Groww Par Demat Account Kaise Open Kare

0

आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हमको आपको बताएँगे की कैसे आप ग्रोव के साथ अपना दमत अकाउंट ओपन कर सकते है. 

अगर आप शेयर खरीदने की सोच रहे है पर आपको समझ नहीं आ रहा की शुरुआत कैसे करे तो आप बिलकुल सही जगह पर है.

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको स्टेप बी स्टेप बताने जा रहे की ग्रोव पे आप Groww par Demat account kaise open kare.

पर उससे पहले आपको समझाना जरुरी है की Demat अकाउंट होता क्या है?

Demat Account Kya Hai?

एक दमत अकाउंट निवेशक को अपना शेयर डिजिटल फॉर्म में रखने में मदद करता है. यह बैंक खाते की तरह काम करता है जैसे बैंक खाते में हम पैसा रखते है वैसे ही Demat अकाउंट में हम शेयर रखते है.

जैसे हम बैंक खाते में पैसा जमा कर रखते है और जरुरत पर निकल सकते है वैसे ही Demat अकाउंट में हम शेयर खरीद कर जमा रखते है और जब हमे फायदा होता है उससे हम बेच सकते है.

 जब हम शेयर बेचते है तो जितना शेयर हम बेचते है उतना शेयर Demat अकाउंट से कम हो जाता है. अगर हम फिर से शेयर खरीदते है तो उतना शेयर हमारे Demat अकाउंट में जोर दिया जाता है.

डीमैट खाता खोलने के लिए, निवेशकों को अपने पसंदीदा ब्रोकर के साथ पंजीकरण करना आवश्यक है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से किया जा सकता है।

निवेशकों को एक आवेदन पत्र भरना होगा, और उसे कुछ आवश्यक दस्तावेजों के साथ जमा करना होता है। इसके बाद, एक व्यक्तिगत सत्यापन प्रक्रिया शुरू की जाती है।

एक बार यह सफलतापूर्वक सत्यापन पूरा हो जाने के बाद, निवेशकों को उनकी विशिष्ट ग्राहक आईडी (Customer ID) और खाता संख्या(Account No)  प्राप्त होती है।

अब आप समझ गए होंगे की दमत अकाउंट क्या होता है. आये जानते है Groww app के बारे में.

Groww Kya Hai?

ग्रो एक simple डीमैट और स्टॉक ट्रेडिंग ऐप है जो आपको एक free डीमैट खाता खोलने और कम ब्रोकरेज पर शेयर बाजार में शेयरों का खरीदने और बेचने की अनुमति देता है।

ग्रो ऐप 90+ लाख ग्राहकों के साथ भारत में सबसे तेजी से बढ़ते निवेश प्लेटफार्मों में से एक है। 

ग्रो की शुरुआत 2016 में डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लेटफॉर्म के रूप में हुई थी। वर्तमान में, ग्रो ऐप निवेशकों को स्टॉक और म्यूचुअल फंड में व्यापार और निवेश करने की अनुमति देता है।

इस पर Demat अकाउंट खोलना बिलकुल फ्री है यानि आपको अपना Demat अकाउंट ओपन करने के लिए कोई पैसा नहीं लगेगा.

Groww App Download Kare

Groww किन Platforms पर available है?

वर्तमान में Groww एंड्राइड, एप्पल और साथ ही वेब प्लेटफार्म के लिए उपलब्ध है. इनमे से किसी भी प्लेटफार्म पर आप अपने ग्रोव Demat अकाउंट का उपयोग कर सकते है और शेयर को Buy और Sale कर सकते है.

इसके साथ ही ग्रोव की टीम समय समय पर अप्प को अपडेट करते रहती और अपने कस्टमर बेहतर फीचर्स और सेवा देते रहती है.

Groww Par Demat Account Kaise Open Kare?

Step 1:

सबसे पहले playstore se Groww app डाउनलोड कर लॉगिन करे और उसके बाद Stocks tab पर क्लिक कर फिर Complete Setup बटन पर क्लिक करे.

Step 2:

आगे बढ़ने के लिए ‘Open Stocks Account’ option पर क्लिक करें। ग्रो पर डीमैट खाता खोलने पर कोई शुल्क नहीं लगता जैसा की मैं पहले बताया है आपको तो आप सिम्पली क्लिक कर प्रोसेस कर सकते है.

