YouTube Ke Liye Mic सस्ता और सबसे अच्छा

0

वीडियो में आवाज की क्वालिटी का क्या महत्व है या एक वीडियो बनाने वाला ही व्यक्ति समझ सकता है

वीडियो में आवाज की क्वालिटी अच्छी करने के लिए अगर आप माइक लेने की सोच रहे हैं तो यह बहुत अच्छी बात है क्योंकि वीडियो आप कितनी भी अच्छी बना ले अगर उसमें आवाज़ अच्छी नहीं होगी तो जो लोगों को आप बताना चाहते हैं वह लोग सुन नहीं पाएंगे और जब सुनेंगे नहीं तो समझ भी नहीं पाएंगे।

YouTube के लिए सस्ता और सबसे अच्छा माइक

अगर आप वीडियो के रूप में बहुत ही अच्छा कंटेंट क्रिएट करते हैं बहुत अच्छी जानकारी देती है लेकिन अगर उसमें आपकी आवाज़ अच्छी नहीं हो यानी कि वॉइस अगर क्लियर नहीं आए या फिर कम आए तो ऐसे में वह वीडियो ऑडियंस के लिए बेकार होती है क्योंकि जब ऑडियंस को सही से साफ साफ सुनाई नहीं देगा तो फिर वह वीडियो नहीं देखेंगे क्योंकि उन्हें जब सुनाई नहीं देगा तो उन्हें भी समझ नहीं आएगा और समझ नहीं आएगा तो उनके लिए उस वीडियो को देखना व्यर्थ है अपना समय गँवाना है ।

इसलिए अगर आप वीडियो बनाते हैं या कोई भी व्यक्ति वीडियो बनाता है तो ऐसे में उसे कोशिश करना चाहिए कि उसके पास एक अच्छा माइक हो ताकि कम से कम वीडियो में आवाज़ की क्वालिटी बहुत अच्छी हो ताकि जो भी चीज आप बता रहे हैं वह ऑडियंस को साफ-साफ क्लीयरली और जोर से सुनाई दे।

YouTube Ke Liye Best Mic Kyon Chahiye

इस लेख में मैं आपको बताने जा रहा हूं एक ऐसे माइक्रोफोन के बारे में जिसका इस्तेमाल कर अगर आप अपना यूट्यूब वीडियो बनाते हैं तो उसमें काफी अच्छी आवाज़ की क्वालिटी आपको मिलेगी ।

पहले मैं भी रिकॉर्डिंग के लिए आईबॉल का हेडफोन यूज करता था पर उस से उतनी अच्छी क्वालिटी की आवाज़ नहीं आती थी और उसमे नॉइस कैंसिलेशन नहीं था यानी कि आप जो बोलेंगे उसके अलावा जो बाहरी आवाज़ है वह भी आता है जो एक वीडियो क्रिएटर के लिए अच्छा नहीं है

इसलिए सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि एक वीडियो क्रिएटर के लिए कैसा माइक(माइक्रोफोन) होना चाहिए यानी कि उसे कैसा माइक्रोफोन लेना चाहिए

माइक्रोफोन के कुछ फीचर्स जो आपको खरीदने से पहले ज़रूर जानना चाहिए

  • सबसे पहली बात की माइक आवाज़ को लाउडली रिकॉर्ड कर सके यानी कि जो आवाज रिकॉर्ड होनी चाहिए वो क्वालिटी के साथ हो
  • माइक ऐसा होना चाहिए जिसमें नॉइस कैंसिलेशन का फ़ीचर हो यानी कि जब आप रिकॉर्डिंग करें तो आपका जो मेन साउंड हो वह क्लीयरली रिकॉर्ड हो और जो बाहर का साउंड आता है उसे वह रिकॉर्डिंग से हट जाये या कम हो जाये

