ही यूट्यूब ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया था. 

पहले यूट्यूब पर कमाई के लिए न्यूनतम 10 हजार व्यूज चाहिए होते थे, लेकिन नई पॉलिसी में ऐसा नहीं है. 

नयी पालिसी के तहत अब पिछले 12 महीनों में आपके चैनल पर वीडियोज कम से कम 4 हजार घंटे तक का प्ले होने चाहिए. इसके अलावा आपके कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर्स होने चाहिए. इन दोनों कंडीशन को पूरा करने के बाद ही आप यूट्यूब के जरिए अपने चैनल से कमाई के योग्य होंगे.

हर वीडियो को मोनेटाइज करें 

यूट्यूब से चैनल मोनेटाइजेशन का अप्रूवल मिलने के बाद आपको अपने हर वीडियो में मॉनेटाइजेशन इनेबल करना होगा. 

एडिट वीडियो ऑप्शन में मोनेटाइजेशन टैब में जाकर इसे इनेबल करे. मोनेटाइजेशन टैब इनेबल होगा, तब ही आपके वीडियो कमाई कर सकेंगे.

बैंक डिटेल्स शेयर करनी होंगी

मोनतीज़ेशन का अप्रूवल मिलने के बाद गूगल एडसेंस की वेबसाइट पर जाएं. यहां अपनी ईमेल आईडी से लॉग इन करें और अपनी बैंक डिटेल, एड्रेस या दूसरी जानकारी अपडेट करें. 

गूगल एक पिन आपके एड्रेस पर भेजता है जो एड्रेस आप देते है. उस पिन को लेकर अद्सेंसे अकाउंट में लॉगिन कर उससे वेरीफाई करना होता है. इससे आपका एड्रेस वेरीफाई हो जाता है.

ऐसा करने के बाद ही गूगल पेमेंट जारी करता है.

यूट्यूब आपको पहली पेमेंट तब ही भेजेगा, जब आप अपने वीडियोज के जरिए कम से कम 100 डॉलर कमा लेंगे जो की अद्सेंसे का मिनिमम पेमेंट थ्रेशहोल्ड है.

जैसे ही आपके अद्सेंसे अकाउंट में 100 डॉलर पुरे हो जाएंगे, गूगल आपको भारतीय करेंसी में 100 डॉलर भेजेगा, जो करीब 7,442.65 रुपए होगा 

मार्केटिंग/स्पॉंशरशिप के जरिए भी कमाई

एक sponsored वीडियो तब होता है जब कोई कंपनी अपेक्षाकृत बड़े Youtuber से संपर्क करती है और उनसे अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए कहती है कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने के लिए यूटूबेर को पैसे देती है. 

यूटूबेर अपनी वीडियो में कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में बात करता है उसके बारे अपने ऑडियंस को जानकारी देता है और इसी के एवज में उससे कंपनी के तरफ से पैसे मिलते है. 

पैसा कितना मिलता है ये इस बात पर निर्भर करता है की चैनल का निचे कौन सा है और साथ ही चैनल की ऑडियंस कितनी है.

यूट्यूब 45:55 के रेशियो में बांटता है प्रॉफिट

यूट्यूब चैनल से जो भी कमाई होती है, उसका 45 फीसदी हिस्सा यूट्यूब अपने पास रखता है और शेष 55 फीसदी आपके पास आएगा. 

यह कमाई आपके चैनल पर विज्ञापन दिखाया जाता है उसके जरिए होती है. 

YouTube Se Paise Kaise Kamaye FAQs

क्या यूट्यूब से पैसे कमाए जा सकता है?

जी हाँ, आप यूट्यूब से पैसे कमा सकते है.

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए पैसे भी लगता है?

नहीं, ये बिलकुल फ्री है.

यूट्यूब पर चैनल बनाने के लिए क्या चाहिए?

यूट्यूब पर चैनल के लिए सिर्फ एक जीमेल अकॉउंट की जरुरत होती है.

Conclusion 

दोस्तों उम्मीद है इस ब्लॉग से आप पूरी तरह से जान गए होंगे की यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने का तरीका क्या है यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए जाते है कैसे आप यूट्यूब चैनल बना कर घर बैठे इंटरनेट की मदद से ऑनलाइन इनकम कर सकते है. 

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले. इस पोस्ट से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव आपके मैं में हो हो तो कमेंट सेक्शन में लिख हमे जरूर बताये.

पिछला लेखGuru Purnima Kya Hai क्यों मनाई जाती है
अगला लेखChhath Puja kya hai छठ पूजा क्यों मनाया जाता है
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here