Domain Authority Check Karne Ke Liye 4 Free Tools [2022]

0

डोमेन अथॉरिटी क्या है और ब्लॉग वेबसाइट के लिए कितना महत्व रखता है इसके बारे में पहले के आर्टिकल में हमने बात किया हुआ है.

डोमेन अथॉरिटी एक स्कोर होता है जिसका रेंज (0-100) होता है और इस रैंक से ये पता चलता है की वेबसाइट सर्च इंजन में क्या रैंकिंग होगी.

Domain Authority Check Karne Ke Liye 4 Free Tools [2019]

डोमेन अथॉरिटी के बारे में अधिक जानने के लिए ये आर्टिकल पढ़े

Domain Authority Aur Page Authority Kya Hai?

हर ब्लॉगर अपने वेबसाइट ब्लॉग का डोमेन अथॉरिटी जानना चाहता है ताकि वो और अच्छा कर सके.

आज इस लेख में हम जानने  डोमेन अथॉरिटी चेक करने के लिए 4 फ्री टूल्स के बारे में जिस से किसी भी ब्लॉग का डोमेन अथॉरिटी आसानी से पता कर सकते है.

Domain Authority Checker Free Tools.

  • Domain authority check – Small SEO Tools
  • Website authority checker – SEO Review Tool
  • Bulk DA  PA checker – SEO Weather
  • Bulk DA Checker

अब एक एक कर सभी डोमेन अथॉरिटी चेक टूल्स के बारे में विस्तार में जानते है.

Domain Authority Check – Small SEO Tools

डोमेन अथॉरिटी चेक – स्माल SEO टूल्स एक फ्री SEO टूल है जिसे किसी वेबसाइट का डा आसानी से पता कर सकते है.

यह सिर्फ डोमेन अथॉरिटी के बारे में ही बताता है.

Try

Website authority checker – SEO Review Tool

वेबसाइट अथॉरिटी चेकर सो रिव्यु टूल्स एक फ्री टूल है जो बहुत अच्छा है. इससे आप साइट का डोमेन अथॉरिटी और पेज अथॉरिटी पता कर सकते है.

इस टूल की मदद से आप किसी लिंक का सोशल शेयरिंग की भी जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Try

Bulk DA  PA Checker – SEO Weather

इस टूल का इस्तेमाल कर आप बहुत सारे यूआरएल का डोमेन अथॉरिटी (DA) , पेज अथॉरिटी(PA), पेज रैंक (PR) और IP की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

यह टूल भी बिलकुल फ्री है और इसमें आप एक साथ 25 यूआरएल के बारे में जानकारी ले सकते है.

Try

Bulk DA Checker

इस टूल की मदद से आप एक बार में कई सारे लिंक या डोमेन का डोमेन अथॉरिटी चेक कर सकते है.

इस टूल में एक साथ 10 यूआरएल या डोमेन की जानकारी प्राप्त कर सकते है.

Try

उम्मीद है की आपको डोमेन अथॉरिटी पता करने वाले वेबसाइट के बारे में जानकारी मिल गयी है. अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो इस और लोगो के साथ शेयर जरूर करे.

अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो कमेंट कर जरुर बताये.

पिछला लेखअपने कीवर्ड का Ranking Position कैसे चेक करे
अगला लेखHttp Kya Hai
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here