NEFT RTGS IMPS क्या है

0

पिछले कुछ सालों में भारत में इंटरनेट यूजर की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है. आज हर कोई एक स्मार्टफोन यूजर हो गया है.ऐसे समय में इंटरनेट बैंकिंग का उसे काफी तेजी से बढ़ा है आज लोग घर बैठे अपने बैंक अकाउंट का सारा काम आसानी से कर लेते है. नेट बैंकिंग के माध्यम आज लोगो के लिए किसी अकाउंट में पैसा भेजना और मगना दोनों ही आसान हो गया.

NEFT RTGS IMPS क्या है

नेटबैंकिंग का यूज़ कर समय आपने नेफ्ट रटगर्स और िम्पस का ऑप्शन जरूर उसे किया होगा या फिर अगर आप नेटबैंकिंग उसे करने की सोच रहे है या फिर अभी अभी आपने शुरू किया है तो ऐसे में आपको इन सभी टर्म्स के बारे में जरूर जानना चाहिए. इस लेख में हम जानेंगे की NEFT, RTGS Aur IMPS क्या है

NEFT RTGS IMPS क्या है?

ये तीनो ही पैसे ट्रांसफर करने का अलग अलग तरीका(मेथड) है.अभी के समय में बैंक आपको किसी भी एकाउंट में पैसा ट्रांसफर करने के लिए तीन मेथड या ऑप्शन देता है जो की NEFT, RTGS aur IMPS hai. इन तीनो में ट्रांसक्शन की वैल्यू और पैसे ट्रांसफर की स्पीड अलग अलग होती है.

NEFT RTGS IMPS में क्या अंतर है ?

NEFT क्या है?

नेफ्ट एक ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की प्रक्रिया है. इस प्रक्रिया का इस्तेमाल कर के आप किसी भी बैंक ब्रांच से आप किसी अन्य बैंक ब्रांच में आसानी से पैसे भेज या प्राप्त कर सकते है.नेफ्ट सर्विसेज का इस्तेमाल कर के पैसे भेझने में थोड़ा समय लगता है कभी कभी 1 घंटे तक लग जाता है. नेफ्ट से पैसे ट्रांसफर करने का मिनिमम वैल्यू रस1 है और मैक्सिमम कोई लिमिट नहीं होती है.

एनईएफटी लेनदेन का समय (नेफ्ट कौन से दिन कर सकते है)

सोमवार से शनिवार (2 और 4 वें शनिवार को छोड़कर)                                           8:00 AM to 6:30 PM

एनईएफटी लेनदेन शुल्क(IMPS Se Paise Transfer Karne Par Kitna Charge Lagta Hai)

Rs.10,000 tak                      – Rs.2.50

Rs.10,000 se Rs.1 lakh tak   – Rs.5

Rs.1 lakh se Rs.2 lakh tak    – Rs.15

Rs.2 lakh se Rs.5 lakh tak    – Rs.25

Rs.5 lakh se Rs.10 lakh tak  – Rs.50

NEFT Ka Full Form

NEFT का Full फॉर्म नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर(National Electronic Fund Transfer) है।

RTGS क्या है?

RTGS भी एक ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया(प्रोसेस) है. इसमें प्रोसेस से एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसा तुरंत चला जाता है. RTGS से पैसा ट्रांसफर करने के लिए कुछ लिमिटेशंस है. इससे आप एक दिन में कम से कम 2 लाख और ज्यादा से ज्यादा 10 लाख तक ट्रांसफर कर सकते है.

Minimum value : 2 Lakh

Maximum value : 10 Lakh

आरटीजीएस लेनदेन का समय (RTGS Kaun Se Din Kar Sakte Hai)

सोमवार से शनिवार (2 और 4 वें शनिवार को छोड़कर                      8:00 AM to 4:30 PM

आरटीजीएस लेनदेन शुल्क (RTGS Se Paise Transfer Karne Par Kitna Charge Lagta Hai)

Rs.2 lakh se Rs.5 lakh tak    – Rs.25

Rs.5 lakh se Rs.10 lakh tak  – Rs.50

आरटीजीएस का Full फॉर्म

RTGS ka full form Real Time Gross Settlements hai.

IMPS क्या है?

IMPS भी एक पैसा ट्रांसफर करने का परकारिया है जिससे तुरंत यानि की फ़टाफ़ट से पैसे ट्रांफर हो जाता है.अगर आप इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर IMPS से पैसा भेजते या मंगाते है तो वो तुरंत अकाउंट में आ जाता है. यह तुरंत पैसा ट्रांसफर करने के लिए सबसे अच्छा परकारिया है.

IMPS का सबसे ख़ास बात ये है की ये सर्विस सालो भर 24/7 घंटे संडे और बैंक हॉलिडे सभी दिन चालू रहता है यानि की इस से आप कभी भी किसी बैंक अकाउंट में पैसे भेज या माँगा सकते है. यह इमरजेंसी के लिए बहुत अच्छा सर्विस है.

IMPS से पैसे भेजने या मंगाने की लिमिट होती है. से कम से कम Rs 1 और ज्यादा से ज्यादा Rs 2 लाख तक एक दिन में आप ट्रांसक्शन कर सकते है.

आईएमपीएस लेनदेन का समय (IMPS Kaun Se Din Kar Sakte Hai)

सभी दिन सभी समय (365 days 24/7 days)

आईएमपीएस लेनदेन शुल्क (IMPS Se Paise Transfer Karne Par Kitna Charge Lagta Hai)

Rs.10,000 tak                        – Rs.2.50

Rs.10,000 se Rs.1 lakh tak      – Rs.5

Rs.1 lakh se Rs.2 lakh tak       – Rs.15

आईएमपीएस का Full फॉर्म

IMPS ka full form Immediate Payment Service hai.

Note : IMPS का यूज़ कर आप कभी किसी समय से पैसे भेज सकते है.NEFT और RTGS से संडे और बैंक हॉलिडे को पैसे नहीं भेजे या मांग्या जा सकता है.

तो यहाँ आपने तीन तरीको के बारे में जाना जिससे ऑनलाइन नेट बैंकिंग से पैसा ट्रांसफर किया जाता है. हर तरीके से पैसे ट्रांसफर का अलग अलग फी है जो आपके अकाउंट से ट्रांसक्शन करते समय काटे जाते है.

पिछला लेखRAM Kya Hai Kitne Type Ke Hote Hai
अगला लेखTop 7 Photo Banane Wala Apps Android User Ke Liye
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here