IMEI Number क्या है इसे चेक कैसे करे

0

आज के समय में आप अक्सर IMEI शब्द को सुनते है या फिर ये कहे की सुनने को मिल जाता है. क्या आप जानते है की IMEI number क्या है कभी अपने सोचा की की  IMEI number क्या होता है.

आज इस लेख में आप जानेंगे की  IMEI number क्या है. दुनिया में कोई भी मोबाइल ऐसा नहीं बना होगा जिस्का कोई IMEI number न हो.

किसी भी कंपनी का फ़ोन ले लीजिये स्मार्टफोन या सिंपल फ़ोन या फिर किसी भी कंपनी का हो सबके बैटरी के पीछे IMEI नंबर देखने को मिलेगा कोई भी फ़ोन बिना IMEI number के नहीं आता है.

IMEI Number क्या है इसे चेक कैसे करे

IMEI Number क्या होता है ?

IMEI ka full form International Mobile Equipment Identity होता है जिसका हिंदी में मतलब अंतर्राष्ट्रीय मोबाइल उपकरण पहचान होता है. यह एक यूनिक नंबर होता है जो परतेक मोबाइल को दिया जाता है जो बैटरी के पीछे दिया गया होता है. IMEI नंबर 15 अंक का होता है. इस नंबर को देने के पीछे यह उद्देस्य होता है की एक मोबाइल से दुसरे मोबाइल अलग है इसकी पहचान की जा सके. किसी भी मोबाइल की पहचान इस नंबर से की जाती है.

IMEI नंबर के फायदे

  • IMEI नंबर की मदद से चोरी हुए फ़ोन का पता लगा सकते है.
  • IMEI नंबर से फ़ोन की लोकेशन पता करना आसान बनाती है.
  • GSM network ko IMEI बर से पता चलता है कि यह एक सही मोबाइल है अथवा वो network access करने से रोका भी जा सकता है.

Mobile में IMEI Number कैसे चेक करे?

वैसे तो बात की जाये तो मोबाइल का IMEI पता करने के लिए बहुत से तरीके है लेकिन जो सबसे अच्छा है जो किसी भी कंपनी के मोबाइल में आप आसानी से पता कर सकते है वो ये है. आप मोबाइल के डायल पैड ओपेन कर *#06# टाइप कर है और अब आपके मोबाइल स्क्रीन पर 115 डिजिट का एक नंबर दीखता है वो आपके फ़ोन का IMEI नंबर होता है.

पिछला लेखWordPress Me Plugin Kaise Install Kare
अगला लेखHappy New Year Shayari in Hindi
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here