Step 3:

अब KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए व्यवसाय, आय, माता और पिता के नाम के बारे में विवरण दर्ज करें। विवरण की शुद्धता की पुष्टि करें और जारी रखने के लिए Next button पर क्लिक करें।

Step 4:

ड्रॉप-डाउन सूची से ट्रेडिंग अनुभव दर्ज करें और एक बार हो जाने के बाद Next button पर क्लिक करें।

Step 5:

यह स्टेप ई-साइन पर आधारित आधार है। आधार नंबर को ई-साइन सेवा में जमा करें और आपको आधार से जुड़े पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। 

ई-साइन करने के लिए E-SIGN AOF button पर क्लिक करें।

Step 6:

यदि मोबाइल नंबर आधार से जुड़ा है, तो अपने मोबाइल पर भेजे गए ओटीपी कोड को दर्ज करें और Submit button पर क्लिक करें।

Step 7:

अब डीमैट खाता खोलने के फॉर्म को ध्यान से पढ़ें और आगे बढ़ने के लिए Sign Now button पर क्लिक करें।

Step 8:

अब आपको NSDL इलेक्ट्रॉनिक हस्ताक्षर सेवा के लिए निर्देशित किया जाएगा। दिए गए स्थान में अपना आधार संख्या या आधार वर्चुअल आईडी दर्ज करें और फिर ‘Sent OTP’ बटन पर क्लिक करें। ई-साइन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए ओटीपी दर्ज करें।

Step 9:

आपको एक सफल स्क्रीन दिखाई देगी जिस पर लिखा होगा कि Signed successfully, उसके बाद एक स्क्रीन दिखाई देगी जो कहती है कि ‘आप अभी निवेश करना शुरू कर सकते हैं’। 

Congratulations, आपने Groww पर अपना फ्री में Demat अकाउंट ओपन कर लिया है.

आपके डिटेल्स की Verification पूरा होने में 24 घंटों का  समय लगता है और वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद बाद आप ग्रो पर शेयरों में निवेश करना शुरू कर सकते हैं।

Groww पर अभी अपना Demat अकाउंट बनाये

Groww FAQs

क्या Groww पे Demat अकाउंट ओपन करना का पैसा लगता है.?

Groww पर डीमैट खाता खोलना पूरी तरह से मुफ्त है।

Groww अकाउंट का एनुअल मेंटेनेंस चार्ज कितना है.?

अधिकांश प्लेटफॉर्म डीमैट खाते के लिए वार्षिक रखरखाव शुल्क (एएमसी) लेते हैं। पर Groww पर कोई एएमसी नहीं है।

ग्रोव पर इक्विटी ब्रोकरेज कितना लगता है?

Rs 20 ya 0.05% / per executed order ke anusar – jo bhi kam ho vo 

क्या ग्रोव app पर आईपीओ अप्लाई कर सकते है?

जी हाँ, Groww पर आईपीओ अप्लाई का फीचर मौजूद है.

क्या मैं अपनी डीमैट होल्डिंग्स को अपने Groww अकाउंट में ट्रांसफर कर सकता हूं?

हां, आप अपने शेयरों को Groww में स्थानांतरित कर सकते हैं।

क्या मैं Groww में डीमैट खाता खोल सकता हूं?

जी हाँ, बिलकुल खोल सकते है बस उसके लिए आपको जरुरी डिटेल्स Groww के साथ शेयर करनी होगी.

क्या Groww को डीमैट अकाउंट की जरूरत है?

अगर आप शेयर खरीदना चाहते है तो बिलकुल जरुरत है और अगर आप सिर्फ म्यूच्यूअल फण्ड में निवेश करना चाहते है तो इसकी जरुरत नहीं है.

क्या Groww डीमैट खाते के लिए शुल्क लेता है?

नहीं, बिलकुल फ्री है.

क्या Groww डीमैट और ट्रेडिंग खाता प्रदान करता है?

जी हाँ, Groww डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट का फीचर प्रदान करता है.

Conclusion

इस पोस्ट से आपने सीखा की ग्रोव के साथ दमत अकाउंट कैसे ओपन करते है साथ ही आप ये जान पाए की शेयर खरीदने और बेचने के लिए दमत अकाउंट कैसे ओपन किया जाता है.

उम्मीद करता हूँ की अब शेयर मार्किट का लाभ उठा पाएंगे और अपने पैसे और पैसा बना पाएंगे.अगर इस पोस्ट से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाब हो तो कमेंट में लिख हम जरूर बताये मुझे आपकी सहायता करने में ख़ुशी होगी.

पिछला लेखBest Hostinger Review in Hindi [2023]
अगला लेखPhD Kya Hai? PhD Ka Full Form Kya Hai?
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |