Telegram Kya Hai टेलीग्राम कैसे Download करें

0

दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं कि इस इंटरनेट की दुनिया में बहुत सारे मैसेजिंग एप मौजूद है। जिनमें से सबसे ज्यादा फेमस WhatsApp और Facebook मैसेंजर एप है।

WhatsApp और Facebook के अलावा भी बहुत सारे मैसेजिंग एप है। जो काफी मात्रा में इस्तेमाल होता है उनमें से एक ऐप टेलीग्राम भी है। जी हां दोस्तों व्हाट्सएप के जैसे ही टेलीग्राम भी एक मैसेजिंग ऐप है।

WhatsApp और Facebook के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन Telegram Kya Hai यह कुछ लोग ही जानते हैं। जिन लोगों ने अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया है। उन्हें भी इसके बारे में जाने की जरूरत है।

क्योंकि आज इंटरनेट पर बहुत सारे सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट और android app है। जिसकी मदद से हम अपने फैमिली या अपने दोस्तों से जुड़े रह सकते हैं और उनके साथ बातचीत कर सकते हैं।

टेलीग्राम भी एक वैसा ही ऐप है जिसकी सहायता से हम अपने दोस्तों या फैमिली मेंबर से बातचीत कर सकते हैं। इसीलिए इसके बारे में भी हमें जानना चाहिए।

टेलीग्राम मैसेंजर के जो function है वो सभी मैसेंजर एप की तरह ही है लेकिन टेलीग्राम में कुछ विशेष features और ज्यादा safety के लिए ही इसे लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

अगर आपको टेलीग्राम के बारे में जानकारी नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में टेलीग्राम से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी शेयर करने वाले हैं जैसे Telegram Kya Hai और इसका उपयोग कैसे करें? टेलीग्राम के क्या-क्या फीचर्स है? टेलीग्राम कब और किसने बनाया? टेलीग्राम चैनल एवं ग्रुप क्या है। 

दोस्तों हमें उम्मीद है कि आप भी टेलीग्राम का इस्तेमाल करके इसका लाभ उठा सकते हैं। अगर आपको यह आर्टिकल अच्छा लगता है तो आप अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं। तो आइए सबसे पहले जानते हैं कि Telegram kya hai?

Telegram Kya Hai

Telegram Kya Hai (What is Telegram in Hindi)

टेलीग्राम WhatsApp की तरह ही एक सोशल नेटवर्किंग मैसेजिंग एप है। जिस का हिंदी अर्थ “तार का समाचार” होता है। 

Android, iOs, Windows, Windows Phone, macOS और Linux के लिए उपलब्ध है। इन सभी पर टेलीग्राम को डाउनलोड करके आप इस्तेमाल कर सकते हैं और टेलीग्राम एप्लीकेशन का आनंद ले सकते हैं.

टेलीग्राम काफी मात्रा में इस्तेमाल किया भी जाता है इसे 10 करोड़ से अधिक लोग डाउनलोड कर चुके हैं। टेलीग्राम 13 भाषाओं में उपलब्ध है।

ये WhatsApp की तरह ही Easy-to-Use है। क्योंकि टेलीग्राम एक cloud  स्टोरेज आधारित मैसेजिंग ऐप है जो WhatsApp और Facebook messenger की तरफ ही इंटरनेट पर काम करता है।

जिसका अर्थ है कि अपने मोबाइल data या Wi-Fi कनेक्शन होने पर आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और फैमिली मेंबर से फ्री में मैसेज भेज सकते हैं। टेलीग्राम के जरिए आप photos, videos, location, file, contract  या कोई मीडिया फाइल भी भेज सकते हैं।

टेलीग्राम की मुख्य विशेषता यह है कि इसमें आप बाकी मैसेंजर ऐप ( जैसे – WhatsApp और Facebook messenger) की तरह टेलीग्राम users को मैसेज भेजने, कॉलिंग, क्रिएट ग्रुप, और चैनल तथा स्टीकर्स इत्यादि भेज सकते हैं।

इतना ही नहीं टेलीग्राम में कुछ खास फीचर्स दिए हुए हैं जिसके कारण इसे दूसरी ऐप से बेहतर बनाती है। जैसे कि इसमें आप secret chat कर सकते हैं जो आप दोनों के अलावा कोई तीसरा नहीं पढ सकता है तथा इससे आप चैनल बना सकते हैं

