Web Hosting Kya Hai कितने प्रकार की होती है और कहा से ख़रीदे

0

Web Hosting: अगर आप अपना खुद का वेबसाइट बनाना चाहते है तो ऐसे में आपको डोमेन और web hosting जैसी चीजों के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए. हमारी खुद की वेबसाइट या ब्लॉग इंटरनेट की दुनिया में हमारी पहचान बनाने में मदद करती है |

आज इस लेख में मैं आपको बताऊंगा की web hosting kya hai aur Web hosting kitne prakar ke hote hai. 

Web Hosting Kya Hai Kitne Prakar ke Hote hai Aur Kaha Se Kharide.

अक्सर जब कोई नया नया अपना ब्लॉग शुरू करने चाहते है तो उनको web hosting के बारे में अच्छे तरह से जानकारी नहीं होती है जैसे की web hosting क्या है कितने प्रकार के होते है और web hosting कहा से खरीदने चाहिए इत्यादि और ऐसे में वो किसी गलत होस्टिंग सर्विस का चयन कर लेते है जिससे बाद में उन्हें परेशानियों का सामना करना परता है.

सबसे पहले में आपके जानकारी के लिए बता दू की अगर आप अपना खुद का डोमेन ख़रीद लेते है तो भी आपको web hosting ख़रीदना होगा | वैसे आप बिना होस्टिंग के भी अपनी website या ब्लॉग बना सकते है पर ऐसे में आपके ब्लॉग website के फाइल पर आपका पूरा कण्ट्रोल नहीं होता है और ये भविष्य के लिए अच्छा नहीं है खासकर अगर आप प्रोफेशनल ब्लॉगर बनाना चाहते है .

इसलिए अगर web hosting लेते है तो ऐसे में आपके ब्लॉग या website पर आपका खुद पूरा कण्ट्रोल होता है और उससे अपने हिसाब से उसमे समय समय से बदलाव भी कर पाते है. 

Web Hosting क्या है (What is Web Hosting in Hindi)

जब आप इस दुनिया में कोई भी व्यवसाय शुरू करना चाहते है तो आपको अपने उत्पादों को रखने के लिए और उससे बेचने के लिए एक भौतिक स्थान की जरुरत होती है ठीक उसी तरह से website बनाने के लिए भी स्थान की जरुरत होती है 

जब आप अपने website बनाना शुरू करते है तो आपके पास उसकी फाइल और इमेज होती है जो आपके website को रन करती है.  ये फाइल और इमेज में जगह(Size) होती है और रहने के लिए जगह की जरूरत होती है।

अगर आपके पास ऑनलाइन स्पेस (जगह) नहीं होगा तो ऐसे में आपके website की फाइल को सिर्फ आप देख पाएंगे और कोई नहीं देखेगा 

ये जो ऑनलाइन स्पेस यानि की इन्टरनेट पर जगह है ये Web hosting होता है. 

अब आप सोच रहे होंगे की इन्टरनेट पर जगह किस से ख़रीदे तो चलिए आपको आगे ये भी बता रहे है 

होस्टिंग प्रोवाइडर अपने सर्वर पर ऑनलाइन स्पेस देता है जहा पर आप अपनी website के फाइल और इमेज को स्टोर कर रख सकते है और जैसे ही कोई ब्राउज़र में आपके डोमेन नाम को type कर के रिक्वेस्ट भेजता है तो होस्टिंग प्रोवाइडर आपकी वेबसाइट की फाइलों को वितरित(deliver) करके ब्राउज़र में साईट को दिखता है. 

इंटरनेट पर जो स्पेस  (जगह) आप लेंगे उसके लिए आपको होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर कंपनी को पैसे देने होते है और यह ठीक वैसे ही है जैसे आप अपने बिज़नेस के लिए किसी जगह को रेंट (किराये) पर लेते है. 

होस्टिंग कंपनी द्वारा अलग अलग पेमेंट का विकल्प मिलता है जैसे की प्रति तिन महीने, प्रति छे महीने या प्रति साल | आपको जो भी विकल्प अच्छा लगता है उस हिसाब से आप ले सकते है और बार समय पूरा होने पर आपको दुबारा पैसे देने होते है सर्विस को आगे जारी रखने के लिए |

Web Hosting कैसे काम करता है 

वेबसाइट फाइल और इमेज का का समूह होता है जब आप वेबसाइट बनाते हैं तो आपको एक जगह की जरूरत होती है जहां आप उसके फाइल को ऑनलाइन स्टोर करके रख सकें।

और यह जगह पोस्टिंग कंपनी का सर्वर होता है

इस सर्वर पर आपके वेबसाइट का फाइल मीडिया फाइल और डेटाबेस स्टोर होता है ताकि आपका वेबसाइट पूरी तरह से काम कर सके ।

अगर आप अपना एक वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो उसके लिए डोमेन की भी जरूरत होती हैफैजाबाद टो मैन खरीदते हैं तो उसको आपको सर्वर से कनेक्ट करना होता है जोड़ना होता है यानी कि डोमेन को होस्टिंग सर्वर पर पॉइंट करना होता है 

वेब होस्ट कम्पनी है जो अपना सर्विस किराये पर देते हैं जिससे आप अपने वेबसाइट को इन्टरनेट पर होस्ट कर सके।

जब होस्टिंग कंपनी आपके वेबसाइट को होस्ट कर देती है तब कोई भी व्यक्ति ब्राउज़र के एड्रेस बार में डोमेन का नाम लिख कर आसानी से एक्सेस कर पाता है 

जैसे ही यूज़र आपका डोमेन नाम लिखकर ब्राउज़र में एक्सेस करने का कोशिश करता है तो आपका कंप्यूटर उस सर्वर से कनेक्ट होता है जहां पर वेबसाइट होस्ट होती है और उसके बाद ब्राउज़र आपके वेबसाइट के सभी फाइल और इमेजेस को सर्वर से लेता है और ब्राउज़र में लोड विजिटर्स को दिखाता है ।

Web Hosting कितने प्रकार के होते है (Types of Web Hosting in Hindi)

सभी होस्टिंग प्रदान करने वाले कम्पनी के पास अलग अलग सर्विस प्लान उपलब्ध रहता है।

आप अपने जरूरत के हिसाब से प्लान का चयन कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आपके वेबसाइट के लिए किस तरह की होस्टिंग की जरूरत है ।

तो चलिए अब आपको बताते हैं कि होस्टिंग कितने प्रकार के होते हैं ।

Shared Hosting

शेयर्ड होस्टिंग सबसे साधारण होस्टिंग प्लान होता है जो सबसे ज्यादा उसे किया जाता है.  ज्यादा तर ऑनलाइन बिज़नेस करने वाले लोग शेयर्ड होस्टिंग का ही इस्तेमाल करते है 

शेयर्ड के नाम से आपको थोड़ा सा समझ आ रहा होगा चलिए विस्तार में जानते है शेयर्ड होस्टिंग में बहुत सरे ग्राहक को एक बढ़िया सर्वर के स्टोरेज स्पेस को शेयर किया जाता है यानि की उसी सर्वर के स्पेस में लिमिटेड स्पेस अलग अलग ग्राहक को दिया जाता है.

शेयर होस्टिंग के फायदे है जैसे की 

सस्ता  : यह होस्टिंग का सबसे सस्ता प्रकार है इसकी कीमत बाकि के होस्टिंग प्लान से काम होती है क्यूंकि इसमें आपको सर्वर के स्पेस का एक छोटा सा स्पेस(हिस्सा) शेयर किया जाता है |

Dedicated Hosting

अगर आप डेडिकेटेड सर्वर लेते है तो यहाँ पर आपको सर्वर के स्पेस का छोटा सा भाग न मिलकर पूरा सर्वर आपको मिलता है.

डेडिकेटेड होस्टिंग के कुछ फायदे है जो कुछ इस प्रकार है 

  1. Customization and control – डेडिकेटिड होस्टिंग सर्वर में सर्वर के कंफिगरेशन में बदलाव करने का विकल्प यूज़र को मिलता है । युजर अपने जरूरत के मुताबिक दिये विकल्प का उपयोग कर कंफिगरेशन में आसानी से बदलाव कर सकते हैं ।
  1. Unlimited Resources – जैसा कि मैंने पहले बताया है कि इस प्लान में आपको पुरा सर्वर मिलता है । पुरा सर्वर का मतलब है unlimited resources.  युजर को कितना भी स्पेस का ‌जरुरत कयु न हो उनका काम ये प्प्लान पुरा कर करता हैं इस सर्वर प्लान में पुरा स्पेस मिलता है ।

VPS Hosting

VPS का फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट सर्वर होता है . VPS होस्टिंग शेयर्ड होस्टिंग की तुलना में जायदा robust होता है और ज्यादा फीचर भी देता है. 

