Most Useful Website in Hindi 2022

0

आज हर कोई स्मार्ट फोन यूज़र है ऐसे में हर कोई रोज कुछ न कुछ वेबसाइट अपने मोबाइल में ज़रूर use करते है. बहुत सारे ऐसे वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद है जो हमारे काम को आसान कर देते है. पर कई बार लोगो को जानकारी नहीं हो पाने की वजह से उसी काम को करने में बहुत ज्यादा म्हणत और समय लग जाता है.

अगर आपको most useful website के बारे में जानकारी रहे है तो आप उसकी मदद से अपना काम आसानी करके कीमती समय बचा सकते है.

आज इस लेख में हम आपके साथ ऐसे useful वेबसाइट के बारे में बताएँगे जो आपके बहुत सारे काम को आसान बना देगा और इसकी मदद से आप कम समय में अपने काम कर लेंगे.

यहाँ पर हमको न सिर्फ इन वेबसाइट का नाम बताएँगे बल्कि ये भी बतायेगे की आप इससे क्या काम कर सकते है और किस तरह से आपका कीमती समय को बचा सकते है. 

Most Useful Website in Hindi 2020

तो चलिए जानते है ऐसे महत्वपूर्ण वेबसाइट के बारे में 

Most Useful Website List 2022

इस लिस्ट में हमने 25 अमेजिंग वेबसाइट की लिस्ट शामिल की है जिससे हम समय समय से अपडेट करते रेह्न्गे यानि की अगर हमे किसी और महत्वपूर्ण वेबसाइट की जानकारी प्राप्त होती है तो उससे भी हम इस लिस्ट में शामिल करेंगे.

तो चलिए जानते है एक एक कर के इन बेहतरीन वेबसाइट के बारे में 

Diff Checker

यह एक ऑनलाइन डिफरेंस यानि की अंतर पता करने वाली वेबसाइट है जो दो पाठ फ़ाइलों के बीच अंतर खोजने के लिए पाठ की तुलना करता है और हमे अंतर दिखता है.

अगर आपके पास दो टेक्स्ट फाइल है और आपको नहीं पता चल रहा है की इसमें क्या अंतर है तो आप इस टूल की मदद से आसानी से पता कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Remove.bg

कई बार हमे किसी इमेज का बैकग्राउंड हटाना होता है और उससे हटाने के लिए हम किसी सॉफ्टवेयर की मदद लेते है काम तो हो जाता है पर समय लगता है और बहुत सरे लोगो को सॉफ्टवेयर भी नहीं मिल पाती है.

पर यह एक ऐसी वेबसाइट है जो आपके इस काम को बहुत आसान तरीके से कर देती है. ये वेबसाइट आपके किसी भी इमेज के बैकग्राउंड को एक क्लिक में ५-१० सेकंड में हटा देती है वो भी बिलकुल फ्री में. 

तो अगर आप आसानी से जल्दी और फ्री में किसी इमेज का बैकग्राउंड का हटाना चाहते है तो आप इस वेबसाइट को चेक कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Pastebin

यह एक पेस्ट करने वाला ऑनलाइन टूल है. Pastebin एक वेबसाइट है जहाँ आप समय की एक निर्धारित अवधि के लिए पाठ को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। 

अगर आप एक अकाउंट बना कर पेस्ट बनाते है क्रिएट करते है तो आप उससे एडिट भी कर सकते है और इसके साथ ही जब चाहे डिलीट भी कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

W3Schools

वेब प्रौद्योगिकियों को ऑनलाइन सीखने के लिए एक शैक्षिक वेबसाइट है अगर आप फ्री में वेब प्रौद्योगिकि सीखना चाहते है तो आप इस वेबसाइट की मदद से बिलकुल फ्री में सिख सकते है. 

