Computer Kya Hai Iske Prakar Aur Visheshtay

2

हेल्लो दोस्तो आज हम बात करेंगे, कंप्यूटर के बारे में,  कंप्यूटर क्या होता है, इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है, इस से क्या फायदा है । आज हम अपने लेख में इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

आज के युग मे बिना कंप्यूटर के जानकारी के बारे में जिन व्यर्थ है, यानी बोला जाए तो टेक्नोलॉजी के अनुसार कंप्यूटर के बारे में जानकारी रखना आज के युग मे बहुत ही जरूरी है। Computer kya hai और कैसे काम करता है और इसके बारे में जानकारी रखना आज के समय में बहुत आवश्यक है

आज कल छोटे से छोटे बच्चे भी किसी कार्य को करने के लिए कंप्यूटर का महत्व देते है, पर आज भी ऐसे व्यक्ति है जिसको कंप्यूटर के बारे में जानकारी नही होता है

तो चलिय आज हम अपने लेख में कम्प्यूटर क्या है इसके प्रकार को विस्तार से जानते है इसके फायदे और इसका उपयोग।

कम्प्यूटर क्या है (What is Computer in Hindi)?

कंप्यूटर – कंप्यूटर के बारे में जानने के लिए मुझे सबसे पहले ये जान ना होगा ये होता है, इस से क्या फायदा है, और इसका उपयोग क्यों और कैसे किया जाता है।

कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो user द्वारा इनपुट किये गया data में प्रक्रिया करके सूचनाओं को रिजल्ट के रूप में प्रदान करती है।

अर्थात साफ शब्दों में बोला जाए तो कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक मशीन है, जो यूजर द्वारा दिय गया निर्देशो का पालन करती है। इसमें डेटा को स्टोर, पुन प्राप्त, तथा प्रोसेस जैसा बहुत से कार्य करने की क्षमता होती है।

साफ शब्दों में जाना जाए तो कंप्यूटर शब्द, लैटिन के शब्द computare से लिया गया है, इसका अर्थ है कि कैलकुलेशन या गणना करना।

कम्प्यूटर की परिभाषा (Computer Definition in Hindi)

कंप्यूटर एक ऐसा मशीन है जो कुछ तय निर्देशो के अनुसार कार्य को सम्पादित करता है। यह एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है, जिसे जानकारी के अनुसार काम करने के लिए उपयोग किया जाता है, साफ शब्दों में बोले तो गणना या कैलकुलेशन करना।

कंप्यूटर का मुख्य तौर से 3 काम होता है, पहला data को लेना जिसे इनपुट कहते है, दूसरा उस data को प्रोसेसिंग करना, और तीसरा काम उस data के प्रोसेसिंग को दिखाना जिसे output बोला जाता है।

कंप्यूटर को हम एक ऐसा एडवांस इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस कह सकते हैं, जो कि raw डाटा को इनपुट के तौर में यूजर से लेता है, फिर उस data को प्रोग्राम (set of instructions) के द्वारा प्रॉसेस करता है, और आखिरी के परिणाम को आउटपुट के रूप में प्रकाशित करता है। ये दोनों न्यूमेरिकल और non न्यूमेरिकल (arithmetic aur logical) calculation को process करता है।

कंप्यूटर का फुल फॉर्म क्या है? (Computer Full Form in Hindi)

साफ शब्दों में बोले तो कंप्यूटर का कोई तकनीकी रूप से फुल फ्रॉम नही होता, फिर भी कंप्यूटर का एक काल्पनिक फुल फ्रॉम होता है।

Computer Ka Full Form :-

C – Commonly

O – Operated

M – Machine

P – Particularly

U – Used for

T – Technical and

E – Educational

R – Research

अगर इसे हिंदी में ट्रांसलेट करे तो, आम ऑपरेटिंग मशीन विशेष रूप से व्यपार, शिक्षा और अनुसंधान के लिये, उपयोग की जाती है।

कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer)

आज तक इस बात को सही से प्रमाणित नही किया गया कि कब से कंप्यूटर का डेवलोपमेन्ट शुरू किया गया। लेकिन ऑफिसियली कंप्यूटर की डेवलपमेंट को generation के अनुसार बहुत हो क्लासीफाइड 5 तरीको से अभी तक किया गया है।

