Mobile Phone Update कैसे करे

0

दोस्तों आज के डेट में मोबाइल हर किसी के पास है. जब हम नई एंड्राइड स्मार्ट फ़ोन लेते है तो उस में पहले से लेटेस्ट version अपडेटेड होता है पर वही मोबाइल पुराना हो जाने पर सारे सॉफ्टवेयर अपडेट करना पड़ता है क्युकी मोबाइल फ़ोन के सॉफ्टवेयर का न्यू version आते जाता है जिसमे कुछ नई फीचर भी रहता है.

यदि पुराने मोबाइल को अपडेट नहीं करते ह तो मोबाइल स्लो काम करता है और ठीक से काम नहीं करता है. इस लिए मोबाइल अपडेट करना चाहिए ताकि मोबाइल का स्लो काम न करे और नई फीचर का भी आप उसे कर सके.

तो आइये जानते है की Mobile Phone Update Kaise Karte hai.

Mobile Phone Update Kaise Kare

Mobile Ko Update Kaise Kare

Step 1.  सबसे पहले अपने मोबाइल को ओपन करेंगे और इंटरनेट डेटा वी-फि से कनेक्ट कर लेंगे.

उसके बाद मोबाइल के Setting me jaye.

उसमे मोबाइल के निचले भाग में अबाउट फ़ोन ऑप्शन पर क्लिक करे

Step 2. अबाउट फ़ोन पर क्लिक करने के बाद सिस्टम अपडेट का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक करे.

Step 3.इसके बाद आप के मोबाइल में अपडेट का ऑप्शन आएगा उसको क्लिक करे

अब हम देखते कि मोबाइल अपडेट हो रहा है. yah 100% tak download hoga fir mobile off ho ke on ho jayega. इस तरह से अब आपका Mobile Phone Update ho jata hai.

पिछला लेखWordPress Blog मे Google Badge Widget कैसे लगाये
अगला लेखReliance Jio Customer के लिए Bad News
Verman Babu
वर्मन बाबू एक professional blogger है | ये Blogging, SEO, Affiliate Marketing, Make money online, Internet, BlogSpot, WordPress, Computer-related tips, How to guides, Email marketing, Social media, Tips, and tricks इत्यादि से रिलेटेड article लिखते है | नयी चीज़ के बारे में जानना सोचना और Blogging के द्वारा अपनी जानकारी सबके साथ शेयर करना इन्हें अच्छा लगता है |

उत्तर छोड़ दें

Please enter your comment!
Please enter your name here