WordPress Blog के लिए Best Hosting: Best Web Hosting India 2022

0

ब्लॉग वेबसाइट बनाते समय सही होस्टिंग का चयन करना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है

कोई ब्लॉग या वेबसाइट कितना अच्छा काम करेगी यह उसके होस्टिंग सर्विस पर भी बहुत हद तक निर्भर करता है पर जब ब्लॉग बनाने की बात आती है तो होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी का चयन करना मुश्किल हो जाता है

क्योंकि आज के समय में बहुत सारी होस्टिंग कंपनियां मौजूद हैं जैसे कि GoDaddy, BigRock, Hostgator, Bluehost a2hosting, Siteground aur namecheap इत्यादि

ऐसे में यह समझ नहीं आता कि कौन सी होस्टिंग खरीदने चाहिए ? Best web hosting india में कौन है.? 

WordPress Blog Ke Liye Best Hosting

तो यहां पर कुछ ऐसे पॉइंट की जानकारी दे रहा हूं कुछ ऐसे कारक(factors) के बारे में बता रहा हूं जिसके बारे में पता करके अगर आप होस्टिंग लेते हैं तो आपको अच्छी होस्टिंग मिल जाएगी और बेस्ट वेब होस्टिंग कंपनी इन इंडिया का चयन कर पाएंगे.

वेब होस्टिंग चुनने से पहले 7 बातों पर ध्यान दें

  • सबसे पहला है आप टाइम – जब भी आपके साइट पर कोई यूजर विजिट करता है तो आपको आपकी साइट उस समय अवेलेबल होना चाहिए ताकि वह जो जानकारी पाना चाहता है वह आपके साइट पर पा सके तो ऐसे में आपको उस होस्टिंग को चुनना चाहिए जिसकी ऑफ टाइम कम से कम 99% हो
  • स्पीड यानी कि लोडिंग टाइम – दूसरा है साइट का स्पीड जब भी कोई भी विजिटर आपकी साइट पर आए तो आपकी साइट फास्ट लोड होनी चाहिए ताकि उससे यूज़र को अच्छा अनुभव महसूस हो और इस स्पीड से सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन मैं भी मदद मिलती है। आपको ऐसी होस्टिंग लेनी चाहिए जिसका रिस्पांस टाइम अच्छा हो यानी कि जब कोई भी स्टार साइट को ओपन करें सर्वर यानी कि होस्टिंग तुरंत रिस्पांस करें और वेबसाइट जल्दी खुल जाए
  • सपोर्ट – आपको ऐसी होस्टिंग कंपनी को चुनना चाहिए जिसका कस्टमर सपोर्ट काफी अच्छा हो ताकि जब कभी भी आपको कोई समस्या हो तो वह आपकी मदद सही समय से कर सकें
  • पहली बार ख़रीद बनाम नवीकरण लागत  अगर नया नया होस्टिंग ख़रीद रहे है तो आपने अलग अलग कंपनी का वेब होस्टिंग प्लान ज़रूर देखा होगा पर ध्यान देने की बात ये है की होस्टिंग का उपयोग जारी रखने के लिए आपको हर साल होस्टिंग कंपनी को पैसे देने होते है. ऐसे में आपको ये ध्यान देना चाहिए की जिस कंपनी का आप वेब होस्टिंग देख रहे है उसका प्लान का रिन्यूअल चार्ज कितना है और उससे दूसरे वेब होस्टिंग प्रोवाइडर से तुलना ज़रूर करे.
    कई बार अच्छी कंपनी का वेब होस्टिंग सस्ते में मिल तो जाती है पर रिन्यूअल के समय चार्ज ज्यादा होने की वजह से परेशानी हो जाती है.
  • समीक्षा और रेटिंग – अगर आप वेब होस्टिंग खरीदने जा रहे तो कंपनी आपको अच्छी लगी है एक बार उसका रेटिंग और रिव्यू इंटरनेट पर ज़रूर चेक करे यानि की जिन लोगो ने उस कंपनी की सर्विस का उपयोग किया है वो उसके बारे में क्या कह रहे है इससे आपको वेब होस्टिंग का सही चयन करने में काफी मदद मिलेगी 
  • मूल्य और पैकेज की तुलना – होस्टिंग प्लान खरीदने से पहले आप अलग अलग कंपनी के वेब होस्टिंग प्लान की तुलना ज़रुर करे ताकि आप नुकसान न हो ज्यादा पैसा न लगे. वेब होस्टिंग कंपनी के पास अलग अलग प्लान होते है और उनकी ख़ासियत और मूल्य भी अलग होते है.पैकेज और मूल्य की तुलना ज़रुर करे.
  • डोमेन – अभी के समय में बहुत साड़ी होस्टिंग कंपनी फ्री में डोमेन दे रही यानि की आपको अलग से डोमेन खरीदने की जरुरत नहीं होती है. होस्टिंग लेने से पहले ज़रूर चेक कर ले की डोमेन फ्री में मिल रहा है क्या अगर है तो फिर अलग अलग से डोमेन नहीं ख़रीदे 