1. Computer की पहली पीढ़ी (First Generation) (1940-1956) “”Vacuum Tubes””

सबसे पहले कंप्यूटर के generation vacuum tubes को circuitry और magnetic drum को मेमोरी के लिए इस्तेमाल करते थे। ये size में बहुत बड़े हुआ करते थे, तथा इसे चलाने में काफी शक्ति का इस्तेमाल होते थे। ज्यादा बड़ा होने के कारण इसमें heat की बहुत समस्या थी। इन्हें univac and eniac computers भी बोला जाता है। 

2. कंप्यूटर की दूसरी पीढ़ी (Second Generation) ( 1956-1963) “”Transistors””

सेकंड generation की की कंप्यूटर transistors ने vacuum tubes की जगह ले ली। ट्रांसिस्टर्स बहुत ही कम जगह लेते थे, छोटे थे, faster तथा बहुत ही सस्ते थे, और बहुत ज्यादा energy efficient थे।

ये पहले generation के कंप्यूटर की तुलना में कम heat generated करते थे,पर फिर भी इससे heat की समस्या थी। इसे cobol aur fortran के इस्तेमाल में लाया जाता है।

3. कंप्यूटर की तीसरी पीढ़ी (Third Generation) ( 1964-1971 ) “” Integrated circuits “””

3rd generation के कंप्यूटर में पहली बार Integrated Circuit का इस्तमाल किया गया,, जिसमे Transistors को छोटे छोटे कर silicon chip के अन्दर डाला गया, जिसे Semiconductor कहा जाता है।। इससे कंप्यूटर की processing करने की क्षमता काफी हद तक बढ़ गयी।

कंप्यूटर को ज्यादा यूजर  और friendly बनाने के लिए monitors, keyboard, और operating system का इस्तेमाल कर पहली बार मार्केट में लंच किया गया।

4. कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी (Fourth Generation) (1971-1985)  “” Microprocessors”””

चौथे generation की सबसे बड़ी खासियत है, की इसमें Microprocessor का इस्तेमाल किया गया,, जिससे हजारों Integrated Circuit को एक ही सिलिकॉन chip में embedded किया गया, इससे मशीन के आकार को कम करने में बहुत आसानी हुई।।। इसके इस्तेमाल से कंप्यूटर की efficency बहुत ही बढ़ गयी जिससे ये बहुत ही कम समय मे बहुत बड़ी-बड़ी कैलकुलेशन करने लगी।।

5. कंप्यूटर की पांचवी पीढी (Fifth Generation) ( 1985-present ) “” Artificial intelligence”””

5वा generation आज के दौर का है, जहाँ की Artificial Intelligence ने नयी-नयी Technology जैसे Speech recognition, Parallel Processing, Quantum Calculation जैसे बहुत से advanced तकनीक इस्तेमाल  में आने लगे हैं। 

कंप्यूटर की Artificial Intelligence होने के कारण स्वयं decision लेने की क्ष्य्मता कंप्यूटर में  आ चुकी है।

कंप्यूटर का आविष्कार किसने किया?

ऐसे तो कंप्यूटर के फील्ड में बहुत से लोगो ने अपना योगदान दिया, लेकिन सबसे ज्यादा योगदान Charles Babbage ने दीया, क्योंकि उन्होंने ने 1837 में सबसे पहले Analytical engine निकाला था।

उनके engine में ALU, Basic Flow control और Integrated Memory की concept लागु की गयी थी. इसी model पे ही Base करके आजकल के कंप्यूटर को design किया गया. इसी कारन उनका योगदान सबसे ज्यादा है. तभी उनको कंप्यूटर के जनक के नाम से भी जाना जाता है.

इसे भी पढ़ें:

कंप्यूटर कैसे कार्य करता है (How Computer Works in Hindi)?

