Welcome to HindiBlog4U | HindiBlog4U पर आपका स्वागत है

0

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे नए ब्लॉग पे जिसका नाम है  हिंदी ब्लॉग 4 यू .

मेरे बारे में:

मेरा नाम वर्मन सिंह. मैं बिहार से हूँ. मैंने कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग की पढाई की है. पेशे से मैं एक इंजीनियर हूँ.

मुझे टेक्नोलॉजी से जुड़ी नयी नयी छीजने सीखना और फिर उन चीजों को दूरसे को बताना उनकी मदद करना बहुत अच्छा लगता है और इसलिए मुझे ब्लॉग्गिंग अछा लगता है.

यह मेरी दूसरी ब्लॉग है जिस पर मई टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी हिंदी में लाने वाला हूँ. पहले से मेरा एक ब्लॉग Phpcluster.com है जिस पर मैं प्रोग्रम्मिंग टुटोरिअल्स शेयर करता हूँ.

HindiBlog4u के बारे में (About HindiBlog4U)

HindiBlog4U को 14 अगस्त 2016 को बनाया गया था. यह एक टेक्नोलॉजी ब्लॉग है जिस पर इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी हिंदी में शेयर की जाती है.

इंटरनेट पर हर चीज की जानकारी मौजूद है पर ज्यादा टार जानकारी इंग्लिश में होती है. इस ब्लॉग को बनाने का मेरा ये उद्देश्य है की मै आप सभी के लिए इंटरनेट और टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी हिंदी में ला सकूँ |

अपनी भाषा में लेख पढ़ने और सीखने की बात ही अलग होती है. उम्मीद है कि इससे हिंदी को भी बढ़ावा मिलेगा और
एक नयी पहचान के रूप में देखी जाएगी.

HindiBlog4u पर टेक्नोलॉजी,ब्लॉग्गिंग,सो,वर्डप्रेस, मेक मनी ऑनलाइन, कंप्यूटर इत्यादि से जुड़ी जानकारी शेयर की जाती है.

बहुत सारे ऐसे लोग है जो टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी पाना चाहते है पर इंग्लिश में होने की वजह से उन्हें इसे समझने में काफी परेशानी आती है. Hindiblog4u की यही कोशिष है की ऐसे सभी लोगो की परेशानी दूर करे और सभी जानकारी को अपनी मातृभाषा में ला सके.

Hindiblog4u पर कुछ लिखते समय में मुझे सबसे जायदा ख़ुशी इस बात की होती है की मै हिंदी(अपनी मातृभाषा) को इंटरनेट पर लाकर समान दे रहा हूँ.

Hindiblog4U का उद्देश्य (HindiBlog4U Objective)

1. टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी को हिंदी में लाना.
2. ब्लॉग्गिंग, SEO, वर्डप्रेस और इंटरनेट से पैसे कैसे कमाते है की जानकारी देना.
3. इंटरनेट से जुड़ी सभी जानकारी जो हिंदी में नहीं है उसे लाना
4. हिंदी भाषी लोगो की मदद करना ही Hindiblog4U का सबसे मुख्य उद्देश्य है.

इस ब्लॉग पर निम्न टॉपिक के ऊपर आपको जानकारी मिलेगी ()

इस ब्लॉग पर हम आपको अलग अलग टॉपिक्स के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. टॉपिक्स जो इस ब्लॉग पर हम कवर करने वाले है वो कुछ इस प्रकार से है.

  • ब्लॉगिंग
  • एसईओ
  • टेक्नोलॉजी
  • ऑनलाइन पैसे कमाए
  • वर्डप्रेस
  • बिजनेस
  • शिक्षा
  • त्यौहार

Note : यदि आप भी कुछ शेयर करना चाहते है तो गेस्ट पोस्ट हमें भेज सकते है.

धन्यवाद्

अगला लेखBlog Kya Hai? Blogging क्या है?
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here