इस वेबसाइट पर सामग्री में ट्यूटोरियल और संदर्भ शामिल हैं जैसे की HTML, CSS, पहप, JavaScript, JSON, Python, AngularJS, React.js, SQL, Bootstrap, Sass, Node.js, jQuery, XQuery, AJAX, XML इत्यादि 

लगभग सभी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी और टुटोरिअल आपको इस वेबसाइट पर मिल जाती है और ये अपने यूजर को फ्री में पढ़ने और सिखने लिए देते है.

वेबसाइट पर जाये 

Dictation.io

अगर आग बिना टाइप किये हुए सिर्फ बोल कर लिखना चाहते है और बिना किसी एप्लीकेशन को इनस्टॉल किये तो ऐसे में ये वेबसाइट आपके लिए बहुत ही ज्यादा उपयोगी है.

यह एक मुफ्त ऑनलाइन भाषण पहचान करने वाली वेबसाइट है जो आपको टाइपिंग के बिना आपकी आवाज कथन से ईमेल, दस्तावेज और निबंध लिखने में मदद करेगा

अगर आप बोल कर टाइपिंग करना चाहते है तो यह वेबसाइट आपके लिए उपयोगी आपका काफी समय बचा सकती है और तेजी से बोल कर टाइप कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Alternative to

यह एक software रेकमेंडेशन्स करने वाली वेबसाइट है. एक वेबसाइट है जो वेब-आधारित सॉफ्टवेयर, डेस्कटॉप कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, और मोबाइल एप्स के लिए विकल्पों को सूचीबद्ध करती है. यानि की अगर आपको कोई सॉफ्टवेयर चाहिए और वो नहीं मिल रही है तो आप ये देख सकते है की और कौन कौन सी सॉफ्टवेयर है जो वही काम करती है 

आसान से शब्दों में आप किसी भी सॉफ्टवेयर या मोबाइल अप्प्स का अल्टरनेटिव इस वेबसाइट पर देख सकते है मालूम कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Codeacademy

अगर आप technical skills सीखना चाहते है तो ऐसे ये वेबसाइट आपके लिए बहुत उपयोगी है. 

ऑनलाइन इंटरैक्टिव प्लेटफ़ॉर्म और वेबसाइट है जिसमें 12 अलग-अलग प्रोग्रामिंग भाषाओं में नि: शुल्क कोडिंग टुटोरिअल आपको मिलता है.

इस वेबसाइट की मदद से फ्री में आप कोड सिख सकते है और आप सॉफ्टवेयर डेवलपर की जॉब ले सकते है. 

यहाँ पर आप मुख्या रूप से Python, Java, JavaScript, Ruby, SQL, C++, Swift, and Sass, markup languages HTML aur CSS जैसे प्रोगरागममिंग लैंग्वेज सिखने को मिलता है.

वेबसाइट पर जाये 

File.pizza

इस वेबसाइट की मदद से आपके ब्राउज़र में फ्री पीयर-टू-पीयर फ़ाइल ट्रांसफर हो जाती है। यह साइट कभी कुछ स्टोर नहीं करते है जिससे आपको किसी तरह की कोई परेशानी भी नहीं होती है.

आप अपने किसी भी ब्राउज़र में फ्री में पीयर-टू-पीयर फ़ाइल ट्रांसफर करने के लिए इस वेबसाइट का उपयोग कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Zamzar.com

यह एक ऐसी वेबसाइट है जो अपने उपयोगकर्ताओं को सॉफ्टवेयर टूल डाउनलोड किए बिना फ़ाइलों को परिवर्तित करने की अनुमति देता है, और 1,200 से अधिक विभिन्न रूपांतरण प्रकारों का समर्थन भी करता है। ज़मज़र एक ऑनलाइन फ़ाइल कनवर्टर वेबसाइट है.

अगर आप किसी भी फाइल को एक टाइप से दूसरे टाइप में कन्वर्ट करना चाहते है तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत ही उपयोगी है.