  • माइक 3.5 एमएम जैक हो ताकि वह आपके कंप्यूटर मोबाइल और डीएसएलआर में भी सपोर्ट करें | इसका सबसे अच्छा फायदा यह है की आप एक माइक को अपने सभी तरह के device के साथ रिकॉर्डिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
  • माइक का तार जो हो  वह थोड़ा लंबा होना चाहिए ताकि जब आप कहीं दूर से रिकॉर्डिंग कर रहे हैं यानी कि आपका मोबाइल कहीं और है ट्राइपॉड पर या फिर आपका डीएसएलआर कहीं ट्राइपॉड पर है और आप थोड़ा दूर खड़े होकर या फिर बैठ कर बोल रहे हैं एक दूरी है तो ऐसे में आप आसानी से रिकॉर्डिंग कर पाए और आप की आवाज़ साफ़ साफ़ रिकॉर्ड हो पाए |

तो ऊपर बताए गए फीचर से आप समझ गए होंगे कि आप को किस तरह का माइक लेना चाहिए और उसमें क्या फीचर्स होने चाहिए

यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कौन सा माइक ले | Best YouTube Ke Liye Mic ?

वैसे तो बहुत सारे माइक मौजूद हैं जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं पर जो अच्छे माइक हैं उनकी कीमत बहुत ज्यादा है और एक नए YouTuber के लिए उतना पैसा लगाना मुमकिन नहीं है यानी उसे खरीदना मुश्किल है और मुझे लगता है कि ज्यादा पैसा फँसाना अच्छा नहीं है क्योंकि शुरुआत में एक YouTuber की उतनी ज्यादा कमाई नहीं होती है.

यहां पर मैं आपको बताने जा रहा हूं उस माइक के बारे में जो मैं खुद यूज करता हूं और इसे आप भी इस्तेमाल कर सकते हैं

यह एक सस्ता और बहुत ही अच्छा माइक है जिसका उपयोग करके आप अपने वीडियो में साउंड की अच्छी क्वालिटी ला सकते हैं साथ ही आप इसे अपने कंप्यूटर, मोबाइल और डीएसएलआर में उपयोग कर सकते हैं

यूट्यूब के लिए सस्ता और अच्छा माइक Boya By M1 है जो आपकी सभी ज़रूरतों को पूरा कर देगा और आपके वीडियो में आवाज़ की क्वालिटी को काफी अच्छा बना देगा जिससे आपके ऑडियंस को काफी अच्छी आवाज़ की क्वालिटी सुनने को मिल जाएगी

अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग Rs 949 से लेकर हजार रूपए तक आपको फ्लिपकार्ट और अमेजॉन पर पड़ेगी

FLIPKART से खरीदें AMAZON से खरीदें

आप इसे ऑनलाइन बुक करके मंगा सकते हैं और इस्तेमाल कर सकते हैं

आप अपने मोबाइल फोन से या फिर कंप्यूटर से या dslr कैमरा से रिकॉर्डिंग करने के लिए इसको खरीद सकते है यह सभी डिवाइस पर बहुत ही अच्छी क्वालिटी की आवाज़ रिकॉर्ड करता है

BOYA BY-M1 से रिकॉर्डिंग कैसे करे

इस माइक से recording करना बहुत ही asaan है बस आप निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे.

  • रिकॉर्डिंग करने के लिए सबसे पहले आप इस माइक को device से जोरिये
  • अगर कैमरा या फिर कंप्यूटर और लैपटॉप से अवाज रिकॉर्ड करना चाहते है तो माइक पर दिए सेटिंग को कैमरा मोड में करे यदि smartphone से रिकॉर्डिंग करना चाहते है तो smartphone मोड में सेट करे
  • उसके बाद कॉलर पर इस माइक को लगाये
  • अब आप अपने device में रिकॉर्ड बटन पर क्लिक करे
  • क्लिक करने के बाद आवाज रिकॉर्ड होने लगेगी.

उम्मीद है की आपको अपने YouTube विडियो बनाने के लिए सस्ता और अच्छा माइक मिल गया होगा | अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे. आपको इस माइक आवाज की क्वालिटी कैसे लगी कमेंट कर ज़रूर बताये.

पिछला लेखEmail Marketing क्या है कैसे करे
अगला लेखBlogging Se Paise Kaise Kamaye 2022: Best 8 Tarike
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here