VPS होस्टिंग प्लान के फायदे

  1. ज्यादा स्पेस और बन्द्विथ मिलता है. 
  2. ज्यादा ट्रैफिक को आसानी से हैंडल कर लेता है.
  3. ये प्लान शेयर्ड की तुलना में ज्यादा अच्छा काम करता है और ज्यादा visitors को एक साथ आसानी से झेल पता है.
  4. डाउनटाइम बिलकुल भी नहीं होता है जिससे आपकी website कभी डाउन नहीं होती है.
  5. VPS में फ्लेक्सिब्लिटी होती है यानि की जब आपके साइट पर ज्यादा ट्रैफिक आने लगता है तो आप आसानी से कॉन्फ़िगरेशन में बदलाव करा सकते है और इससे कोई भी परेशानी भी नहीं होती है.

Cloud Hosting

Cloud होस्टिंग प्लान बाकी सभी प्लान से अलग होता है. इससे भी आप अपने website को चला पते है और ये बहुत ज्यादा अच्छा काम करता है. यह बाकी सभी प्लान की तरह एक सर्वर पर निर्भर होकर काम नहीं करता है बल्कि बहुत सारे सर्वर से चलता है जिसके कारण इसका कभी डाउनटाइम नहीं होता है 

इस प्लान को लेने से website हमेशा अच्छा काम करता है कभी डाउन होने की संभावना भी नहीं होती है.

क्लाउड होस्टिंग के फायदे

  • Performance – Cloud hosting का पर्फॉर्मन्सेद काफी अच्छा होता है क्यूंकि बहुत सरे सर्वर को रिसोर्स के रूप में उपयोग करता है और बहुत सरे सर्वर का उपयोग करने से इसकी स्पीड अच्छी होती है 
  • Scalability – जब भी आपका बिज़नेस बढ़ता है और आपको लगता है की अब आपको जायदा रिसोर्सेज की जरुरत है ऐसे में होस्टिंग सर्विस प्रोवाइडर्स से बात कर आप आसानी से आपके होस्टिंग प्लान को अपग्रेड कर देते है जिससे आपको ज्यादा रिसोर्स मिलने लगता है बस इसके लिए कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने होते है.
  • Disaster recovery – आपका डाटा अलग अलग सर्वर पर होने से यह फायदा होता है की कभी फाइल या डेटाबेस क्रैश होती है या फिर साइट में कोई और प्रॉब्लम आती है तो ऐसे में आसानी से फिर रिकवर हो पता है.
  • Unmetered bandwidth – एक सर्वर के फ़ैल होने से या डाउन होने से साइट के डाउन होने का कोई टेंशन नहीं रहता है और ऐसे परिस्थति में भी अच्छे से काम करते रहता है.

लिनक्स और विंडोज होस्टिंग में क्या अंतर है 

ज्यादातर होस्टिंग सर्विस दो तरह की होस्टिंग प्रदान करती है Linux Hosting और  Windows Hosting.

Linux Hosting:

आज के समाय में ज्यादा वेबसाइट लिनक्स होस्टिंग पर होस्ट की गयी होता है इसका सबसे मुख्य कारण है इसकी कीमत और फ्लेक्सिबिलिटी . लिनक्स होस्टिंग PHP aur MySQL के साथ काम करता है jisse vah WordPress, Joomla, Magento, PHPbb etc सॉफ्टवेयर को सपोर्ट करता है क्यूंकि ये सभी PHP aur MySQLका उपयोग कर बनाये गए हुए है 

Windows Hosting:

विंडोज होस्टिंग सर्वर में ऑपरेटिंग सिस्टम के रूप में विंडोज का इस्तेमाल किया जाता है. यह विंडोज से जुड़े सॉफ्टवेयर और स्क्रिप्ट को सपोर्ट करता है.जैसे की  ASP, .NET and Microsoft SQL server.

Web Hosting खरीदने से पहले ध्यान देने योग्य बाते 

Disk Space & Bandwidth

जब आप वेबसाइट बनाने की सोचते है और उसके लिए होस्टिंग देख रहे है तो आपको डिस्क स्पेस पर ज़रूर ध्यान देना चाहिए | हर कोई चाहता है की उसके वेबसाइट पर दिन प्रतिदिन ज्यादा से ज्यादा विसिटोर्स आये और इसके जरुरत है आपको एक ऐसे हूटिंग की जिसमे ज्यादा डिस्क स्पेस और बैंडविथ हो ताकि वो ट्रैफिक को आसानी से संभल सके.

इसलिए हमेशा चेक करे की आप जो होस्टिंग प्लान लेने जा रहे उसमे कितना स्पेस मिलने वाला है 1GB,2GB ya unlimited और साथ ही बैंडविड्थ भी चेक करे.

Website builder

ज्यादा तर जो होस्टिंग प्रोवाइडर कंपनी होते है वो आपको टूल्स देते है जिसका उपयोग कर यूजर आसानी से अपना वेबसाइट बना सकता है. होस्टिंग खरीदने पर आपको अप्प इंस्टालर की सुविधा मिलती है जिसकी मदद से आप आसानी से वर्डप्रेस और जुमला जैसे प्लेटफार्म अपनी वेबसाइट बना सकते है.

First time Price Vs Renewal cost

होस्टिंग लेने से पहले ये भी ज़रूर जानकारी ले की खरीदने के समय आपको कितना पैसा लगेगा और फिर उसके बाद से हर साल रिन्यूअल के समय कितना पैसा लगेगा | अब आपका जो बजट और प्लान है उसके हिसाब से अलग अलग होस्टिंग सर्विस कंपनी का सर्विस प्लान की तुलना ज़रूर करे जिससे आपको पता हो की हर साल आपको कितने पैसे लगेंगे और अफ़सोस न हो की दूसरी कंपनी से ली होती तो इससे काम ही लगता 

Customer Support

जब आपको वेबसाइट में कभी दिक्कत आती है तो ऐसे में जरूरत होती है होस्टिंग सपोर्ट से बात करने की ताकि वो समस्या को सुलझा सके . अच्छी होस्टिंग कंपनी २४ घंटे और ७ दिन सपोर्ट देती है जिसकी मदद से आप अपने ऑनलाइन बुसिनेस को फिर से हाथों हाथ ठीक कर चालू रख सकते है. 

बहुत साडी होस्टिंग कंपनी ईमेल , लाइव चाट और फ़ोन पर सपोर्ट प्रोवाइड करती है 

इसलिए हॉस्टिनेंग लेने से पहले ये ज़रूर जाने की कंपनी कौन कौन से माध्यम से सपोर्ट देती है और जब कभी आपको अचानक जरुरत होगी तो आपको सपोर्ट मिल पायेगा या नहीं.

Back-up/Security

होस्टिंग लेने से पहले ये भी ज़रूर जाने की आपको होस्टिंग कंपनी आपके साइट की बैकअप रखती है या नहीं | क्योंकि जो अच्छी होस्टिंग कंम्पनी है वो आपके साइट की डेली और पिछले ७ दिन का बैकअप रखती है ताकि जब कभी जरुरत हो तो वो आपके वेबसाइट को फिर रिस्टोर कर सके यानि जैसे था वैसे चालू रख सके . 

बैकअप का मतलब फाइल और डेटाबेस दोनों से होता है अगर डाटा सेण्टर में कुछ दिक्कत आ जाती है या फिर आपकी वेबसाइट हैक हो जाती है तो ऐसे में आपको बैकअप की जरुरत आती है इसलिए बैकअप सर्विस होस्टिंग कंपनी देती है या नहीं ये जरूर जाने 

Uptime

आप ये भी ज़रूर चेक करे की जिस कंपनी का आप होस्टिंग लेने की सोच रहे है उसका अप टाइम क्या है यानि 24 घंटे में कितने देर तक उसकी सर्विस उप रहती है. 

Reviews and Rating

जिस कम्पनी का आप होस्टिंग लेने की सोच रहे है उसका नाम लिख कर इंटरनेट पर सर्च करे और उसके रिव्यु पढ़े यानि की जो लोग उससे उपयोग करते है या कर चुके है उनकी उस होस्टिंग कंम्पनी के सर्विस के प्रति क्या रे है और वो क्या कह रहे है की लेना चाहिए या नहीं.

