Facebook Friends List Hide Kaise Kare

0

आज के समय में लगभग हर इंटरनेट यूजर के पास फेसबुक अकाउंट रहता ही है. अगर भी फेसबुक यूजर है तो ये आर्टिकल आपको जरूर पढ़ना चाहिए. जब आप फेसबुक पर अकाउंट बनाते है तो आपके जितने फ्रेंड्स बनते है उनकी एक लिस्ट यानि की facebook friends list बन जाती है.

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएँगे की Facebook Friends List Hide Kaise Kare.

वैसे तो ये Facebook friends list सभी को दिखती है क्यूंकि जब आप नया अकाउंट बनाते है तो इसमें कोई प्राइवेसी सेट नहीं रहती है. इसका मतलब ये हुआ कि आपके पूरी फ्रेंड्स लिस्ट कोई भी देख सकता है.

अगर आप सोच रहे होंगे कि मेरी Facebook friends list किसी को क्यों धिकेगी तो आज मैं इस प्रॉब्लम का सलूशन बता रहा हु. जी हा आप अपने Facebook friends list को हाईड कर सकते है और ऐसा करने का फीचर आपके अकाउंट में दिया गया है.

Facebook Friends List को Hide कैंसे करें

यह भी पढ़े:

सोशल मीडिया का यूज़ करना अच्छी बात है लेकिन प्राइवेसी मेंटेन रखना हर कोई चाहता है और रखना भी जरुरी है.दोस्तों आज के इस आर्टिकल में मई आपको स्टेप बय स्टेप बताऊंगा की Facebook friends list को कैसे हाईड करते है.

Steps to follow:

Step 1.

सबसे पहले अपने प्रोफाइल नाम पर क्लिक करे.
Click on profile

Step 2.

Ab Friends tab पर क्लिक करे..

Click on friends

Step 3.

  1. Ab pencil icon पर क्लिक करे..
  2. Edit privacy पर क्लिक करे..
    Click on edit icon

Step 4.

  1. Ab aapko Who can see your friends list ke samne diye option par click karna hai.
  2. Ab aap Only me पर क्लिक करे..
  3. Done button पर क्लिक करे..
Edit Facebook privacy

अब आपका Facebook friends list को सिर्फ आप ही देख पाएंगे और किसी को नहीं दिखेगी. Ab apki friends list हाईड हो चुकी है.

पिछला लेखYouTube चैनल में वेबसाइट लिंक कैसे Add करे
अगला लेखYouTube Channel Subscribe Link Kaise Create Karen
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here