मुझे कुछ मुख्य फैक्टर थे जिन को ध्यान में रखकर अगर आप होस्टिंग खरीदते हैं तो आपको एक अच्छी होस्टिंग मिलेगी

आप किसी भी कंपनी की होस्टिंग को लेते हैं तो जरूरी नहीं है की आपकी साइट हमेशा बहुत फास्ट ओपन होगी क्योंकि फास्ट लोडिंग के लिए बहुत सारे बातों पर निर्भर करता है जैसे कि आपने कौन सा होस्टिंग पैकेज लिया है और उसकी क्या कंफीग्रेशन है इसके अलावा आपके साइट पर एक समय में कितने हैं विजिटर्स आते हैं इसके अलावा आपकी साइट ऑप्टिमाइज है या नहीं।

Best Web Hosting India 2022

तब यहां पर आपको कुछ महत्वपूर्ण और सही होस्टिंग कंपनी की जानकारी दे रहा हूं जिससे अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए होस्टिंग ख़रीद सकते हैं

यहां पर मैं सभी होस्टिंग कंपनी के बारे में नहीं बताने जा रहा हूं मैं उन्हें होस्टिंग कंपनी के बारे में बताऊंगा जिनको मैंने यूज किया है जिनकी सर्विस के बारे में मैं जानता हूं और आपके ब्लॉग वेबसाइट के लिए जो अच्छा होगा

1. A2 Hosting
2. Hostinger
3. HostGator
4. BigRock
5. MilesWeb
6. GoDaddy
7. Kinsta

A2Hosting

अगर आप एक बेहतरीन सर्विस वाली वेब होस्टिंग देख रहे है तो A2 होस्टिंग आपकी जरुरत के लिए बिलकुल सही है. A2होस्टिंग एक बहुत ही पावरफुल होस्टिंग है स्पीड और बढ़िया सर्विस के लिए जनि जाती है.

अगर आप इसका shared hosting का स्विफ्ट प्लान जो की इस कंपनी की सबसे प्रसिद्ध प्लान है खरीदते है तो आपको अन लिमिटेड website, SSD disk space, email accounts , free SSL और unlimited MySql database मिलता है.

अगर आप इसका सबसे महँगा प्लान(TURBO) लेते है तो आप अपने वेबसाइट को २० गुना ज्यादा तेजी से चला सकते है.

इसके साथ ही अगर आपको को किसी और सर्वर से अपने साइट को इस कंपनी के सर्वर पे होस्ट करना है तो ये फ्री में माइग्रेट करते है.

साथ ही Anytime Money Back Guarantee देते है यानि की अगर आपको इनकी सर्विस अच्छी नहीं लग रही है तो आप होस्टिंग प्लान को रद्द कर बचे हुए पैसा वापस ले सकते है.

यह एक बहुत ही अच्छी होस्टिंग कंपनी और इससे मैंने हमेशा सबसे पहले रेकमेंड करता हूँ 

इसका सबसे छोटा प्लान(LITE) Rs.210.45 से शुरू होता है.

A2 hosting plan image

A2hosting ख़रीदे

Hostinger

अगर आप सस्ता में अच्छा वेब होस्टिंग देख रहे है तो hostinger भी एक बेहतर विकल्प है. इसका उप टाइम 99.91% रहता है. यहाँ पर काम बजट में अपना वेबसाइट होस्ट कर सकते है. 

अगर आप इसका पॉपुलर प्लान यानि की प्रीमियम वेब होस्टिंग खरीदते है 100 वेबसाइट को होस्ट कर सकते जो की काफी ज्यादा है इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड बैंडविड्थ मिलता है 

इस प्लान में आपको वर्डप्रेस ऑप्टिमाइज़ सेटिंग मिलती है जिससे आप अपना ब्लॉग १ क्लिक में सेटअप कर सकते है.

अगर आप इसका Business web hosting plan लेते है तो इसमें आपको अनलिमिटेड website, SSD disk space, email accounts, free SSL और unlimited MySql database मिलता है.

इसका सबसे छोटा प्लान(Single Web Hosting) Rs.45 से शुरू होता है.