Price and Package Comparison

दुनिया में बहुत साडी होस्टिंग सर्विस कम्पनिया है जो होस्टिंग प्रदान करती है और आप उनसे होस्टिंग प्लान खरीद सकते है पर खरीदने से पहले अच्छी कंपनियों के बारे में जानने की कोशिश करे | अब अच्छी कंपनी के होस्टिंग प्लान की तुलना करे जैसे की उनकी कीमत, डिस्क स्पेस, बैंडविड्थ , सपोर्ट इत्यादि | 

यही कहूँगा की होस्टिंग खरीदने से पहले अन्य कंपनी के प्लान से ज़रूर तुलना करे . जैसे मान लीजिये की अपने Bluehost कंपनी का शेयर्ड होस्टिंग खरीदने का सोच रहे है तो आप BigRock और A2Hosting और Hostgator जैसे कंपनी का शेयर्ड होस्टिंग प्लान को भी देखे और उससे तुलना करे की कौन बेहतर है.

Domain

बहुत साड़ी होस्टिंग कंपनी प्लान खरीदते समय डोमेन फ्री में देती है तो आप ये भी देख सकते है की आपको फ्री में डोमेन मिल रहा है या नहीं अगर मिलता है तो अलग से डोमेन नहीं ख़रीदे और पैसे बचाये |

cPanel

आज के समय सभी होस्टिंग कंपनी होस्टिंग खरीदने पर होस्टिंग को मैनेज करने के लिए cPanel, प्लेस्क, या WHMदेती है जो आपके होस्टिंग का डैशबोर्ड होता है | इसलिए एक बार इसके बारे में भी जान ले 

Refund Policy

होस्टिंग कंपनी के रिफंड पॉलिसी के बारे में ज़रूर जाने | अगर आप होस्टिंग लेते है और आपको सर्विस अच्छी नहीं लगती है या फिर हमेशा आपकी वेबसाइट डाउन रहती है तो ऐसे में आप ज़रूर चाहेंगे की मैं ऐसी कंपनी का सर्विस न इस्तेमाल करूँ . 

ये जाने की अगर आपको सर्विस अच्छी नहीं लगती है तो पैमेंट करने के कितने दिन के भीतर आप अपना पैसे वापस ले सकते है. 

नोट: अगर आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग को सुरक्षित रखना चाहते है और चाहते है की आपको होस्टिंग की बेहतर सुविधा मिले साथ ही आपका वेबसाइट कभी डाउन न हो तो आप हमेशा पेड वेब होस्टिंग का उपयोग करे.

Web Hosting कहा से ख़रीदे 

सबसे पहले आप अपने लिए होस्टिंग प्रदान करने वाले कम्पनी का चयन करें जिससे आपको होस्टिंग लेना है । 

ऊपर जो मैंने कुछ पॉइंट्स बता ये है जी होस्टिंग खरीदने से पहले आपको किन बातों पर ध्यान चाहिए उन्ही बातों को ध्यान में रखते हुए मैं आपको कुछ बेस्ट होस्टिंग कंपनी के बारे में बताने जा रहा हूँ जिससे मैंने खुद उपयोग किया है और मैं कह सकता हु की इनकी सर्विस बहुत अच्छी है. 

दुनिया में बहुत साडी होस्टिंग सर्विस कम्पनिया है जो होस्टिंग प्रदान करती है और आप उनसे होस्टिंग प्लान खरीद सकते है पर खरीदने से पहले अच्छी कंपनियों के बारे में जानने की कोशिश करे नहीं तो आपका समय और पैसा दोना बर्बाद होगा | 

तो आये जानते है कुछ बढ़िया होस्टिंग कंपनी के बारे में |

BlueHost

जब भी होस्टिंग कंपनी की बात आती है तो Bluehost टॉप पर रहता है. बात खास कर के जब वर्डप्रेस ब्लॉग बनाने की तो ब्लूहोस्ट सबसे बढ़िया होस्टिंग कंपनी मन जाता है .  

लेटेस्ट फीचर और टेक्नोलॉजी के कारण ब्लूहोस्ट आज भी होस्टिंग प्रदान करने वाली सभी कंपनी में टॉप पर बानी हुई है.

