एपीजे अब्दुल कलाम के महान विचार (APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi)

0

APJ Abdul Kalam Quotes: भारत रत्न व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम को कौन नहीं जानता है ? भारत के उन्नति और प्रगति के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया।

देश उनके किए गए योगदान को कभी नहीं भूल सकता। डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम, तमिलनाडु में हुआ था।

उनका पूरा नाम अब्दुल पाकिर जैनुल आब्दीन अब्दुल कलाम है। वह बहुत ही गरीब परिवार में पैदा हुए थे। उनका बचपन गरीबी में बीता था।  उन्हों अपने बचपन में अखबार तक को बेचना पड़ा था। 

लेकिन गरीबी का सामना करते हुए आगे बढ़े और अपना नाम दुनिया भर में रोशन किया। ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का जीवन संघर्ष और सफलता की अनूठी मिसाल है।

उन्होंने विषम परिस्थिति में होते हुए भी वह कर दिखाया जिसका सपना देखना भी किसी साधारण इंसान के लिए मुश्किल है। उन्होंने अपनी पढ़ाई जोसेफ कॉलेज तिरुचिरापल्ली से की थी।

जहां बतौर वैज्ञानिक उन्हें देश को मिसाइल टेक्नोलॉजी में विश्वस्तरीय बना दिया। वही एक राष्ट्रपति के रूप में करोड़ों हिंदुस्तानियों को सपने देखने और पूरा करने की प्रेरणा भी दी।

मिसाइल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण कार्यों के कारण उन्हें मिसाइल मैन के नाम से भी जाना जाता है।

भारत रत्न ए.पी.जे. अब्दुल कलाम भारत के पूर्व राष्ट्रपति जाने-माने वैज्ञानिक, देशभक्त, लेखक और अभियंता (इंजीनियर) के रूप में विख्यात है।

1997 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा उन्हें 1981 में पद्म भूषण अवार्ड, 1990 में पद्म विभूषण अवार्ड, 1997 में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता पुरस्कार, 1983 में अन्ना यूनिवर्सिटी द्वारा उन्हें डॉक्टर की उपाधि, वीर सावरकर अवार्ड, हूवर पदक, रामानुजन पुरस्कार ऐसे ना जाने उन्हें कितने अवार्ड से सम्मानित किया गया।

1962 में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) से जुड़े। 2002 में भारत के 11वें राष्ट्रपति बने।

27 जुलाई 2015 को ए.पी.जे अब्दुल कलाम का निधन हो गया। उनका इस दुनिया से जाना एक ऐसा क्षती है जो कभी पूरा नहीं हो सकता।

जीवन में कभी भी आपको यह महसूस होने लगे कि निराशा आपको घेर रही है तो आप ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की कही इन बातों पर गौर करें यकीन मानिए आपकी सारी टेंशन और परेशानी झट से दूर हो जाएगी। आपको एक अलग ही सुकून महसूस होगा।

ऐसे महान व्यक्ति के अनेक विचार युवाओं के लिए बेहद प्रेरक रहे हैं। ऐसे ही कुछ विचार को आइए अपने जीवन में उतारते हैं।

APJ Abdul Kalam Quotes

Positive APJ Abdul Kalam Quotes in Hindi

तो आइए दोस्तों हम और आप जानते हैं ए.पी.जे. अब्दुल कलाम के कुछ मुख्य अनमोल वचन:-

सपने वे नहीं जो आप नींद में देखे,
सपने वो हैं जो आपको नींद ही नहीं आने दे।

अगर तुम सूरज की तरह चमकना चाहते हो तो
पहले सूरज की तरह जलो

छोटा लक्ष्य अपराध है, महान लक्ष्य होना चाहिए।

आप अपना भविष्य नहीं बदल सकते, लेकिन अपनी आदतें बदल सकते हैं और निश्चित रूप से आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देगी।

Apj Abdul Kalam Quotes About Love In Hindi

हम सभी को कठिनाइयों की जरूरत है क्योंकि कठिनाई सफलता का आनंद लेने के लिए जरूरी है।

जिस दिन आपके सिगनेचर ऑटोग्राफ में बदल जाए,
उस दिन मान लीजिए आप कामयाब हो गए।

Positive Apj Abdul Kalam Quotes In Hindi

इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।

बारिश के दौरान सारी पक्षी आश्रय की तलाश करते हैं,
लेकिन बाझ बादलों के ऊपर उड़कर बारिश को ही अवाॅयड कर देता है। समस्या कॉमन है, लेकिन आपका एटीट्यूड इन में डिफरेंस पैदा करता है।

लोग तब तक आप को पहचानने से इंकार करेंगे,
जब तक आप सफल नहीं बन जाते।

आपके जीवन में जो दु:ख या कष्ट आएंगे, वो सब आप को बर्बाद करने के लिए नहीं, बल्कि आपकी हिम्मत और साहस को जगाने के लिए आते हैं। जिससे आपको अपने बुरे वक्त से लड़ने की ताकत प्राप्त होगी।

अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठा वान होना पड़ेगा।

हमें हार नहीं माननी चाहिए और हमें समस्याओं को खुद को हराने नहीं देना चाहिए।

Famous Quotes Of Apj Abdul Kalam In Hindi

आइए हम अपने आज का बलिदान कर दें,
ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।

जब तक आप अपनी मंज़िल तक नहीं पहुंच जाते,
तब तक लड़ना बंद मत करना।

अच्छा काम करने के लिए हर समय अच्छा होता है।

महान कार्य महान सोच की उपज है।

आज हम जो हैं,वह हमारा भाग्य हैं।
कल जो होंगे; वह हमारे आज के कर्म तय करेंगे।

Apj Abdul Kalam Quotes On Education In Hindi

हमें युवाओं को नौकरी चाहने वालों की अपेक्षा
नौकरी देने वाला बनाना होगा।

मुझे पूरा विश्वास है कि जब तक कोई असफलता की कड़वी गोली नहीं खाएगा। वह तब तक सफलता के लिए पूरी कोशिश नहीं करेगा।

आप अच्छी तरह जानते हैं, ईश्वर सिर्फ उन लोगों की मदद करता है जो कठिन परिश्रम करते हैं।

Apj Abdul Kalam Quotes On Teachers In Hindi

शिक्षण एक बहुत ही महान पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, क्षमता, और भविष्य को आकार देता हैं।
अगर लोग मुझे एक अच्छे शिक्षक के रूप में याद रखते हैं, तो मेरे लिए ये सबसे बड़ा सम्मान होगा।

यह भी पढ़े:

तो दोस्तों ये मुख्य 20 अनमोल वचन अब्दुल कलाम के द्वारा बोले गए हैं जो हमारी सोच बदल सकते हैं और हमें सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक उत्साहित करेंगे। जिनसे हमें अपने जीवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं।

पिछला लेखस्वामी विवेकानंद के सुविचार (Swami Vivekananda Quotes in Hindi)
अगला लेखPrivate Blog Network Kya Hai कैसे काम करता है
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here