Two Factor Authentication Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करे

0

दोस्तों WhatsApp, फेसबुक accounts या फिर Online Payment करते हुए आपने “two Factor Authentication” या “2 step Authentication‘ के बारे में जरूर सुना होगा।

और यदि नहीं सुना है तो आज का यह लेख आपके लिए बेहद उपयोगी होने वाला है। क्योंकि two factor authentication के बारे में जानना सभी इंटरनेट यूजर्स के लिए बेहद जरूरी है!

इसलिए आज हम आपको बेहद सरल एवं स्पष्ट शब्दों में 2 Factor ऑथेंटिकेशन के बारे में बताने जा रहे हैं! दोस्तों यह आपकी ऑनलाइन सुरक्षा में Double Layer का काम करती है, जो आपके ऑनलाइन खाते को धोखाधड़ी, hackers से बचाती है।

जब बात आती है! ऑनलाइन सिक्योरिटी की तो हमें इस Term का नाम अक्सर सुनाई पड़ता है। परंतु इसे हम अक्सर नजरअंदाज करते हैं, जिसके बारे में जानना बेहद महत्वपूर्ण है।

Two Factor Authentication Kya Hai Aur Kaise Istemal Kare

इसी को देखते हुए आज हम  2 step authentication क्या है? Two factor authentication kya hai? इसके क्या-क्या उपयोग एवं फायदे हैं! कैसे काम करता है! और इसका कैसे इस्तेमाल करें। इसकी पूरी जानकारी लेकर आए हैं तो आज के इस महत्वपूर्ण लेख को अंत तक जरूर पढ़ें! आइए दोस्तों बिना देरी किए जानते हैं यह

Two Factor Authentication क्या होता है?

Two फैक्टर ऑथेंटिकेशन एक प्रमाणीकरण विधि है! जिसके जरिए एक उपयोगकर्ता दो या दो से अधिक Evidence (सबूत) से किसी ऑनलाइन अकाउंट को ऑक्सीस कर पाता है

 दोस्तों Two step Authentication को समझने से पूर्व यहाँ one step ऑथेंटिकेशन को समझना आपके लिए जरूरी हो जाता है! One step  authentication को अगर हम उदाहरण की सहायता से समझें तो आमतौर पर यदि आपको अपना फेसबुक अकाउंट access करना है, तो आप Id पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं। और आपका फेसबुक अकाउंट किसी भी डिवाइस में Login हो जाता है।

दोस्तों यह तो हुआ one Step Verification जहां सुरक्षा की केवल single-layer कार्य करती है।

परंतु जब आप Two factor Authentication Enable करते हैं तो आपके फेसबुक अकाउंट में ID, पासवर्ड डालने के बाद भी उस Account के verification के लिए दूसरा पासवर्ड OTP के जरिए आपके पास  पहुँचता है!

आपको वह OTP enter करना पड़ता है! अर्थात दोबारा वह पासवर्ड एंटर करना पड़ता है! इस तरह यहां पर Security की double Layer कार्य करती है।

जिसका पहला फायदा तो यह हुआ कि किसी भी hacker या फिर  फ़्रॉड व्यक्ति को आपके फेसबुक का पासवर्ड पता  चल जाता है, तो भी उसे दोबारा पासवर्ड एंटर करना होगा।

जो की आपको OTP में मिला है।

तो इस तरह उसका आपके Account से Login करना लगभग असंभव हो जाएगा। परंतु इसके लिए आपको उस Account Two Factor Authentication service on करनी होगी।

तो दोस्तों आइए जानते हैं कि यह Two step Authentication कैसे कार्य करता है?

दोस्तों जिस प्रकार Online भुगतान (Payment) करने से पूर्व आपके बैंक अकाउंट से Registered मोबाइल नंबर में एक Confirmation Otp आता है! ठीक उसी तरह Two स्टेप वेरीफिकेशन कार्य करता है।

दोस्तों two step verification की इस प्रक्रिया में जब कोई यूजर आपके किसी भी Online अकाउंट में Id पासवर्ड से Login करता है!  तो दोबारा से उस व्यक्ति की Identity को Confirm करने के लिए आपके मोबाइल पर OTP आता है, और  जब वह व्यक्ति उस OTP को Enter करता है, तभी आप उस Online अकाउंट को एक्सेस कर पाते हैं।

 दोस्तों आइए अब हम जानते हैं कि

टू स्टेप वेरीफिकेशन के क्या फायदे हैं?