सबसे बरी बात है की ब्लूहोस्ट का प्लान सस्ती है और इससे ऑफिशियली वर्डप्रेस के द्वारा रेकमेंड किया गया हुआ है.

Bluehost की विशेषताएं

  • FREE Domain Name for 1st Year
  • FREE SSL Certificate Included
  • Inexpensive hosting
  • Unmetered bandwidth
  • 99.92% uptime and good response time
  • 1-Click WordPress Install
  • 24/7 Support

अभी देखे

SiteGround 

SiteGround भी एक बहुत अच्छी होस्टिंग कंपनी है और ये ब्लॉग टूल्स और पब्लिशिंग प्लेटफॉर्म के द्वारा रेकमेंड किया जाता है. फ़ास्ट काम करने वाली वेब होस्टिंग के रूप में SiteGround को जाना जाता है.

SiteGround  का सपोर्ट भी बहुत प्रोफेशनल है और ये जल्दी सपोर्ट प्रोवाइड करते है. 

SiteGround  कैश टेक्नोलॉजी का उपयोग करते है जिसके कारन वर्डप्रेस साइट बहुत तेजी से काम करती है लोड होती है. इनकी  सपोर्ट टीम कमाल की है और आपसे जुड़ने में एक मिनट से ज्यादा का समय नहीं लगता है।

Siteground की विशेषताएं

  • Free Site builder
  • Free SSL & HTTPS 
  • Free email accounts
  • 24X7 Support
  • Free Coudflare CDN
  • Free Daily Backup
  • SSH
  • 30 day money back
  • Unmetered traffic
  • Unlimited MySQL

अभी देखे

Note: अगर आपके पास क्रेडिट कार्ड नहीं है तो Bluehost aur SiteGround के US प्लान को नहीं खरीद पाएंगे पर आप BigRock ya A2Hosting के US के प्लान को ख़रीद सकते है. A2Hosting काफी अच्छा है मैं अपने 2 साइट के लिए इससे पिछले 5 साल से उपयोग कर रहा हूँ | Hamesha server location me US hi chune.

BigRock

BigRock निजी साइटों या छोटे व्यवसायों के लिए कम लागत में वेब होस्टिंग सेवाएं हैं। इनका होस्टिंग प्लान cPanel कंट्रोल पैनल, एक वेबसाइट बिल्डर और 30-दिन की मनी-बैक गारंटी के साथ आते हैं।

BigRock की विशेषताएं

  • 24/7 customer support available over the phone, chat, and email
  • Specialized packages for WordPress
  • Domain name registration comes with free email account

अभी देखे

A2Hosting

A2hosting कंपनी 2001 में बनी थी . बाकी बरी कंपनी जितना इसका नाम तो नहीं हुआ पर परफॉरमेंस और स्पीड के मामले ये और कंपनी से कम नहीं . 

इनका कस्टमर सपोर्ट बहुत ही अच्छा है और होस्टिंग प्लान भी आपको आपके अनुसार बजट में मिल जाता है. 

इन सब के साथ ये “anytime” मनी बैक गारंटी देते है जिसे की आप जब चाहे आप अपने प्लान के वैधता जितने दिन की बची है उतने दिन का पैसे वापस ले सकते है. 

ये हर ग्राहक के लिए बहुत ही अच्छी सुविधा है की अगर आप सर्विस अच्छी नहीं लग रही तो आप जब चाहे पैसे वापस ले सकते है. 

A2hosting हाई पावर होस्टिंग के लिए जाना जाता है जिसका मतलब बेहतरीन होस्टिंग प्रोवाइड करना है.

A2Hosting की विशेषताएं

  • You’ll get unlimited storage
  • Unlimited databases
  • Free SSL for your blog
  • Free SSD server (10 times faster than normal hosting servers)
  • cPanel to manage everything

अभी देखे

तो दोस्तों उम्मीद है की web hosting क्या है और web hosting कितने प्रकार के होते है ये web hosting कहा से ख़रीदे ये सब कुछ आप जान पाए होंगे.  अगर यह लेख आपको अच्छा लगा तो इससे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर उन्हें भी बताये. अगर आप कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर बताये |

पिछला लेखBest 51+ Good Thoughts in Hindi for Life – अच्छे विचार
अगला लेखVideo Banane Wala Apps
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here