दोस्तों जैसा कि हमने आपको पहले बताया है कि टेलीग्राम एक cloud- besed सर्विस है। सर्विस इसका मतलब यह है कि टेलीग्राम एप का डाटा यानी आपके द्वारा भेजे गए या प्राप्त किए गए photos, videos इत्यादि टेलीग्राम sarvar पर save से होता है ना कि आपके डिवाइस में। आप किसी भी डिवाइस से अपने डाटा को access कर सकते हैं।  जबकि WhatsApp में ऐसा नहीं कर सकते।

टेलीग्राम में इन  बेहतरीन फीचर्स के कारण ही इन्हें दूसरे मैसेंजर एप से बेहतर बनाती है।

टेलीग्राम कैसे USE (उपयोग) करें और टेलीग्राम कैसे Download करें 

दोस्तो टेलीग्राम Use करने से पहले आपको टेलीग्राम को अपने डिवाइस में Install करना होगा। अगर आपको मालूम नहीं है की टेलीग्राम कैसे install करते हैं तो आइए हम आपको step-by-step बताते हैं कि टेलीग्राम कैसे Download करते हैं और कैसे Use करते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के app store जैसे- Android का play store को ओपन करें।
  • ओपन करने के बाद search bar में टेलीग्राम लिखकर search करें।
  • Search करते ही टेलीग्राम एप आ जाएगा फिर उसको install पर क्लिक करें।
  • Install हो जाने के बाद टेलीग्राम को open करें।
  • टेलीग्राम open हो जाने के बाद start messaging पर click करें।
  • Start messaging पर click करने के बाद country (India) select कर जिस मोबाइल नंबर से ID बनाना है वह मोबाइल नंबर डालें और उसके बाद right tick पर click करें।
  • उसके बाद आपने जो नंबर लिखा था उस मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा। जिसमें 5 digit का एक verification code होगा।
  • अब उस 5 digit कोड को लिखकर done tick पर क्लिक करें।
  • तो दोस्तों इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर verify हो जाएगा।

  • तथा अब आपको टेलीग्राम अकाउंट setup करने के लिए first name तथा last name type करना होगा।
  • अब आपका सफलतापूर्वक टेलीग्राम अकाउंट बन गया होगा। और अब आप इसका यूज कर सकते हैं।

दोस्तों टेलीग्राम अकाउंट create होने के बाद आप उन टेलीग्राम users को देख सकते हैं तथा उनको message, photos, videos, document भी send कर सकते हैं। टेलीग्राम मैं कुछ खास features भी है कुछ ला जवाब स्टीकर्स भी हैं। जिसे आप अपने दोस्तों, मित्रों के साथ शेयर कर सकते हैं।

टेलीग्राम चैनल क्या है (What is Telegram Channel in Hindi)

टेलीग्राम के लिए टेलीग्राम चैनल का इतना महत्व है कि Users टेलीग्राम चैनल के कारण भी टेलीग्राम को इंस्टॉल करते हैं तथा उसका इस्तेमाल करते हैं।

क्योंकि टेलीग्राम चैनल से सभी Users आसानी से News पढ़ सकते हैं, Anylytics देख सकते हैं, Investing Strategis सीख सकते हैं। और इसके अलावा अच्छे-अच्छे जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा शेयर कर सकते हैं।

आज टेलीग्राम चैनल एक बहुत ही बेहतर जगह बन चुका है किसी भी Particular Topic पर ज्यादा से ज्यादा जानकारी प्राप्त करने का। ज्ञान के मामलों में आज internet, Facebook page, Instagram से भी ज्यादा बेहतर हो गया है।

यदि आप WhatsApp इस्तेमाल करते हो तो शायद आपको WhatsApp Broadcasting feature के बारे में पता होगा। कम शब्दों में अगर Broadcasting feature के इस्तेमाल के बारे में समझे तो ” Broadcasting feature के जरिए हम किसी भी Message को एक बार में सैकड़ों Users को Send कर सकते हैं।

यदि आपको किसी message को 200 WhatsApp contacts को एक साथ भेजना है तो आप New Broadcasting Create कर उन 200 Members को उस list मैं Add कर सकते हैं। तब अब आप उस Message को New Create की गई Broadcasting List में Type कर Send करते हैं तो वह 200 users को एक बार में ही पहुंच जाता है।

लेकिन टेलीग्राम चैनल में Members को Add करने की कोई Limit नहीं होती है। जिससे आप एक बार में सैकड़ों की संख्या में मेंबर्स बना सकते हैं और किसी भी जानकारी को शेयर कर सकते हैं। 

