Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 51 Top Tarike (2022)

0

एक ब्लॉग बनाने के बाद हर ब्लॉगर के लिए सबसे बारे चैलेंज अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाना होता है. आप कितना भी अच्छा क्वालिटी कंटेंट अपने ब्लॉग पब्लिश क्यों न कर ले पर जब तक आपके ब्लॉग पोस्ट पर ट्रैफिक नहीं आएगी तब तक कोई फायदा नहीं है. इसलिए मैं आज आपके साथ शेयर करने जा रहा हूँ Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 51 Top Tarike.

जब आप कंटेंट लिखे और वो कोई भी पढ़े ही न तो फिर क्या फायदा है? है ना.

जब किसी ब्लॉग पर अच्छी ट्रैफिक आती है तभी वो ब्लॉगर उससे रेवेनुए बना पता है और साथ ही उससे द्वारा दी गयी जानकारी से अन्य लोगो को मदद मिलती है.

आज के इस लेख में मैं आपके साथ टॉप तरीके शेयर करने जा रहा हूँ जिन से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है. 

तो अगर आपने भी ब्लॉग बनाया है पर आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं है तो परेशां होने की जरुरत नहीं है आज के लस ब्लॉग पोस्ट में मैं Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 51 Top Tarike बताने जा रहा हूँ जिससे फॉलो कर आप ट्रैफिक ला सकते है.

Blog Ki Traffic Kaise Badhaye 2022 में

Blog par traffic kaise badhaye

ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के तरीके को मैंने अलग अलग केटेगरी में बता है तो सभी केटेगरी को एक एक कर देखें की उसकी मदद से कैसे ट्रैफिक लाया जा सकता है.

सोशल मीडिया के जरिये. 

  1. अपने ब्लॉग के लिए ट्विटर पर अकाउंट बनाये और रेगुलर ब्लॉग पोस्ट को ट्वीट करे.
  2. अपने ब्लॉग के लिए फेसबुक अकाउंट बनाये और उसके प्रोफाइल सेक्शन में अपने ब्लॉग का यूआरएल ऐड करे.
  3. फेसबुक पर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे लिंक के साथ.
  4. अपने ब्लॉग के लिए इंस्टाग्राम पर भी प्रोफाइल बनाये और प्रोफाइल विकल्प में वेबसाइट में अपने ब्लॉग का लिंक अपडेट करे.
  5. फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर अपने नए फोल्लोवेर्स को मैसेज और पोस्ट कर वेलकम करे उनसे जुड़े.
  6. अपने ब्लॉग के लिए पिनटेरेस्ट पर भी बिज़नेस अकाउंट बनाये और अपने ब्लॉग का लिंक ऐड करे.
  7. पिनटेरेस्ट पर अपने ब्लॉग पोस्ट के इमेज को पिन करे और साथ ही पिन के यूआरएल विकल्प में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक भी ऐड करे.
  8. यूट्यूब पर अपने ब्लॉग के लिए चैनल बनाये और वेबसाइट ऑप्शन में अपने ब्लॉग का लिंक अपडेट करे.
  9. अपने ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट को वीडियो के रूप में बनाये यानि की जो जानकारी अपने पोस्ट कंटेंट के रूप में दी है उसी को वीडियो के रूप में रिकॉर्ड यूट्यूब पर अपलोड कर पब्लिश करे. वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक ऐड करना न भूले.
  10. अपने ब्लॉग के लिए लिंक्ड इन पेज बनाये और वेबसाइट विकल्प में अपने ब्लॉग पोस्ट कर लिंक ऐड करे.
  11. लिंकेडीन ग्रुप में अपने ब्लॉग पोस्ट को लिंक के साथ शेयर करे.
  12. अगर आप अन्य किसी भी सोशल साइट्स पर अपने ब्लॉग के लिए पेज बनाते है या बनाये है तो वह पर वेबसाइट विकल्प में अपने ब्लॉग पोस्ट का लिंक जरूर ऐड करे.
  13. व्हाट्सप्प पर अपने अपने ब्लॉग पोस्ट को अपने niche से जुड़े ग्रुप में शेयर करे.
  14. फेसबुक लाइव का उसे कर अपने ब्लॉग पोस्ट और ब्लॉग से रिलेटेड जानकारी ऑडियंस को दे और उनसे जुड़े.
  15. ब्लॉग के कंटेंट को शेयर करने के लायक बढ़िया सा इन्फोग्राफिक्स बनाये.
  16. अपने ब्लॉग को यूट्यूब वीडियोस और चैनल दोनों से लिंक करे.
  17. अपने niche से रिलेटेड फेसबुक ग्रुप ज्वाइन करे और एक्टिव रहे वह पर ऑडियंस को हेल्प कर आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ड्राइव कर सकते है.