कल से Hostinger का ब्लैक फ्राइडे सेल शुरू हो रहा है तो ऐसे में अगर आप इससे होस्टिंग खरीदते है तो आपको 78-90% तक की छूट मिल जाएगी 

Hostinger hosting package image

Hostinger होस्टिंग ख़रीदे

Hostgator

Hostgator के नाम से हर एक वेब डेवलपर और ब्लॉगर वाक़िफ़ होगा. होस्टगैटोर अपने क्वालिटी सर्वर, बढ़िया पर्फोमन्स और कस्टमर सपोर्ट के लिए प्रसिद्ध वेब होस्टिंग कंपनी है जिसका नाम पूरी दुनिया में है.

इसका सर्वर लोकेशन में आपको इंडिया और अमेरिका दोनों ही जगह का विकल्प मिलता है.आप हमेशा सर्वर लोकेशन में अमेरिका ही चुने क्योंकि वह का सर्वर की स्पीड और पर्फोमन्स काफी अच्छी होती है.

अगर आप इसका पॉपुलर प्लान यानि की BUSINESS खरीदते है तो इसमें आपको अनलिमिटेड website, SSD disk space, email accounts, Free Dedicated IP, Free Upgrade to Positive SSL, free SSL और unlimited MySQL database मिलता है.

इसका सबसे छोटा प्लान(Single Web Hosting) Rs.159 से शुरू होता है.

इसके बेसिक प्लान में आपको Single Domain, 10 GB Disk Space, 100 GB Transfer, 5 Email Account(s) aur Free SSL Certificate मिलता है.

Unlimited bandwidth aur configuration के लिए आप इसका बिज़नेस प्लान ले सकते है.

Hostgator hosting plan image

Hostgator होस्टिंग ख़रीदे

BigRock

BigRock मुख्य रूप से भारत में ही सर्विस प्रदान करती है. मैंने लगातार इसकी सर्विस 5 साल तक use किया है इसकी सर्विस काफी अच्छी है. अगर किसी इंडियन कंपनी से होस्टिंग खरीदने की सोच रहे है और सर्वर का लोकेशन अमेरिका(US) लेना चाहते है तो एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है. इसमें आप डेबिट कार्ड से आसानी से पेमेंट कर सकते है 

इसमें भी आपको सर्वर लोकेशन चुनने का विकल्प मिलता है 

अगर आप इसका पॉपुलर प्लान यानि की Pro खरीदते है तो इसमें आपको अनलिमिटेड website, SSD disk space, email accounts , free SSL और unlimited MySQL database मिलता है.

इसका सबसे छोटा प्लान(Starter) Rs.149 से शुरू होता है.

इस प्लान को लेने पर आप सिर्फ एक वेबसाइट को होस्ट कर सकते है. इसमें 20GB space, Free SSL certificate aur 5 email accounts मिलता है.

Bigrock Hosting Plan image

BigRock होस्टिंग ख़रीदे

MilesWeb

दोस्तों ये जो वेब होस्टिंग कंपनी है इंडिया की कंपनी है आज अभी ये उतना पॉपुलर नहीं पर इसकी सर्विस और सपोर्ट अच्छी है. अगर सस्ता में बढ़िया सर्विस वाली होस्टिंग लेने की सोच रहे तो MilesWeb एक अच्छा विकल्प है. 

इसका सर्वर लोकेशन में आपको इंडिया और अमेरिका दोनों ही जगह का विकल्प मिलता है. इनकी कस्टमर सपोर्ट टीम काफी अच्छी है जब भी आपको कोई साइट से रिलेटेड समयसा आती है तो पूरा सपोर्ट करते है.

साथ ही कंपनी के सर्वर का उप टाइम 99.95% रहता है.

इसके साथ ही ये 30 दिनों की मनी बैक गारंटी भी देते है यानि की अगर आपको 30 दिन के भीतर अगर आपको सर्विस अच्छी नहीं लगी तो आप अपना पैसा वापस ले सकते है.

इसमें आपको दो अलग अलग टाइप के होस्टिंग प्लान की सुविधा है और आप अपने जरुरत के हिसाब से प्लान चुन कर पैसा बचा सकते है.

Cheap web hosting – यह एक शेयर्ड होस्टिंग प्लान है जिसमे आपको लिमिटेड रिसोर्सेज मिलते है जिसमे आप 1 वेबसाइट होस्ट कर सकते है साथ ही 1GB SSD Disk Space, 10GB Bandwidth, Free SSL Certificate cPanel + Softaculous ,1 MySQL DB’s ,2 Email Accounts मिलते है. 