Input (data) :-  input वो step है जिसमें की raw इन्फॉर्मेशन को इनपुट डिवाइस में इस्तेमाल करके कंप्यूटर में डाला जाता है, ये कुछ भी हो सकते है, जैसे लैटर, वीडियो, या पिक्चर।

Process :- process के दौरान इनपुट हुए data को instruction के अनुसार processing की जाती है, ये पूरी तरह से इंटरनल प्रोसेस है।

Output :- output के दौरान जो data पहले से प्रोसेस हो चुकी हो उसको रिजल्ट के तौर में show किया जाता है। इस रिजल्ट को हम भविष्य में देखने के लिए save कर के मेमोरी रख सकते हैं ।

कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर

कंप्यूटर हार्डवेयर :- कंप्यूटर हार्डवेयर को हम एक ऐसा फिजिकल डिवाइस कहते है जिसे हम अपने कंप्यूटर में इस्तेमाल करते है।

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर :- कंप्यूटर सॉफ्टवेयर का मतलब होता है कोड्स का कलेक्शन, जिसे हम अपने मशीन के hard drive में इनस्टॉल करते है, हार्डवेयर को चलाने के लिय।

उदाहरण के तौर पर जो हम कंप्यूटर मोनिटर, माउस, सब का इस्तेमाल करते है, वो कंप्यूटर हार्डवेयर होता है।। जबकि इंटरनेट ब्राउज़र ,और ऑपरेटिंग सिस्टम ये सब सॉफ्टवेयर होते है।

कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer in Hindi)

कंप्यूटर के कोई गिनित प्रकार नही होते है, हम बता दे आपको की कंप्यूटर अनेको प्रकार के होते है, कंप्यूटर विभिन्न shape और विभिन्न साइज के होते है, इनका इस्तेमाल हम जरूरत के अनुसार करते है।

जैसे ATM पैसे निकालने के लिए, scanner किसी barcode को स्कैन करने के लिए, कैलकुलेटर किसी  कैलकुलेशन के लिए जैसे अन्य विभिन्न types के होते है कंप्यूटर। Desktop, Laptop, Tablet, severs आदि।

कंप्यूटर का उपयोग (Application of Computer in Hindi)

देखा जाए तो हम अपने जीवन मे अनेको जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है। ये हमरा देखते देखते सरीर का एक अंग बन गया है। चलिय हम इसका उपयोग बताते है।

शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग :

शिक्षा के क्षेत्र में कंप्यूटर का बहुत बड़ा योगदान है, आज के युग मे अगर किसी बच्चों को किसी चीज के बारे में जानकारी न हो तो कंप्यूटर के मदद से किसी भी चीज को आसानी से जान लेता है।

कंप्यूटर की मदद से लर्निंग परफॉर्मेंस में बहुत मदद मिल रही है, तथा ऑनलाइन क्लासेज भी अच्छे ढंग घर पे बैठ कर लोग इसका लाभ उठा पा रहे है।

Health and medicine :

कंप्यूटर health और मेडीसिन के लिए एक वरदान है, इसके मदद से आजकल बहुत अच्छे ढंग से मरीजो का इलाज आसानी से हो जाता है। 

आजकल सब कुछ डिजिटल हो गया है, जिससे मरीजो के आसानी से रोग के बारे में पता लग जाता है, और ऑपरेशन और इलाज में  बहुत मदद मिल जाता है।

विज्ञान के क्षेत्र में कंप्यूटर का योगदान :

इससे रिसर्च में बहुत ही असानी होती है, आजकल एक नया ट्रेंड चल रहा है, जिसे colobarretry भी कहा जाता है।। जिससे दुनिया के सारे साइंटिस्ट एक साथ मिलकर काम करते है।

Business :-  

Business में इसका बहुत बड़ा हाथ है productivity और competitiveness को बढाने के लिए इसका इस्तेमाल  मुख्य तौर से Marketing, Retailing, Banking, Stock Trading में होता है।

Recreation and entertainment : 

Entertainment के लिए एक नया अड्डा बन गया है,, जैसे movies, sports या restaurants हर जगह इसका इस्तेमाल किया जाता है।

Government :

आजकल गवर्नमेंट भी इस पर बहुत फोकस दे रही है। यदि हम बात करें Traffic, Tourism, Information & Broadcasting, Education, Aviation सभी जगह कंप्यूटर के इस्तेमाल से हमारा काम बहुत हो आसन हो गया है.।

Defence :

कंप्यूटर का इस्तेमाल सेना में भी काफी हद तक बढ़ गया है, जिस कारण हमारी सेना पहले से बहुत ज्यादा सशक्त बन गया है। जिस से आजकल सभी कामो के कंप्यूटर के मदद से कंट्रोल किया जाता है।

