SiteGround एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करे

0

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके मौजूद है पर उनमें से एफिलिएट प्रोग्राम सबसे अच्छा तरीका है जिससे अछि ऑनलाइन इनकम की जा सकती है. पहले के आर्टिकल में आपने पढ़ा एफ्लीएट मार्केटिंग क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए जाते है.

बहुत सारी कंपनी है जो अपना एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है जिससे ज्वाइन कर हम ाचा इनकम कर सकते है. आज इस लेख में सिटेग्राउण्ड एफिलिएट प्रोग्राम के बारे में जानेंगे. सिटेग्राउण्ड एफिलिएट प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करे.

SiteGround Affiliate Program Kaise Join Kare

सिटेग्राउण्ड पर एफिलिएट अकाउंट कैसे बनाये

Step 1: Contact Information

पहले स्टेप में आपको कांटेक्ट डिटेल्स को भरना होता है.

  1. अपने नाम का पहला शब्द लिखे.
  2. अपने नाम का अंतिम शब्द लिखे.
  3. Street address likhe.
  4. अपने देश का नाम चुने.
  5. अब स्टेट का नाम चुने.
  6. अपने शहर का नाम लिखे.
  7. अब आपन क्षेत्र का डाक कोड  लिखे
  8. अपना मोबाइल नंबर / फोन नंबर लिखे
  9. अपना ईमेल एड्रेस लिखें
  10. अपने एफिलिएट अकाउंट का पासवर्ड जो रखना चाहते है वो लिखे.
  11. अब ऊपर जो पासवर्ड लिखा है उससे यहाँ फिर से लिखे.
SiteGround affiliate Contact Information

Step 2. Payout information

  1. Entity type me Individual chune.
  2. Apna tax I’d likhe. Nahi hai to apna date of birth likhe.
  3. पेमेंट रिसीव करने के लिए अपना ईमेल ईद लिखे.
Payout information

Step 3. Affiliate Profile Information

  1. अपने वेबसाइट का लिंक ऐड करे. एक से ज्यादा वेबसाइट भी ऐड कर सकते है. ज्यादा वेबसाइट ऐड करने के लिए ऐड मोरे साइट्स पर क्लिक करे.
  2. एफिलिएट प्रोफाइल विकल्प को चुने.
  3. आप एफिलिएट प्रोडक्ट को कौन से तरीके से प्रमोट करेंगे उस विकल्प को चुने.
  4. अब आप TOS वाले चेकबॉक्स को चेक करे.
  5. अब एक बार पूरा फॉर्म में जो आपने लिखा है उसे चेक करे और सही लगने पर सबमिट बटन पर क्लिक करे.
Affiliate Profile Information

डिटेल्स सबमिट करने के बाद आपकी एफिलिएट प्रोग्राम की रिक्वेस्ट सिटेग्राउण्ड को चली जाती है और वो आपके द्वारा दिते गए जानकरी को रिव्यु कर करते है. सब कुछ सही होने पर आपको सिटेग्राउण्ड की तरफ से कन्फर्म करने के लिए ईमेल आता है.

Affiliate Marketing Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye

अप्प्रोवे होने के बाद आप किसी भी  प्रोडक्ट यानि की एफिलिएट लिंक को अपने ब्लॉग पर ऐड कर विसिटोर्स को रेफेर कर सकते है और ऑनलाइन इनकम कर सकते है.

अगर आप ऑनलाइन इनकम करना चाहते है तो ऐसे में एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा ऑप्शन है और आपको इसे जरूर उसे करना चाहिए. इस जानकारी से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट कर जरुर बताये.

पिछला लेखSwift Code Kya Hai और अपनी बैंक का स्विफ्ट कोड कैसे पता करे [2022]
अगला लेखSEO Keywords: कीवर्ड क्या है. SEO सीखे
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here