YouTube Monetization Policy के नए नियम 2018

0

YouTube Monetization Policy के नए नियम 2018

Saal 2018 में यूट्यूब ने अपने पालिसी में बदलाव किया है | बहुत से ब्लोग्गेर्स और other प्रोफेशनल अपनी वीडियो बना कर अब तक यूट्यूब पर अपलोड कर अपने चैनल को एडसेंस अकाउंट से लिंक कर के अच्छा पैसा कमाते थे |

हाल ही में यूट्यूब ने अपने monetization पालिसी में बदलाव कर दिया है | Jसकी वजह से सभी यूट्यूब पार्टनर को monetization पालिसी में बदलाव से जुड़ा नोटिफिकेशन मेल भेजा गया हुआ है | अब हर यूटुबेरस एअर्निंग नहीं कर पाएंगे | एअर्निंग के लिए यूट्यूब के द्वारा कुछ लिमिटेशंस सेट किया गया है.

Yani ki ab saal 2018 me  सुरक्षा उपायों के बारे में सोच कर  YPP(Youtube Partner Program) की नई पालिसी बनायी गयी है . सभी यूट्यूब चैनल जो पालिसी को फुलफिल नहीं कर पा रहे है उन्हें ३० डेज का नोटिस पीरियड दिया गया है. 30 दिन पूरे होने के बाद से वे चैनल वीडियो से monetization नहीं कर पाएंगे.

 

YouTube Monetization Policy 2018 Kya Hai Hindi Me ?

ये नियम एक साल के बेहल्फ़ पर सेट किया गया है और इससे हर यूट्यूब चैनल को पूरा करना है. यानि की 12 महीने में आपके चैनल का निचे दिए गए स्टेटस होना चाहिए तभी आप मोनतीज़ेशन कर सकते है |

 

Overall watch time :  4000 hours

Subscribers                : 1,000

Time                             : 12 month

 

अब जब तक आप का चैनल ऊपर दी गयी कंडिशंस फुलफिल नहीं कर लेती आप का चैनल मोइटिजातिओं के लिए एलिजिबल नहीं होगा |

 

YouTube Channel Se Kab Monetization Kar Sakte Hai?

जैसे ही आपका channel new threshhold(yani upar diye gaye conditions) को पूरा कर लेता है उसके बाद यूट्यूब टीम आपके चैनल की समीचा करेगी और आप चैनल से फिर से मोनेटाइज कर सकेंगे |

 

Solution:

Agar aap YouTube se earn karna chahte hai to ache quality ka वीडियो बनाये जिससे लोग पसंद करे और ज्यादा से ज्यादा देखे और शेयर करे| Ab YouTube par useful aur हाई क्वालिटी वीडियो ही अपलोड होंगे इसलिए ही यूट्यूब के द्वारा ऐसा स्टेप लिया गया है|अगर आप यूटुबेरस है तो आप क्वालिटी पर फोकस कर वीडियो बनाए| जल्द ही आप फिर से मोनेटाइज कर पाएंगे |

पिछला लेखWordPress Me Apna First Blog Post Kaise Likhe
अगला लेखIFSC Code क्या है और कैसे पता करे
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here