उदारहण के लिए आप किसी पीडीऍफ़ फाइल को वोर्डफ़िले में , वर्ड फाइल को पीडीऍफ़ फाइल में, पीडीऍफ़ को जपग में और पीडीऍफ़ को एक्सेल में बदल सकते है.इस तरह से आप बहुत सरे फॉर्मेट को बदलने का विकल्प इस वेबसाइट पर देखने को मिल जाता है.

वेबसाइट पर जाये 

PrivNote.com

क्या आप किसी को भी ऐसा कोई नोट्स या इनफार्मेशन भेजना चाहते है जिससे सामने वाला व्यक्ति जिससे आप भेज रहे वो पढ़ ले और उसके बाद डिलीट हो जाये. 

Privnote एक ऐसी वेबसाइट जो आपको एक वेब लिंक के माध्यम से एक गोपनीय नोट साझा काने की अनुमति देता है जो आपके इच्छित प्राप्तकर्ता द्वारा पढ़ने के बाद स्वयं को नष्ट कर देता है.

नोट्स पढ़ने के कितने देर बाद अपने आप नष्ट होगा इसका समय आप नोट्स बनाते समय सेट कर सकते है. इसमें आपको अलग अलग समय का विकल्प मिलता है जैसे की पढ़ने के बाद, अभी से १ घंटे बाद, अभी से २४ घंटे बाद ,अभी से ७ दिन बाद , अभी से २४ दिन बाद. इन विकल्प में से जो भी समय आप चुनेंगे उसके अनुसार मैसेज नष्ट हो जायेगा. 

इसके साथ ही इस वेबसाइट पर जो नोट्स आप बनाते है उससे सुरक्षित करने के लिए मैन्युअल पासवर्ड सेट करने का भी विकल्प मिलता है जिससे की आप नोट्स को एन्क्रिप्ट कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Printfriendly.com

क्या आप किसी वेबपेज को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में सेव करना चाहते है या किसी को पीडीऍफ़ फाइल के रूप में शेयर करना चाहते है. हां अगर ऐसा है तो Printfriendly.कॉम वेबसाइट आपके लिए बहुत जायदा उपयोगी है.

इस वेबसाइट की मदद से आप किसी भी वेबपेज का एक प्रिंटर फ्रेंडली और पीडीएफ संस्करण बना सकते है. 

इस वेबसाइट पर आपको वेबपेज को पीडीऍफ़ में बदलने का साथ ही प्रिंट करने का या फिर किसी के साथ उससे शेयर करने का भी विकल्प देखने को मिल जाता है.

ये वेबसाइट अपने यूजर के लिए अलग अलग ब्राउज़र के अनुसार एक्सटेंशन भी बना रखी जिससे आप इनस्टॉल कर आसानी से उसे कर सकते है.

प्रकाशकों के लिए इस वेबसाइट ने अलग अलग प्लेटफार्म के अनुसार प्लगइन भी बनाये है जिससे वेबसाइट या ब्लॉग में इंटेग्रटे किया जा सकता है.

वेबसाइट पर जाये 

Pdfunlock.com

अगर आप किसी भी पीडीऍफ़ से पासवर्ड को हटाना चाहते है तो आपके लिए Pdfunlock.com वेबसाइट बहुत ही मददगार साबित होगा. इस वेबसाइट की मदद से आप ऑनलाइन पीडीएफ अनलॉकर के साथ पीडीएफ से सुरक्षा निकाल सकते है. कोई स्थापना नहीं, कोई पंजीकरण नहीं करना होता है यह मुफ़्त और इससे आप आसानी से उपयोग कर सकते है।

यह बिलकुल फ्री वेब टूल्स है इसका उपयोग के लिए आपको पैसे नहीं लगते है. इस टूल से आप ऑनलाइन किसी भी पीडीऍफ़ डॉक्यूमेंट के पासवर्ड को हटा पाएंगे.