जी हां दोस्तों है ना कमाल का Features. इन विशेष feature के कारण भी Users टेलीग्राम को बहुत पसंद करते हैं और Download करके इसका उपयोग करते हैं।

टेलीग्राम चैनल के प्रकार (Types of Channel in Hindi)

टेलीग्राम चैनल को मुख्य रूप से दो भागों में बाँटा गया है।

  1. Public Channel
  2. Private Channel

Public Channel 

Public Channel उन channel को कहा जाता है जिनकी एक User Name होती है। इन्हें कोई भी व्यक्ति आसानी से उस चैनल को search करके खोज सकता है और Join भी कर सकता है।

Private Channel 

Private Channel कौन Channel को कहा जाता है जो आमतौर पर Public के लिए Open नहीं होती है। 

ये अक्सर Closed Societies होती है। इसलिए इन्हें इंटरनेट पर Search करके खोज पाना नामुमकिन होता है। इसलिए इसे केवल Invite Link या फिर Admin चाहे तभी उन्हें Join कर सकता हैं।

टेलीग्राम चैनल को खास बात यह है कि इसके अंतर्गत आप 1.5 GB  तक का File अपने Members के साथ Share कर सकते हैं।

टेलीग्राम का इतिहास (History of Telegram in Hindi)

दोस्तों अगर हम टेलीग्राम के इतिहास की बात करें तो टेलीग्राम को सबसे पहले Nikolai और Pavel दोनों भाई के द्वारा सन 2013 में टेलीग्राम को Launch किया गया था. 

यदि हम टेलीग्राम के अलग-अलग Platform की बात करें तो टेलीग्राम को iOS के लिए 14 अगस्त 2013 को Android Phone के लिए 20 अगस्त 2013 को Launch किया गया।  लेकिन टेलीग्राम को iOS की अपेक्षा Android User के द्वारा ज्यादा पसंद किया जाता है.

टेलीग्राम की बात की जाए तो इसमें Nikolai Durov ने MTProto Protocol को Create किया है जो Messenger का Basis हैं, वही Panvel ने इस प्रोजेक्ट में financial Support और Infrastructure प्रदान किया। अपनी digital fortress found से जिसमें वही Axel neff के Partner हैं। और जो बाद में उनके Co-founder भी बने। 

टेलीग्राम से क्या फायदा होता है?

  • इसमें आप कई तरह की फाइल भेज सकते हैं, वो भी 1Gb तक की बड़ी फाइल।
  • यह असीमित भंडारण प्रदान करता है और सभी डेटा को क्लाउड में ही संग्रहीत करता है।
  • यह एंड्रॉइड, आईओएस, विंडोज जैसे सभी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।
  • इसमें गुप्त चैट की फीचर प्रस्तुति है, जो एन्क्रिप्शन तकनीकों का उपयोग करती है।
  • इसमें सेल्फ डिस्ट्रक्ट जैसी विशेषताएं मौजूद हैं।
  • यह एक बहुत ही स्थिर और विश्वसनीय संदेशवाहक है
  • यह पूरी तरह से मुफ़्त है, और इसमें विज्ञापन कभी नहीं आएंगे, ऐसा टेलीग्राम बनाने वाली कंपनी का कहना है।

टेलीग्राम से हमें क्या हानि है?

  • टेलीग्राम चैट डिफ़ॉल्ट रूप से एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड नहीं होते हैं
  • एक साथ कई फाइलें डाउनलोड करने की सुविधा नहीं है।
  • वॉयस मैसेज के लिए कोई सुविधा नहीं है।

यह भी पढ़े:

तो दोस्तों हमें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि अब आप Telegram Kya Hai और इसे कैसे यूज करते हैं और इससे जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारी समझ गए होंगे। 

तो दोस्तों इस आर्टिकल से जुड़ी कोई भी सवाल या सुझाव देना है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके ज़रूर बताएं। 

ताकि मैं आप सबके लिए और अच्छे से आर्टिकल लिख सकूँ जिससे आप सभी को लाभ हो। 

आपका कोई सुझाव भी मेरे लिए महत्वपूर्ण है। तो दोस्तों अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं उन्हें भी टेलीग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद कर सकते है.

पिछला लेखAmazon KDP Kya Hai इससे पैसे कैसे कमा सकते है
अगला लेखBharat Ke Sabse Amir Aadmi | Top 15 Richest Men in India 2022
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here