Affiliate Links Promote Kaise Kare

1

ऑनलाइन बिज़नेस के दौर में एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे बनाने का सबसे बढ़िया तरीकों में से एक है. दुनिया में ऐसे बहुत सारे ब्लोग्गेर्स है जो एक दिन में एफिलिएट मार्केटिंग से 1000 डॉलर कमा रहे है.

अगर आप भी एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कामना चाहते है और जानना चाहते है की एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे बनाये जाते है तो ये लेख आपके लिए है. इस लेख में हम आपको बताने जा रहे है एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट करने के 8 बेस्ट तरीके जीने से आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकते है.

क्या आप सीखना चाहते है की Affiliate Links Promote Kaise Kare कैसे पैसे कमाते है.

अक्सर नए ब्लॉगर और कंटेंट क्रिएटर को लगता है की एफिलिएट लिंक को शेयर कर हम पैसे कमा लेंगे पर हक़ीक़त में ऐसा नहीं है.

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपके पास सही स्ट्रेटेजी और तकनीक की जानकारी होना बहुत जरूरी है इसके बिना समय और म्हणत दोनों ही बेकार हो जायेगा. 

इसलिए हम आपके साथ एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट कैसे करते है इसके 8 अलग अलग तरीके बता रहे है जो आपको ऑनलाइन इनकम करने में पूरी तरह से हेल्प करेगी.

Affiliate Links Promote Kaise Kare.

Affiliate Links Promote Kaise Kare

Blogging

एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने का सबसे बढ़िया तरीका ब्लॉग का है पर ब्लॉग के जरिये प्रमोट करने के भी अलग अलग तरीके है और यह पर हम सभी तरीको के बारे में जानेंगे.

ब्लॉग के जरिये एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने का मुख्या रूप से ३ तरीके है जिसमे से पहला है ब्लॉग आर्टिकल, दूसरा ब्लॉग रिसोर्स पेज और तीसरा ब्लॉग बैनर और बटन.

Blog Articles

ब्लॉग आर्टिकल्स को अलग अलग तरीके से लिख कर आप एफिलिएट प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते है.

Review Post

आप जिस प्रोडक्ट्स को प्रमोट करना चाहते है उसके बारे में रिव्यू ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है जिसमे आप को उस प्रोडक्ट्स की डिटेल रिव्यू करनी होगी. 

इस तरह के ब्लॉग पोस्ट में आपको प्रोडक्ट्स से जुड़ी सभी जानकारी आपको लिखना होता है ताकि यूजर को प्रोडक्ट्स के फीचर्स, उसेस , बेनिफिट्स से लेकर प्राइस तक सभी जानकारी मिल जाये और यूज़र को अच्छा लगे तो वो ब्लॉग पोस्ट में आपके दिए गए एफिलिएट लिंक पे क्लिक प्रोडक्ट्स को ख़रीदे.

List Post

लिस्ट पोस्ट का फॉमट बाकी ब्लॉग पोस्ट से अलग होता है यहाँ पे आप किसी पर्टिकुलर केटेगरी के ऊपर ब्लॉग पोस्ट लिखते है और उसमे प्रोडक्ट्स की लिस्ट दिखते है साथ उसकी जानकारी भी.

उदाहरण के लिए 

जैसे की अगर आप लिखते है टॉप 5 माइक्रोफोन पॉडकास्ट के लिए तो यहाँ पे आप अपने ब्लॉग पोस्ट में 5 अलग अलग मिक्रोहोने के बारे में लिखेंगे और उसकी पूरी जानकारी देंगे साथ ही सभी प्रोडक्ट्स का एफिलिएट लिंक भी ऐड करे जिससे की कोई यूज़र उस पे क्लिक कर उससे ख़रीद सके. 

How to Guide Post

इस तरह के ब्लॉग पोस्ट में आप अपने यूज़र के प्रॉब्लम को सोल्वे करने का तरीका बताते है यानि की किसी काम को कैसे किया जाता है वो बताते है और साथ उस काम को करने में जो जरुरत का टूल्स या प्रोडक्ट्स है 

उससे आप रेकमेंड करते है अपना एफिलिएट लिंक ऐड कर के जिससे यूज़र वह से ख़रीद सके.

Comparison Posts

इस तरह के ब्लॉग पोस्ट में आप दो या उससे अधिक प्रोडक्ट्स की तुलना करते है साथ ही दोनों के अच्छे और बुरे फीचर्स के बारे में बताते है. ऐसे में आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट की खरीदारी पर आपको कमीशन मिलता है.

Blog Resources Page

एक संसाधन पृष्ठ(resource page) एक संदर्भ पृष्ठ(reference page) है जिसे आपके पाठक(reader) यह जानने के लिए उपयोग कर सकते हैं कि आप अपने blog niche में कौन से उपकरण(tools) का उपयोग करते हैं

इससे ये भी पता चलता है की कौन से सॉफ्टवेयर और टूल को अब सबसे जायदा रेकमेंड करते है. आप अपने ब्लॉग पर अक्सर किस तरह के प्रोडक्ट्स अपने रीडर्स को रेकमेंड करते है उसका आसानी से यहाँ एक्सेस मिल जाता है और आपके पाठक उससे जान पते है और खरीद पाते है.