वेबसाइट पर जाये 

Newsmap.jp

यह एक वेबसाइट जिसपे आप एक ही बार में दुनिया के सभी महत्वपूर्ण न्यूज़ को फलश होते देख सकते है. न्यूज़मैप एक ऐसा एप्लिकेशन है जो Google समाचार समाचार एग्रीगेटर के लगातार बदलते परिदृश्य को नेत्रहीन रूप से दर्शाता है। 

इस वेबसाइट पर दुनिया भर खबरों का फ़्लैश चलता है जिससे आप लाइव देख सकते है.

तो एक ही वेबपेज पर सभी देशो के अहम् मुद्दों के बारे में न्यूज़ देखने के लिए आप इस वेबसाइट को ओपन कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

AccountKiller.com

 Account Killer एक वेबसाइट है जिसका का उपयोग करना बिलकुल फ्री है जो फेसबुक, स्काइप, आईट्यून्स, Google और कई अन्य वेबसाइटों पर आपके खाते को हटाने के निर्देशों को सूचीबद्ध करती है।

ये सभी सोशल मीडिया अकाउंट को बंद करने में मदद करता है यानि की आप इस एक वेबसाइट सभी सोशल अकाउंट बंद कर सकते है बंद करने के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

CleanPNG

अगर आप एक ब्लॉगर है या फिर यूटूबेर या सोशल मीडिया मार्केटर है तो ऐसे में आपको काम में PNG इमेज की जरुरत होती ही होगी. अगर आपको भी अपने इमेज, थंबनेल या सोशल मीडिया बैनर के लिए PNG इमेज की तलाश रहती है तो ये वेबसाइट आपके लिए बहुत जी ज्यादा हेलफुल है.

CleanPNG वेबसाइट पर आपको अलग अलग केटेगरी के PNG देखने और डाउनलोड करने के लिए मिल जाते है. यह से आप फ्री में PNG इमेज डाउनलोड कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Pixlr

Pixlr Editor आपके सभी संपादन आवश्यकताओं के लिए एक मजबूत ब्राउज़र फोटो एडिटर है। यानि की आपको फोटो एडिटिंग के लिए अलग से अपने कंप्यूटर लैपटॉप में सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करे की जरुरत नहीं है. 

यह एक ऑनलाइन फोटो एडिटर टूल है जिससे आप अपने ब्राउज़र में ओपन कर उपयोग कर सकते है. 

Pixlr Editor का उपयोग अपने कंप्यूटर के ब्राउज़र में करने के लिए आपके सिस्टम में फ़्लैश प्लेयर इनस्टॉल होना चाहिए. इस वेबसाइट की मदद से आप मन चाहा इमेज एडिटिंग कर सकते है इमेज में लेयर और इफ़ेक्ट का इस्तेमाल कर उससे और आकर्षक बना सकते है.

वेबसाइट पर जाये 

Computer Hope

कंप्यूटर होप एक मुफ्त ऑनलाइन कंप्यूटर से जुड़ी सहायता करने वाली वेबसाइट है।  इस वेबसाइट पर आपको सभी तरह के हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की पूरी जानकारी के साथ अपने कंप्यूटर से संबंधित सभी सवालों के जवाब मिलेगा. 

अगर आपको कंप्यूटर से जुड़े किसी शब्द की भी जानकारी चाहिए तो वो भी आपको इस वेबसाइट पर देखने को मिल जायेगा.

कंप्यूटर से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए ये साइट बहुत ही ज्यादा उपयोगी है.

वेबसाइट पर जाये 

Lucidchart

Lucidchart एक वेब-आधारित टूल है जिसका उपयोग उपयोगकर्ताओं को ड्राइंग पर सहयोग करने की अनुमति देने के लिए किया जाता है

पेशेवर फ़्लोचार्ट, प्रक्रिया मानचित्र, यूएमएल मॉडल, आर्गेनाइजेशन चार्ट बनाने के लिए आप वेबसाइट का उपयोग कर सकते है 

Lucidchart उपयोगकर्ताओं को स्केच बनाने और पेशेवर फ़्लोचार्ट आरेखों को साझा करने में मदद करता है, परियोजना प्रबंधन के लिए बुद्धिशीलता से किसी भी चीज़ के लिए डिज़ाइन प्रदान करता है।

वेबसाइट पर जाये 

Dillinger

डिलिंजर एक ऑनलाइन क्लाउड आधारित एचटीएमएल 5 एडिटर है एडिटर को उपयोग करे के लिए आपको वेबसाइट को ओपन करना होता है. 