इसका शुरूआती प्लान Rs 50 से शुरू होता है

Unlimited hosting – छोटे और माध्यम वर्ग के बिज़नेस के लिए ये होस्टिंग प्लान काफी अच्छा है इसमें आपको वेब होस्टिंग प्लान लेने पर फ्री में डोमेन मिलता है.इसका सबसे बढ़िया प्लान टर्बो है जिसमे आपको अनलिमिटेड रिसोर्सेज मिलता है. इस प्लान को लेने पर अनलिमिटेड वेबसाइट होस्ट कर सकते है. इसके साथ ही Free Domain ,Unlimited SSD Disk Space, Unlimited Bandwidth, Free SSL Certificate cPanel + Softaculous Demo ,Unlimited MySQL DB’s और Unlimited Email Accounts मिलता है. टर्बो प्लान आप Rs 285 प्रति महीने पर ले सकते है.

Milesweb Hosting plan image

Milesweb होस्टिंग ख़रीदे

GoDaddy

आज के समय आप सभी GoDaddy का नाम ज़रूर सुने होंगे. GoDaddy डोमेन रजिस्ट्रार के रूप में प्रसिद्ध कम्पनी है इसके साथ ही ये वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी है.इसके साथ ही ये वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी भी है यानि की आप इससे वेब होस्टिंग ख़रीद सकते है. इसकी वेब होस्टिंग सर्विस और सपोर्ट अच्छी है जिससे कभी जरुरत आने पर आप इनसे डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते है.

अगर आप इसका पॉपुलर प्लान यानि की Pro खरीदते है तो इसमें आपको अनलिमिटेड website,2x processing power & memory, SSD disk space, email accounts, free SSL और unlimited MySQL database मिलता है. इस प्लान के लिए आपको प्रति महीने Rs 399.59 देना होता है 

GoDaddy वेब होस्टिंग का शुरूआती प्लान Rs 99 से शुरू होता है 

इसके बेसिक प्लान में आपको 1 वेबसाइट होस्ट करने का विकल्प मिलता है इसके साथ 30 GB storage Unmetered बैंडविड्थ मिलता है.

GoDaddy Web Hosting plan image

GoDaddy होस्टिंग ख़रीदे

Kinsta

Kinsta कंपनी का नाम शायद आपने न सुना हो पर ये एक पॉपुलर कंपनी है. अगर आप एक ऐसे वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी की तलाश में जिस पर साइट होस्ट करने के बाद आपके साइट पर कितना भी ट्रैफिक क्यों न आये वो काफी स्लो या फिर डाउन न हो तो Kinsta आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प है.

जितने भी प्रो ब्लॉगर है जिनके साइट्स पर काफी जायदा ट्रैफिक आता है जायदातर इनमे से Kinsta कंपनी की वेब होस्टिंग सर्वर का उपयोग करते है.

यह एक प्रीमियम वर्डप्रेस होस्टिंग है

Kinsta आपको एक Managed wordpress hosting देता है जिसमे वो वेबसाइट रेडी करने के लिए सभी जरुरत खुद पूरा कर देता है 

Kinsta Web Hosting Plan image

Conclusion

ऊपर मैंने जितने भी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी के बारे में बताया है इन सभी कंपनी की सर्विस और सपोर्ट अच्छी है. अब यहाँ पर हर किसी के प्लान की कीमत अलग अलग और उसमे जो ये रिसोर्स दे रहे है वो भी अलग अलग है. तो निर्भर करता है की आप अपने साइट के लिए कितना पैसा लगाना चाहते है.  

इसके साथ ही मैं बताना चाहूंगा की अगर नया ब्लॉग बनान चाह रहे है तो आप A2Hosting से वेब होस्टिंग ले सकते है वही अगर आप काफी समय से ब्लॉग चला रहे और अगर आपको ट्रैफिक से निपटने के लिए और शानदार परफॉरमेंस वाली वेब होस्टिंग चाहिए तो आप Kinsta का प्लान ले सकते है.

उम्मीद है की बेस्ट वेब होस्टिंग इंडिया में कौन है ये जानकारी आपको मिल पायी होगी. अगर आपको इस जानकारी ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर ज़रूर बताये. अगर आपको जानकारी अच्छी लगी है तो इससे और लोगो के साथ शेयर ज़रूर करे 

पिछला लेखTamilYogi 2022 – Download Latest Tamil, Telugu & Malayalam Movies.
अगला लेखRozDhan App Se Paise Kaise Kamaye
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here