मस्सगे बोर्ड या ग्रुप के उपयोग से.

  1. फेसबुक ग्रुप में ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे.
  2. अपना खुद का भी फेसबुक ग्रुप बनाये और उसमे ब्लॉग पोस्ट शेयर करे लिंक के साथ.
  3. अपने niche से जुड़े फ़ोरम्स में ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे.
  4. रेड्डिट पर अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर करे.

अपने ब्लॉग की मदद से

  1. ईमेल लिस्ट बढ़ाये.
  2. अपने ब्लॉग पर गिव अवे चलाये और इसके जरिये विसिटोर्स जो आते है उनका ईमेल कलेक्ट करे .
  3. ब्लॉग पर कोई भी फ्री प्रोडक्ट अपने ऑडियंस को ऑफर करे.
  4. अपने निचे से जुड़े दूसरे अच्छे ब्लॉगर का इंटरव्यू अपने ब्लॉग पर पब्लिश करे साथ ही उस ब्लॉगर को भी लिंक मेल कर जानकारी दे
  5. अपने ब्लॉग पर ईमेल सब्सक्राइबर बॉक्स को एक प्रमुख स्थान पर रखें
  6. अपने ब्लॉग पोस्ट पर सोशल शेयर बटन ऐड करे.
  7. अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से नए ब्लॉग पोस्ट(लेख) प्रकाशित करें (सप्ताह में कम से कम एक बार).
  8. अपने ब्लॉग साइट पर एक मंच(forum) बनाएँ
  9. अपने ब्लॉग पर दूसरे ब्लॉगर का इंटरव्यू पब्लिश करे.
  10. कंपनी और प्रोडक्ट्स कर रिव्यु ब्लॉग पर पब्लिश करे.
  11. अपने ब्लॉग पोस्ट के कंटेंट को रेगुलर बेसिस पर अपडेट करे. 

वेबसाइट के बाहर काम कर ट्रैफिक लाने के तरीके.

  1. अपना खुद का पॉडकास्ट शुरू करे.
  2. अपने निचे के दूसरे ब्लॉग पर कमेंट करे.
  3. आप किसी कंपनी का प्रोडक्ट उसे करे और उन्हें आपका एक्सपीरियंस शेयर करने दे.
  4. अपने कुछ ेबूक ऑडियंस को फ्री में दे.
  5. अपने niche से जुड़े दूसरे ब्लोग्स पर गेस्ट पोस्ट करे.
  6. दूसरे वेबसाइट की मदद से क्रॉस प्रमोशन करे.
  7. अपने कंटेंट को medium पर पब्लिश करे.
  8. दूसरे ब्लॉग के लिए गेस्ट पोस्ट लिखे.
  9. अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट के लिए दूसरे ब्लॉगर को invite करे.

SEO के जरिये 

  1. अपने ब्लॉग का डिज़ाइन SEO फ्रेंडली बनाये.
  2. अपने ब्लॉग के लिए on पेज SEO सेटिंग कम्पलीट करे.
  3. कीवर्ड रिसर्च कर ही ब्लॉग पोस्ट लिखे.
  4. Long tail keywords को टारगेट करे.
  5. ब्लॉग पोस्ट में इंटरनल लिंकिंग जरूर करे.
  6. People also ask वाले सवाल का जवाब अपने ब्लॉग पोस्ट में जरूर ऐड करे.
  7. अपने वेबसाइट को सर्च इंजन में सबमिट करे.
  8. ब्लॉग पोस्ट का क्वालिटी बैकलिंक्स बनाये 
  9. अपने कॉम्पिटिटर्स के ब्लोग्स पर नजर रखे और उससे analyze करे.
  10. अपने ब्लॉग पर एक्सक्लूसिव कंटेंट पब्लिश करे.

ऊपर बताये गए तरीके को फॉलो कर आप अपने ब्लॉग पर आसानी से ट्रैफिक बढ़ा सके सकते है  और नया विसिटोर्स भी ला सकते है. उम्मीद है आपको इस पोस्ट में कुछ नयी ब्लॉग ट्रैफिक से जुड़ी कुछ नयी जानकारी मिल पायी होगी. इस लेख से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरूर बताये.

पिछला लेखPodcast Kya Hai. Kaise Shuru Kare
अगला लेखRdxhd movies download 2022 latest Bollywood movies
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here