Computer Me Hindi Font Kaise Install Kare

0

हर कंप्यूटर यूजर चाहता है की वो अपने कंप्यूटर लैपटॉप में जब कोई भी एडिटिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करे तो उसमे बढ़िया फॉण्ट इस्तेमाल कर पाए. जब हम माइक्रोसॉफ्ट वर्ड, फोटोशॉप या फिर कोरल ड्रा किसी भी सॉफ्टवेयर को यूज़ करते है तो उसमें हमें फॉण्ट का विकल्प मिलता है जिससे बदलने के बाद लिखावट का स्टाइल बदल जाता है.

Computer Me Hindi Font Kaise Install Kare

काफी सारे इंटरनेट यूजर ये जानना चाहते है की कंप्यूटर में फॉण्ट कैसे इनस्टॉल करते है. आज इस लेख में आप स्टेप बय स्टेप जान पाएंगे की कैसे आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में फॉण्ट इनस्टॉल कर सकते है.

Computer Se Jure Full Form Ki Puri Jankari

कंप्यूटर लैपटॉप में फॉण्ट इनस्टॉल करने के लिए निचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करे.

Step I: सबसे पहले आप अपने कंप्यूटर लैपटॉप में फॉन्ट डाउनलोड करे.

Step II: ज़िप फाइल डाउनलोड होने के बाद -> usse extract kare -> वहां पर आपको .ttf फाइल मिलेगा

Step III: .ttf font file par डबल क्लिक करे  -> अब जब फाइल ओपन होगा तो वह इनस्टॉल करने के लिए बटन दिखेगा.

Step IV: Install बटन पर क्लिक करें

अब आपके कंप्यूटर लैपटॉप में फॉण्ट इनस्टॉल हो चूका है. आप कोई भी सॉफ्टवेयर जिसमे फॉण्ट ऑप्शन होता है उसे ओपन करे वह फॉण्ट विकल्प पर जाये. वहां आपका द्वारा इनस्टॉल किया हुआ फॉण्ट मिल जायेगा और अब इस्तेमाल कर सकते है.

पिछला लेखProgramming Kya Hai
अगला लेखBacklinks Banane Ke Liye 5 Free Backlink Generator Tools
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here