इस साइट पर आप कोड लिख कर उससे किसी के साथ शेयर भी कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये

Fast

FAST.कॉम एक वेबसाइट है जो इंटरनेट का स्पीड टेस्ट करती है. आपके ISP गति का अनुमान लगाने के लिए  सरल इंटरनेट गति परीक्षण करती है और आप जान पाते है की आप जो इंटनेट अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में उपयोग कर रहे है उसकी गति क्या है.

अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंटरनेट का स्पीड चेक करने के लिए यह वेबसाइट बहुत ही उपयोगी है.

वेबसाइट पर जाये

Every Time Zone

विज़ुअल टाइम ज़ोन कन्वर्टर के साथ सटीक समय अंतर आसानी से पता किया जा सकता है. ये वेबसाइट बताता है की आपके लोकल टाइम से सभी तिमेज़ोने में कितना अंतर है और अभी इस समय kis timezone में क्या समय हो रहा है.

अलग अलग टाइम जोन का समय और उसके बिच का अंतराल देखने के लिए आप इस वेबसाइट की मदद ले सकते है. सभी टाइम जोन का समय आपको यहाँ पर देखने को मिलता है.

वेबसाइट पर जाये

Mathway.com

Mathway एक वेबसाइट है जो आपको गणित सिखने में मदद करता है. यह एक फ्री मैथ प्रॉब्लम सॉल्वर है जो आपके बीजगणित के होमवर्क के सवालों का स्टेप-बाय-स्टेप स्पष्टीकरण के साथ जवाब देता है।

इस वेबसाइट से आप अपने सभी मैथ के सवालों का जवाब प् सकते है साथी ही आप अगर गणित सीखना चाहते है तो सिख भी सकते है

गणित सीखने के लिए ये वेबसाइट उपयोगी है आपकी इसकी मदद ले सकते है और अपने सवालों का जवाब प् सकते है.

वेबसाइट पर जाये

PDF Escape

PDFescape एक शुल्क समर्थित वेब-आधारित पीडीएफ एडिटर प्रोग्राम है जो जावास्क्रिप्ट, एचटीएमएल, सीएसएस की मदद से बनाया गया है.

इसमें पीडीएफ एडिटिंग, फॉर्म फिलिंग, पेज अरेंजमेंट, प्रिंटिंग, सेविंग और फॉर्म पब्लिशिंग की सुविधा है। 

यह एक पूरी तरह से फ्री Online PDF एडिटर है जिसका इस्तेमाल आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप के ब्राउज़र में ओपन कर उपयोग कर सकते है. इसके साथ ही इसका उपयोग करने के लिए विंडोज सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध है.

आप पीडीऍफ़ एडिट करने के लिए इस वेबसाइट का उपयोग कर अपने पीडीऍफ़ में बदलाव कर सकते है.

वेबसाइट पर जाये

दोस्तों यहाँ पर मैंने आपको २० से भी ज्यादा most useful websites की जानकारी शेयर की है जिससे आप आपने बहुत सारे काम आसानी से कर पाएंगे और अपना कीमती समय बचा पाएंगे.

उम्मीद है आपको जानकारी अच्छी लगी होगी इससे आप अपने दोस्तों के साथ शेयर करे उन्हें भी जानने में मदद करे.

पिछला लेखFastag Kya Hai और ये कैसे काम करता है
अगला लेखRepublic Day Quotes in Hindi | गणतंत्र दिवस पर अनमोल विचार
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here