WordPad क्या है? WordPad कैसे यूज़ करे?

0

हर कंप्यूटर या लैपटॉप में एक डिफ़ॉल्ट प्रोग्राम आता है जिसका नाम है वर्डपैड. पर क्या आप जानते है की ये वर्डपैड क्या है वर्डपैड का उपयोग क्यों और कैसे किया जाता है. अगर आप वर्डपैड के बारे में नहीं जानते है तो आप बिलकुल सही जगह पे है आज इस पोस्ट में मैं आपको वर्डपैड के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ.

तो चलिए सबसे पहले जानते है की

WordPad क्या है ?

WordPad एक फ्री टेक्स्ट एडिटर सॉफ्टवेयर है. WordPad Microsoft Windows के सभी version में अवेलेबल रहता है. WordPad आपके कंप्यूटर में पहले से ही इनस्टॉल होता है इस लिए WordPad को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं होती है.

WordPad भी नोटपैड की तरह टेक्स्ट एडिटर होता है.  इसमें नोटपैड से थोड़ा एडवांस फीचर होता है. जिसके कारण आप अपने फाइल में कईतरह के फोर्मत्तिंग कर सकते है. WordPad का use डॉक्युमेंट बनाने में किया जाता है.

WordPad में आप अपने लिखे हुए टेक्स्ट को अलग अलग कलर में कर सकते है साथ ही अपने जरुरत के अनुसार टेक्स्ट साइज का फॉण्ट को छोटा बड़ा कर सकते है.  जिसके कारण देखने में टेक्स्ट अट्रैक्टिव लगता है.

WordPad छोटा और सरल सॉफ्टवेयर है. वर्डपैड को हम अपने सिस्टम में कई तरह से ओपन कर सकते है.

WordPad क्या है? WordPad कैसे यूज़ करे?

WordPad के फीचर्स क्या है?

Wordpad  में आप क्या क्या काम कर सकते है उससे इस सॉफ्टवेयर का फ़ीचर्स कहते है जानते है वर्डपैड के अन्दर क्या क्या फ़ीचर्स है

  • आप टेक्स्ट लिख कर formatting कर सकते है.
  • आप टेक्स्ट का फॉन्ट साइज,कलर, एलाइनमेंट चेंज कर सकते है.
  • अपने डॉक्यूमेंट में आप पिक्चर, डेट और टाइम साथ ही अन्य कोई object भी ऐड कर सकते है.

WordPad कैसे यूज़ करे ?

तो आइये हम वर्डपैड को अपने सिस्टम में ओपन करने का सबसे आसान तरीका जानते है.

1. Sabse pahle “Windows Start Button” par click karte hai ya keyboard se

window key dabate hai.

2. Uske baad “All Program” par click karte hai.

3. Fir “Accessories” par click karte hai.

4. Fie uske baad “Wordpad”click krte hai.

इस तरह से कर के हम देखते ह की WordPad  हमारे सिस्टम में ओपन हो गया है. इसमें आप अपना कोई भी इनफार्मेशन के लिए डाक्यूमेंट्स त्यार कर सकते है. डाक्यूमेंट्स create करने के बाद CTRL+S शॉर्टकट कीय से आप इससे अपना कंप्यूटर या लैपटॉप में सेव कर सकते है.

पिछला लेखCorel Draw Ke Keyboard Shortcut Keys
अगला लेखWordPress Blog मे Google Badge Widget कैसे लगाये
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here