कंप्यूटर के लाभ

कंप्यूटर से आजकल मानव जीवन मे बहुत लाभ हो रहा है।  वैसे ये बात बिल्कुल सही है कि कंप्यूटर मानव जीवन को बहुत सहज बना दिया है, अपने incredible Speed, Accuracy और Storage के मदद से बहुत ही आसान बना दिया है।

इससे इंसान जब चाहे कुछ भी save कर सकते हैं, और कुछ भी आसानी से खोज सकते है, खुद को कंप्यूटर के माध्यम से अपने डाटा को secure और सुरक्षित रख सकते है। कंप्यूटर एक बहुत ही versatile machine होता है।

कंप्यूटर के मदद से कोई भी आदमी आसानी से multiple task, multiple operation, numerical problems को calculate कर सकते हैं वो भी कुछ seconds यानी बहुत ही कम समय मे।

इसकी बहुत बड़ी advantage है इसकी high स्पीड की जो कि कोई भी टास्क को कम्पलीट करने में मदद करती है, वो भी बहुत ही कम समय मे।

कंप्यूटर एक low cost solution होता है, क्योंकि इसमें कोई इंसान बहुत ज्यादा मात्रा में data को कम budget में save कर सकता है।

कंप्यूटर अपने calculation को लेकर बहुत ही accurate होते है, इसमें गलती  होने की संभावना न के बराबर होती है।

कंप्यूटर हमारे डिजिटल डाटा को unauthorized users जैसे कि cyber attack या access attack से रक्षा करती हैं।

कंप्यूटर के हानि

कंप्यूटर से हानि जो होते है चलिय उसके बारे में जानते है।

1. Virus और hacking attacks:-

Virus एक destructive program होता है और hacking उस unauthorized access को कहा जाता है,, जिसमें Owner को इसके बारे में पता नही लगता।

इस virus को आसानी से email attachment के द्वारा फैलाया जाता है,, कभी – कभी USB से तथा कोई infected वेवसाईट से इन्हें अपने कंप्यूटर तक पहुंचाया जाता है।

वही ये एक बार कंप्यूटर तक पहुंच जाए तो ये कंप्यूटर को पूरी तरह बर्बाद कर देती है।

2. Online cyber crime :- 

Online cyber crime को करने के लिए कंप्यूटर और नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है,, वही cyberstalking और identify theft भी cyber crime के अंदर ही आता है।

3. Employment opportunity में घटौती होना :- 

कंप्यूटर एक साथ बहुत से काम को करने में सक्षम होता है, इसलिए employment opportunity को भारी नुकसान हुआ।

इसलिए banking sector से लेकर government sector सभी जगह लोगो के स्थान में बेरोजगारी बढ़ते जा रही है, ये सब कंप्यूटर का ही वज़ह है।

कंप्यूटर का भविस्य

वैसे तो कंप्यूटर में दिन ब दिन काफी टेक्नोलॉजी बदलाव आ रहे है पहले कंप्यूटर पूरा घर मे आता था, लेकिन अब कम्प्यूटर हाथ मे ही आ जाता है। धीरे-धीरे काफी सस्ती, और ज्यादा परफॉर्मेंस और ज्यादा कैपिसिटी वाली बन रही है।

एक टाइम ऐसा भी आएगा कि कंप्यूटर खुद काम करेगा,,आजकल Scientists Optical computer, DNA Computer, Neural Computer और Quantum Computer के ऊपर ज्यादा research कर रहे हैं ।  

इसके साथ साथ ही Artificial Intelligence के ऊपर भी बहुत ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है ताकि ये खुदबखुद अपना काम सुचारू रूप से कर सके।

कंप्यूटर क्या कार्य करता है?

एक कंप्यूटर का कार्य यह होता है कि वो यूजर से इनपुट लेता है, निर्देश के अनुसार उसे प्रोसेस करता है, और उसकी रिजल्ट को अपने आऊटपुट डिवाइस के माध्यम से यूजर को दिखता है।

CPU कंप्यूटर के सभी भागों के कार्य को नियंत्रित करता है।

कम्प्यूटर फील्ड में करियर

आज के युग में कंप्यूटर आम जिंदगी का खास हिस्सा बन गया है, चाहे वह इंजन, घड़ी, ओवन, टेलीफोन, वीडियो गेम्स, एटीएम या मार्केट ही क्यों न हो।

