Best Free Video Editing Software

0

अगर आप वीडियो बनाने के लिए वीडियो एडिटर वह भी फ्री में खोज रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं

जब हम वीडियो बनाना वीडियो एडिट करना शुरू करते हैं तो ऐसे में हमारे पास इतना बजट नहीं होता है कि हम प्रीमियम सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन खरीदें और उसमें वीडियो रिकॉर्ड और एडिट करें।

आज इस पोस्ट में इस समस्या का समाधान आप लोगों के साथ शेयर करने वाला हूं। 

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको बताएंगे तीन ऐसे बेस्ट Free Video Editing Software जिससे आप बहुत ही बढ़िया वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं।

विजुअल कंटेंट जैसे कि वीडियो का रिच बहुत अच्छा है और को वीडियो के रूप में देखना जायदा पसंद कर रहे है.आपने देखा भी होगा की कंपनी आज प्रमोशन के लिए वीडियो का उपयोग जायदा से जायदा कर रही है और कंटेंट फॉर्मेट के अपेक्षा.

अच्छा वीडियो बनाने के लिए हमें जरूरत होती है एक अच्छे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की।

कुछ फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर में बिल्कुल बेसिक फीचर्स उपलब्ध होते हैं और कुछ में बहुत ज्यादा कंपलेक्स फीचर्स अवेलेबल रहता है।

मैंने आपके लिए रिसर्च करके तीन ऐसे वीडियो फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर की लिस्ट आपके सामने लाया हूं ।

The Best Free Video Editing Software 2022

Best Free Video Editing Software

तो चलिए जानते है उन फ्री सॉफ्टवेयर के बारे जिनका उपयोग करके आप अच्छे से वीडियो एडिटिंग कर सकते है.

Hitfilm Express

बहुत ज्यादा प्रोफेशनल सॉफ्टवेयर नहीं है जहां पर आप मूवी की तरह एडिटिंग कर सकते हैं पर विजुअल इफेक्ट क्रिएट करना चाहते हैं बढ़िया विजुअल इफेक्ट चाहते हैं तो इससे आप आसानी से कर सकते हैं

खास फीचर्स इस प्रकार से हैं

  • 4K Export
  • Motion Tracking
  • 3D Simulations
  • Advanced Tracking
  • Screen Simulation
  • Footage Distortions
  • Muzzle Flash Effects
  • Change Backdrop
  • Blaster Impacts
  • Displacement and Distortion

LightWorks

प्रोफेशनल्स के लिए लाइट बॉक्स फ्री का बेस्ट वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर है अगर आप वीडियो एडिटिंग ए प्रोफेशन शुरू करना चाहते हैं और आपके पास बजट नहीं है ऐसे में आप लाइट वक्त के साथ जा सकते हैं।

कुछ मुख्य फीचर्स इस प्रकार से हैं।

  • Instant Autosave
  • Background Processing
  • Motion Graphics
  • Filters and LUTs
  • Content Management
  • Video Routing
  • Drag-And-Drop Interface
  • Viewers
  • Colour Correction And Blend Modes
  • Work With Effect Keyframes
  • Rendering Effects

VSDC

आप इमेजिंग वीडियो कंटेंट बनाना चाहते हैं तो बीएसडीसी एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है।

आप मीटिंग के लिए कंपनी के लिए विजुअल स्लाइड प्रेजेंटेशन बनाना चाहते हैं इससे आप बहुत ही अच्छे तरीके से बना पाएंगे

आपको इसमें एडवांस वीडियो एडिटिंग फीचर्स देखने को मिलता है जैसे कि colour blending aur masked effects etc.

डीसी के मुख्य फीचर्स कुछ इस प्रकार से हैं

  • Motion Tracking
  • Video Stabilisation
  • Chroma Key
  • Voice Over
  • 4K and HD Support
  • Built-In DVD Burning Tool
  • Colour Blending And Filters
  • Specific Multimedia Devices Creation

इसे भी पढ़े:

Conclusion on Free Video Editing Software

इस ब्लॉग पोस्ट में आपने तीन Free Video Editing Software के बारे में जाना और साथ ही आपने यह भी जाना है कि यह सॉफ्टवेयर किस काम के लिए बेहतर है। 

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर शेयर करें और ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि जिन लोगों को फ्री वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर के बारे में जानना चाहते हैं उन तक यह जानकारी पहुंच सके।

पिछला लेखUPSC Ka Full Form Kya Hai
अगला लेखBest Hostinger Review in Hindi [2023]
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |