Search Engine kya hai सर्च इंजन कैसे काम करता है

1

अगर आपने खुद का वेबसाइट या ब्लॉग बनाया हैं तो आपको सर्च इंजन के बारे में जानकारी होनी चाहिए।

SEO सीखना चाहते हैं तो भी आपको search engine के बारे में पुरी जानकारी होनी चाहिए।

Search Engine kya hai सर्च इंजन कैसे काम करता है

आज इस लेख में हम आपको सर्च इंजन के बारे में पुरी जानकारी देने वाले हैं जैसे कि search engine क्या है search engine कैसे काम करता है आप इसे कैसे उपयोग कर सकते हैं कौन सा सर्च इंजन बडीया हैं

इंटरनेट की दुनिया में सर्च इंजन का बहुत बड़ा महत्व है। तो चलिए सर्च इंजन के बारे में पुरी जानकारी लेते हैं.

Search Engine क्या है?

Search Engine एक वेब आधारित उपकरण(tool) है जो इंटरनेट उपयोगकर्ताओं( user) को वर्ल्ड वाइड वेब(WWW) के माध्यम से सामग्री (content) की खोज(search) करने की अनुमति देती है

यूजर कोई कीवर्ड या फ्रेज सर्च इंजन में लिख कर सर्च करता है तो उससे बहुत सारे परिणाम दीखते है जिसमे वेबसाइट लिंक, इमेज, वीडियो और अन्य प्रकार का डाटा होता है.

सर्च इंजन के द्वारा जो कंटेंट यूजर को दिखाया जाता है उससे Search Engine Result Page (SERP) कहते है.

गूगल और याहू प्रसिद्ध सर्च इंजन है जो अभी मुख्या रूप से इंटरनेट यूजर के द्वारा उपयोग किये जाते है.

Search Engine का उपयोग कैसे करते है.

यूज़र अपने कंप्यूटर टैबलेट, मोबाइल  या किसी अन्य डिवाइस पर एक ब्राउज़र के माध्यम से सर्च इंजन का उपयोग कर सकता है. आप किसी भी सर्च इंजन के होम पेज पर जाकर सर्च बॉक्स में कोई कीवर्ड लिख कर आसानी से सर्च कर सकते है. 

यह भी पढ़े:

Search Engine कैसे काम करता है.

प्रत्येक सर्च इंजन अलग अलग अल्गोरिथम का उपयोग कर यूज़र को सर्च का परिणाम दिखती है. सर्च इंजन मुख्या रूप से तीन चरण में काम करती है जो इस प्रकार से है .

Crawling

Indexing 

Ranking

सर्च इंजन हमेशा काम करने के लिए इन तीन बुनियादी चरण को फॉलो करता है. तो चलिए इसके बारे में विस्तार से समझते है .

Crawling

सर्च इंजन का काम हमेशा क्रॉलिंग से शुरू होता है. इस प्रोसेस में साइट्स को स्कैन करता है और उसके सभी पेज और पोस्ट की डिटेल निकलता है जैसे की टाइटल, लिंक , इमेज कीवर्ड इत्यादि 

Indexing

उसके बाद इंडेक्सिंग प्रोसेस होता है जिसमे क्रॉलिंग के दौरान मिले सभी डाटा को व्यवस्थित करके एक बरे से डेटाबेस में रखा जाता है. 

Retrieve and Rank

यह सर्च इंजन का काम करने का आखरी चरण है.

इस चरण में सर्च इंजन यूजर के द्वारा सर्च किये जाने पर उनके क्वेरी के अनुसार उन प्रासंगिक पृष्ठ जो उनकी क्वेरी से मेल खाते हैं उसे परिणाम के रूप में दिखता है. 

सर्च इंजन अपने अल्गोरिथम के अनुसार सर्च के परिणाम को लिस्ट में दिखता है.

सर्च के दौरान परिणाम दिखाने के लिए जो पेज सर्च इंजन सेव किये गए डेटाबेस से चुनता है उसके लिए उनका अपना अलग मापदंड होता है. जो पेज यूजर के सर्च के अनुसार सबसे ज्यादा मेल खता है और महत्वपूर्ण होता है उससे सबसे ऊपर दिखाता है.

क्या सभी सर्च इंजन एक जैसा परिणाम दिखाते है ?

जी नहीं ऐसा जरुरी नहीं है की सभी सर्च इंजन एक जैसे ही परिणाम दिखाए . प्रत्येक सर्च इंजन का अपना अलग अलग अल्गोरिथम होता है जिसे अनुसार वो अपने डेटाबेस से यूजर के क्वेरी के अनुसार सर्च कर परिणाम दिखाते है.

