PDF Files and Word Documents Ki Language Kaise Change Kare

0

हम अक्सर देखते है की जब हमें कोई पीडीऍफ़ फाइल दूसरे language में मिलती है तो उसे पढ़ना बहुत मुश्किल हो जाता है क्यूंकि वो language हमारी जानकारी में नही होता है | 

फिर कोशिश होती कि कोई सॉफ्टवेयर के जरिये हमें इससे अपनी जानने वाली लैंग्वेज में convert यानि translate करे | 

आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले है की PDF Files and Word Documents Ki Language Kaise Change Kare.

आए जानते है की बिना किसी software डाउनलोड किये हुए PDF फाइल या Word फाइल की language कैसी चेंज कर सकते है.

जी हा ये संभव है इसके लिए हमें कुछ steps फॉलो करने होते है जो विस्तृत रूप से देकेंगे.

PDF Files and Word Documents Ki Language Change Karne Ka Tarika

PDF Files and Word Documents Ki Language Kaise Change Kare

Steps:

  1.  सबसे पहले translate.google.com website पे जाते है.
  2. From aur To tab pe click कर सेलेक्ट करते है की कौन से language में PDF या DOC है और उससे kis language me change karna hai. Agar File ki language pta nhi ho to from me Detect language option select kare.
  3. निचे दिए गए tanslate a document option pe click kare aur fir browse kar PDF file or Word Doc file ko चयन Karte Hai.
  4. Ab translate button pe click kare.
  5. Ab file ki language change होकर वो स्क्रीन पे ओपन हो जाएगी.
  6. CTRL+P shortcut key use कर और फिर Destination option se Save as PDF option select kar file को save करते है.
  7. इस तरह से PDF file या Word document file ki language को change कर लेते है.

इस आर्टिकल से जुड़ी हुई कोई भी जानकारी के लिए कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट लिखें. अगर आप को यही आर्टिकल अच्छा लगा तो प्लीज इस शेयर करे.

पिछला लेखYouTube Susbscribe Button Blog Me Kaise Add Kare
अगला लेखPassword Reset Disk Kaise Banaye
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here