Banners and buttons on Blog

आपने अक्सर ब्लॉग पर विजिट करते समय देखा होगा की ब्लॉग के साइड में बैनर या लिंक्स दिए होते है दरसल में ये बैनर एफिलिएट प्रोडक्ट्स के होते है. ब्लॉगर एफिलिएट प्रोडक्ट्स के बैनर या लिंक्स को साइडबार में शो करते है जिससे की रीडर का ध्यान जल्दी से उस पे जाये. ये भी एक एफिलिएट लिंक को प्रमोट करने आसान और बढ़िया तरीका है.

Email list

अगर आप एक ब्लॉगर है तो आप इस बात को शायद जानते होंगे की ईमेल लिस्ट कम्युनिटी बनाने का एक बहुत ही उम्दा तरीका है. क्योंकि ये सब्सक्राइबर आपका एक सर्किल है. 

ये लोग अपने इन बॉक्स में आपके मेल को पाना चाहते है क्यूंकि ये लोग आप पे विश्वास करते है. आप रिव्यू ब्लॉग पोस्ट, ऑफर एंड डील्स रिलेटेड कंटेंट जब भी लिखे अपने सब्सक्राइबर को मेल करे ताकि 

वो टूल्स के बारे में जान सके और आपके एफिलिएट लिंक्स से प्रोडक्ट को खरीद सके.

Videos

अगर आप कैमरा के सामने बोलने से नहीं शरमाते है और आप बोल सकते है तो वीडियो कंटेंट भी एक बढ़िया तरीका है एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट करने का.

अगर आप कैमरा के सामने बोलने से नहीं शरमाते है और आप बोल सकते है तो वीडियो कंटेंट भी एक बढ़िया तरीका है एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट करने का. आप टुटोरिअल वीडियो बना सकते है और उसमे उस प्रोडक्ट का उसे दिखा सकते है. या फिर आप प्रोडक्ट्स को दिखा सकते है की वो कैसे काम करते है या फिर कैसे उससे उसे करना चाहिए और ऐसे में आप वीडियो के डिस्क्रिप्शन में अपने एफिलिएट लिंक दे.

वीडियो का उपयोग करने से आपको अधिक एक्सपोज़र मिल सकता है और अपने ग्राहकों को उनकी ज़रूरत की जानकारी प्रदान कर सकते हैं

Podcast

क्या आप जानते है की ज़्यादातर अच्छे ब्लोग्गेर्स अपने पॉडकास्ट से एफिलिएट मार्केटिंग के जरिये अधिकांश ऑनलाइन इनकम करते है.

यदि आप अपने स्वयं के पॉडकास्ट की मेजबानी करते हैं तो उन उत्पादों और उपकरणों का सुझाव दें, जिनका आप पहले से ही उपयोग करते हैं।

प्रोडक्ट जो आप उपयोग करते है उनके बारे में भी डिटेल में बता कर उससे प्रमोट करते सकते है.

Social Media

अपने प्रोडक्ट्स को  बढ़ावा देने के लिए, आपको सोशल मीडिया के जानकारी होने की आवश्यकता है 

प्रोडक्ट्स के बारे में पोस्ट या ब्लॉग लिखना और उन्हें सोशल मीडिया पर साझा करना आपकी सेवाओं को बढ़ावा देने के सभी प्रभावी तरीके हैं

आप इसके लिए account, पेज या समूह(social media group) भी बना सकते हैं

Within your own products

अगर आप के पास खुद का प्रोडक्ट्स है जैसे की ebooks या फिर वीडियो कोर्स तो ऐसे में आप अपने प्रोडक्ट्स के अंदर जहा भी जरुरत हो वह पर उसेफुल प्रोडक्ट्स को नाम उपयोग करे और साथ में एफिलिएट लिंक्स जरूर ऐड करे ताकि आपके यूज़र उससे ख़रीद सके.

Pay-Per-Click (PPC) advertising

पीपीसी का अर्थ है पे-पर-क्लिक

यह एक इंटरनेट मार्केटिंग का मॉडल जिसमें विज्ञापनकर्ता अपने विज्ञापनों में से किसी एक पर क्लिक करने पर हर बार शुल्क का भुगतान करता है.

हम विज्ञापनों के बारे में बात किए बिना एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में बात नहीं कर सकते क्योंकि आज के समय में जायदातर डिजिटल मार्केटर और इंटरनेट मार्केटर इसकी मदद से अपने एफिलिएट प्रॉडक्ट्स को प्रमोट कर रहे है खासकर फेसबुक एड्स की मदद से.

अगर आपको PPC चलाने आती है तो ऐसे में आप अपने ब्लॉग पोस्ट पर डायरेक्टली विसिटोर्स ला सकते है कर ज्यादा से ज्यादा सेल्स निकल सकते है.

Affiliate Marketing Kya Hai Aur Isse Paise Kaise Kamaye

निष्कर्ष(Conclusion)

अब आप जान गए है की एफिलिएट लिंक्स या ाफ़िलिटे प्रोडक्ट्स को कैसे प्रमोट किया जाता है. एफिलिएट प्रोडक्ट्स को प्रमोट करने का अलग अलग तरीका क्या है ये आपको मालूम हो गया है.

आप बताये गए तरीके को फॉलो करे और इस लेख से ज़रा कोई भी सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में हमें ज़रूर बताये.

पिछला लेखSubdomain Kya Hai और कैसे बनाए
अगला लेखPodcast Kya Hai. Kaise Shuru Kare
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

1 COMMENT

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here