परिणाम अलग अलग बातो पर निर्भर करता है जैसे की यूजर किस जगह से सर्च कर रहे है इससे पहले यूजर ने इस बारे में क्या क्या सर्च किया है इत्यादि 

यानि की हर सर्च इंजन का परिणाम दिखने का आधार अलग अलग है जिसके अनुसार वो ज्यादातर अलग अलग परिणाम दिखाते है.

जब सर्च इंजन में सर्च किया जाता है तो क्या होता है?

जब सर्च इंजन में कोई यूजर अपना क्वेरी लिख कर सर्च करता है तब सर्च इंजन सभी पेज जो इंडेक्स हुए होते है उनमे से क्वेरी से जुड़े महत्वपूर्ण पेज की पहचान करता है और अल्गोरिथम का उपयोग कर परिणामों को एक सेट में प्रासंगिक पृष्ठों को श्रेणीबद्ध करता है 

प्रत्येक सर्च इंजन में सर्च क्वेरी के अनुसार अलग अलग महत्वपूर्ण परिणाम दिखते है 

उदाहरण के लिए अगर आप गूगल में कुछ लिख कर सर्च करते है तो जो रिजल्ट्स सबसे ऊपर आ रहा है जरुरी नहीं की अगर वही कीवर्ड लिख बिंग में सर्च करे तो वही रिजल्ट्स ऊपर आये 

सर्च इंजन जो परिणाम दिखता है वो कई साडी बातो पर निर्भर करता है.

  • आप किस जगह से सर्च कर रहे है 
  • आप कौन सा डिवाइस से सर्च कर रहे है 
  • इस पहले आपने उस टॉपिक से रिलेटेड क्या क्या सर्च किया था 
  • आप सर्च करने के लिए किस भाषा का इस्तेमाल कर रहे है. 

सर्च इंजन किसी पेज को इंडेक्स क्यों नहीं करता है?

सर्च इंजन के द्वारा किसी पेज के इंडेक्स नहीं होने के कई सरे कारन है 

Robots.txt

कई बार डेवलपर साइट्स के पेज का लिंक रोबोट्स.टस्ट फाइल में दे देते है जिससे वो ब्लॉक हो जाता है यानि की गूगलेबोट उससे इंडेक्स नहीं कर पता है.

Sitemap.xml

आप जब अपने साइट के लिए sitemap.xml फाइल नहीं बनाते है या फिर पोस्ट पब्लिश करने के बाद sitemap.xml file ko वेबमास्टर टूल में सबमिट नहीं करते है तो ऐसे में भी सर्च इंजन bot साइट के लिंक ko इंडेक्स नहीं कर पता है 

अगर आपके साइट का लिंक इंडेक्स नहीं हो रहा है तो एक बार sitemap को दुबारा से वेबमास्टर टूल में सबमिट जरूर करे 

Crawl Errors

कई बार सर्च इंजन साइट को क्रॉल नहीं कर पता है जिसकी वजह से साइट के नए पेज के लिंक इंडेक्स नहीं हो पते है.अगर इस तरह की समयसा होती है तो आप वेबमास्टर टूल में जाकर क्रॉल एरर जरूर चेक करे उससे फिक्स करे 

Blocked by .htaccess 

हटकेस एक फाइल होता है जो आपके सर्वर आपके साइट के रुट फोल्डर में रहता है इसका मुख्या काम यूआरएल रूल बनाना होता है और साइट को कॉन्फ़िगरेशन को कण्ट्रोल करना होता है 

कई बार इसमें गलत रूल लगाने की वजह से भी साइट इंडेक्स होना बंद हो जाता है तो इसलिए अगर आप rewrite रूल की जानकारी नहीं तो इस फाइल में बदलाव न करे.

NOINDEX in the Meta Tag

सर्च इंजन बोत को रोकने के लिए मेटा टैग का उपयोग होता है और उसमे नोइन्डेक्स लिखा जाता है . 

<META NAME=”ROBOTS” CONTENT=”NOINDEX, NOFOLLOW”>

अगर इस तरह का मेटा टैग साइट के किसी पेज में लगा होगा तो वो पेज सर्च इंजन के द्वारा नहीं इंडेक्स होगा. अगर आप पेज को इंडेक्स करना चाहते है पेज पर ये टैग न लगा हो ये जरूर चेक करे 

उम्मीद है की Search Engine क्या है और कैसे काम करता है आप समझ गए होंगे. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इससे और लोगो के साथ शेयर जरूर करे.

Search Engine से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरूर बताये .

पिछला लेख9xmovies 2022: Download Bollywood, Hollywood, Tamil Hindi Dubbed Movies In HD
अगला लेखTwo Factor Authentication Kya Hai और इसका इस्तेमाल कैसे करे
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

1 COMMENT

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here