कंप्यूटर के बिना कुछ भी सोच पाना आज के दौर में संभव नहीं है। जैसे-जैसे सूचना प्रौद्योगिकी का विकास हुआ, यह हमारी अर्थव्यवस्था में भी सबसे तेजी से विकसित होने वाला भाग बन गया।

इसलिए आजकल कंप्यूटर  सिर्फ इंजीनियरिंग तक ही सीमित नही रहा, बल्कि हर एक क्षेत्र में कंप्यूटर का अपना योगदान है।।।

नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर :- हर छोटी या बड़ी कोई भी कंपनी में नेटवर्किंग बहुत जरूरी हो गया है, जिससे वो एक साथ काम कर सके।। चाहे वो सब आईटी सेक्टर से जुड़ी हो या न हो।

कंप्यूटर प्रोग्रामर :- प्रोग्रामर को ज्यादातर सॉफ्टवेयर कंपनियों में करना करना होता है।।आजकल प्रोग्रामिंग भाषाएं जैसे सी, सी++, जावा, डॉट नेट और अन्य वेब एप्लिकेशन तेजी से बढ़ रही हैं। इस क्षेत्र में तरक्की के लिए इन भाषाओं की जानकारी होना आवश्यक है।

सॉफ्टवेयर टेस्टर :-  सॉफ्टवेयर टेस्टर का काम सॉफ्टवेयर डेवलपर्स द्वारा बनाए गए काम का विश्लेषण करना है, और उसकी कार्यपद्धति की जांच करना है। इस कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर बहुत ज्यादा हैं, क्योंकि यह एप्लिकेशन गेम्स के सॉफ्टवेयर की जांच में भी सहायक है।

डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर :-  कंप्यूटर का वैज्ञानिक भी इसे कहा जाता है। इनको कई तरह के काम करने होते हैं जैसे हार्डवेयर या रोबोट आदि बनाना, डाटा कम्युनिकेशन के लिए नेटवर्क डिजाइन करना, उन नेटवर्क की देखभाल करना, वेबसाइट सही रखना और सही डाटा को स्टोर करना इत्यादि।

साइबर लॉ :-  इंटरनेट से जुड़ी हुई जितनी भी कानूनी समस्याएं या अपराध हैं,  वे साइबर लॉ के तहद ही हल की जाती हैं। साइबर वकील को कंप्यूटर से जुड़े हुए अपराधों के बारे में पता कर उन्हें हल करना होता है जैसे हैकिंग, क्रेडिट कॉर्ड छल, डिजिटल हस्ताक्षर, बिजनेस ट्रांजेक्शन और इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड को संभालना होता है। इन्हें प्रॉपर्टी लॉ या कॉपीराइट, सॉफ्टवेयर पेटेंट, नेटबैंकिंग जैसे मुकदमे लड़ने होते हैं।

ग्राफिक डिजाइनिंग :- आजकल यह नौकरी सबसे ज्यादा चलन में है, क्योंकि इस क्षेत्र में तरह-तरह की नौकरियां उपलब्ध हैं जैसे वेबसाइट डिजाइन, वीडियो गेम्स बनाना, अलग-अलग कंपनियों के लोगो डिजाइन, एनिमेशन करना या विज्ञापन बनाना आदि।

ऐसा कोई क्षेत्र नहीं जहां कंप्यूटर न पहुंचा हो। आजकल सरकारी क्षेत्रों में भी आईटी ऑफिसरों की जरूरत है।

कंप्यूटर पर अंतिम शब्द 

तो चलिय दोस्तो मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को कंप्यूटर क्या है (What is Computer in Hindi), कंप्यूटर के गुण तथा सीमाएं लिखिए और कंप्यूटर के प्रकार के बारे में पूरी जानकारी दी और आशा करता हूँ आप लोगों को इस कंप्यूटर  के बारे में समझ आ गया होगा।

अब तो आप आसानी से समझ गए होंगे कंप्यूटर के बारे में।

अगर मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आपको अच्छा लगा हो तो इसको सब दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे। जिससे कि जिसको नही पता हो इसके बारे में वो भी जान सके, कंप्यूटर क्या होता है, और इसके क्या क्या फायदा और हानि है।         

धन्यवाद।

पिछला लेखGuru Nanak Jayanti Kab, Kyon Aur Kaise Manate Hai?
अगला लेखCaptcha Code Kya Hai और क्यूँ उपयोग किया जाता है (2022)
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

2 टिप्पणियाँ

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here