●सबसे पहली बात जब आप ऑनलाइन Payment ( नेट बैंकिंग) करते हैं तो यहां पर two स्टेप वेरीफिकेशन आपकी सिक्योरिटी में Double Layer Add कर आपके अकाउंट को सुरक्षित रखता है।

● दोस्तों इसके अलावा अनेक सोशल मीडिया Sites जैसे की फेसबुक, Insta, Whatsapp में भी आप इसका उपयोग कर सकते हैं। जिससे कोई भी Froud या अज्ञात व्यक्ति आपके Account के महत्वपूर्ण Data को एक्सेस नहीं कर पाएगा।

● दोस्तों two Step वेरीफिकेशन के इतने फायदों के बावजूद इसका मुख्य फायदा यह है! कि इसके लिए आपको कोई विशेष खर्चा करने की आवश्यकता नहीं है। आप फ्री में Two स्टेप वेरीफिकेशन को On कर अपने ऑनलाइन अकाउंट को सुरक्षित रख सकते हैं। आज अनेक IT कंपनियों में इसका इस्तेमाल होता है।

 तो यदि हम एक बार Two Step वेरीफिकेशन के नुकसान को देखें तो इसका एक ही नुकसान नजर आता है! कि जब आप फेसबुक पर या फिर किसी Online अकाउंट में Two Factor Authentication के लिए रजिस्टर करते हैं!

 तो यदि वह नंबर कभी आपके पास उपलब्ध नहीं होता या फिर दुर्भाग्यवश खो हो चुका है! तो आप उसमें आये otp  को Enter  किए बगैर अपने अकाउंट को access नहीं कर सकते।,

Two Factor Authentication का इस्तेमाल कैसे करें?

दोस्तों जैसा कि आपने जाना 2 फैक्टर ऑथेंटिकेशन सर्विस को आप किसी भी सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम Account में Enable कर सकते हैं! तो चलिए यहां हम फेसबुक का इस्तेमाल कर जानते हैं कि फेसबुक में कैसे Two Factor ऑथेंटिकेशन कर सकते हैं।

तो दोस्तों सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Facebook वेबसाइट के जरिया अपने फेसबुक अकाउंट को Login कीजिए!

अब आपको यहां पर अपने फेसबुक Account की Settings पर जाना है।

सेटिंग्स पर जाने के बाद आपको यहां पर Security And login  का एक ऑप्शन दिखाई देगा! उस पर क्लिक कीजिए।

तो दोस्तों यहां आप देख सकते हैं की यहाँ आपको अनेक ऑप्शन दिखाई देंगे! और जरा सा पेज को नीचे की Scroll करने पर यहां Two Factor ऑथेंटिकेशन का भी एक ऑपशन दिखाई देगा।

उस पर Tap कर लीजिए। दोस्तों यहां पर आप Get Started का एक बटन दिखाई देगा उस पर Tap करें।

अब यहाँ आपसे दो Method पूछे जाएंगे! तो आप यहां ऑथेंटिकेशन के लिए Text Message ऑप्शन पर Tap  कर दीजिए।

अब आपने जिस मोबाइल नंबर से अपना फेसबुक अकाउंट बनाया था! उस पर एक 6 डिजिट का एक otp आएगा। उस ओटीपी को आपको यहां पर enter करना होगा उसके बाद Next पर क्लिक कीजिए।

तो दोस्तों Security के नजरिए से यहां पर अपना फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड एंटर कीजिए। और नीचे Continue पर Tap कर दीजिए।

तो इतना करते ही आपका Two factor authentication enable हो चुकी है!😊 अब आपके अकाउंट की सिक्योरिटी में Double layer चढ़ चुकी है।

तो दोस्तों हमने तो Two factor authentication Enable कर दिया है! क्या आपने किया? कमेंट में बताना ना भूलें!

WhatsApp 2 Step Verification Enable Kaise Kare

उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

साथ ही जानकारी पसंद आई तो सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर अवश्य करें।

पिछला लेखSearch Engine kya hai सर्च इंजन कैसे काम करता है
अगला लेखIndia Me Online Paise Kaise Kamaye: Best 15+ तरीके 2022 में
FutureTricks
FutureTricks - A Hindi Tech Blog! here you can learn about Ethical Hacking, Social Media Tricks, Tech Hacks, Blogging, Make Money & More…

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here