10000 रुपये से कम कीमत में Best Budget Smartphones in India 2022

0

अगर आप सस्ता और अच्छा 4G फ़ोन खरीदने की सोच रहे है तो हमारी यह खबर आपके काम की है. आज मै आपको कम दाम के 4G फ़ोन के बारे में बताने वाला हूँ. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे Best Budget Smartphones in India के बारे में बताने जा रहे जिनकी कीमत Rs10000 से कम है.

यूँ तो बहुत सारे कंपनी ने 4G फ़ोन बना रखा है पर मै उन फ़ोन के बारे में बताने जा रहा हु जो आपके पॉकेट बजट के अनुसार है.

कम दाम का मोबाइल फ़ोन यानि सस्ता फ़ोन लेने का प्लान बना रहे है तो यहाँ पे मै Rs10000 से काम के 4G फ़ोन की लिस्ट शेयर कर रहा हु जिसके बारे पढ़ने के बाद आप अपने लिए आसानी से best budget mobile phone decide कर पाएंगे.

मै अपने सुझाव की बात करूँ तो मैं कहूँगा की आप Moto के फ़ोन को MI से ज्यादा परेफरेंस दे क्यूंकि ये एक बहुत अच्छी ब्रांड है और इसमें कभी कोई समस्या आने के संभावना नहीं के बराबर है और कैमरा की picture क्वालिटी भी बहुत ज्यादा अच्छी रहती है.

आइये जानते इन स्मार्टफोन्स के नाम, ब्रांड, फीचर्स और प्राइस के बारे में विस्तार में.

10000 रुपये से कम कीमत में पाये ये स्मार्टफोन Best Budget Smartphones in India

Best Budget Smartphones Under 10000 in India

Moto E4 Plus

मोटो ई 4 प्लस का डिस्प्ले 5.5 इंच का है इस्का रेजोल्यूशन 1280 x 720 एचडी है। फ़ोन में एंड्राइड 7.1.1 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है । फोन 2 जीबी रैम / 16 जीबी आंतरिक मेमोरी और 3 जीबी रैम / 32 जीबी आंतरिक मेमोरी में उपलब्ध है। फ़ोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा है.दोहरी सिम (4 जी + 4 जी) समर्थन कर्ता है। फ़ोन में 5000 एमएएच की बैटरी लगी जिससे यूजर को काफी अच्छा बैकअप मिल सकता है.

Redmi Mi 5A

रेडमी 5A फ़ोन में 5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है. फ़ोन में क्वालकॉम स्नैपड्रगन 425 प्रोसेसर का यूज़ किया गया है. फोन 2 जीबी रैम / 16 जीबी आंतरिक मेमोरी और 3 जीबी रैम / 32 जीबी आंतरिक मेमोरी में उपलब्ध है। फ़ोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा है. फ़ोन में 3000 एमएएच ली-पॉलीमर बैटरी लगी है.

Moto G5

मोटो जी5 में 5 इंच का फुल हड डिस्प्ले दिया गया है जिसमे 1920 x 1080 रेसोलुशन है जिससे आपको इमेज और वीडियो क्वालिटी अच्छी मिलेगी. फोन 2 जीबी रैम / 16 जीबी आंतरिक मेमोरी और 3 जीबी रैम / 32 जीबी आंतरिक मेमोरी में उपलब्ध है। फ़ोन में एंड्रॉइड v7.0 नौगेट ऑपरेटिंग सिस्टम हुआ है का उपयोग हुआ है।फ़ोन में 13MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा है.फ़ोन में 2800 एमएएच बैटरी लगी है.

Redmi 5

रेडमी 5 में 5.7 इंच का फुल हड डिस्प्ले दिया गया है जिसमे 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो है. फोन 2 जीबी रैम / 16 जीबी इंटरनल मेमोरी और 3 जीबी रैम / 32 जीबी इंटरनल मेमोरी और 4 जीबी रैम / 64 जीबी इंटरनल मेमोरी में उपलब्ध है। दोहरी सिम (4 जी + 4 जी) समर्थन कर्ता है। फ़ोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 5MP का सेकेंडरी कैमरा है. फ़ोन में 3300एमएएच की बैटरी लगी है.

Conclusion: Best Budget Smartphones 2022

दोस्तों उम्मीद है की आपको 10000 के बजट में बढ़िया स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी मिल गयी है अगर इस लेख से ज़ुरा कोई सवाल या सुझाव हो तो कमेंट में लिख कर जरूर बताये।

हमारे दवारा दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो इससे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

पिछला लेखBacklink Kya Hai Aur Backlink Kaise Banaye
अगला लेखBest Budget Camera for YouTube 2022
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here